केजरीवाल को किस बात का दुख दिल्ली के मुख्यमंत्री... ... 2025 के बजट में मिडिल क्लास मालामाल! मोदी बोले- इस बार का बजट आम आदमी की जेब भरने वाला- Updates

केजरीवाल को किस बात का दुख

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि 'देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है. मैंने माँग की थी कि बजट में ये एलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएंगे. इस से बचने वाले पैसे से आगे लिखा कि, 1. मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के कर्ज़े माफ़ किए जाएं . 2. इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जाएं. मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया.'

Update: 2025-02-01 08:15 GMT

Linked news