केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि, 'हमारे देश... ... 2025 के बजट में मिडिल क्लास मालामाल! मोदी बोले- इस बार का बजट आम आदमी की जेब भरने वाला- Updates
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि, 'हमारे देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आगे लाने की कोशिश की है और एक बार फिर हमने इस बजट में देखा है कि महिलाओं को आगे लाने के लिए पूरे प्रावधान किए गए हैं. आज ग्रामीण इलाकों में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, सक्षम बनें. 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प पीएम मोदी और देश की जनता ने लिया है, आज इस बजट के माध्यम से हम भविष्य में उसे पूरा होते देखेंगे.'
Update: 2025-02-01 08:11 GMT