कैसे तैयार होता है बजट और कितने लोग होते हैं शामिल? जानें सबकुछ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. इस बजट में सरकार के एक साल का लेखा-जोखा होगा, जिसमें अनुमानित आय और व्यय शामिल रहेंगे. क्या आप जानते हैं कि बजट कैसे तैयार होता है. इसे तैयार करने में कितने लोग शामिल होते हैं और हलवा सेरेमनी का आयोजन क्यों किया जाता है? आइए, इन सबके बारे में विस्तार से जानते हैं...;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 Jan 2025 4:59 PM IST

Budget 2025-26: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. इसकी तैयारी काफी समय पहले शुरू हो जाती है. हालांकि, संविधान में बजट शब्द का कहीं जिक्र नहीं है. संविधान के अनुच्छेद 112 में वार्षिक वित्तीय विवरण की चर्चा की गई है.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिर्फ राष्ट्रपति के पास बजट पेश करने का अधिकार है. राष्ट्रपति किसी भी मंत्री को बजट पेश करने का आदेश दे सकते हैं. 2019 में वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत ठीक न होने पर पीयूष गोयल ने बजट पेश किया था.

बजट शब्द कहां से आया?

बजट शब्द की उत्पत्ति फ्रांस के बुजे (Bougette) से हुई. इसका मतलब चमडे का बैग होता है. कहा जाता है कि सरकार और उद्योगपति अपनी कमाई और खर्च के दस्तावेज चमड़े के बैग में रखते हैं. इसलिए वित्त मंत्री भी चमड़े का बैग लेकर बजट पेश करने के लिए संसद पहुंचते हैं.

बजट क्या है?

बजट सरकार का एक साल का लेखा-जोखा होता है. इसमें अनुमानित आय और व्यय का ब्यौरा होता है. सरकार बजट में अनुमान लगाती है कि उसकी कितनी कमाई होगी और कितना खर्च होगा. बजट वित्तीय अनुशासन बनाने में मदद करता है. यह वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है और वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करता है.

बजट वित्तीय योजना बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही, बजट व्यय और आय का अनुमान लगाने, वित्तीय संसाधनों का आवंटन करने और वित्तीय नीतियों का निर्धारण करने में मदद करता है.

कौन तैयार करता है बजट?

बजट को वित्त मंत्री, वित्त मंत्रालय, विभागीय अधिकारी और वित्तीय सलाहकार मिलकर तैयार करते हैं. वित्त मंत्री बजट तैयार करने की प्रक्रिया का नेतृत्व करता है. वित्त मंत्रालय बजट तैयार करने के लिए जिम्मेदार होता है. वहीं, विभागीय अधिकारी अपने विभाग के लिए अनुमानित व्यय और आय का अनुमान तैयार करते हैं, जबकि वित्तीय सलाहकार बजट तैयार करने में विशेषज्ञता प्रदान करते हैं.

बजट तैयार करने के चरण

वित्त मंत्रालय बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करता है. वह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से डेटा और जानकारी इक्ट्ठा करता है. इसके बाद प्रत्येक मंत्रालय और विभाग अपने विभाग के लिए अनुमानित व्यय और आय का अनुमान तैयार करता है. वित्त मंत्रालय एक वित्तीय सलाहकार समिति का गठन करता है, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ और अधिकारी शामिल होते हैं. मंत्रालय बजट प्रस्ताव तैयार करता है, जिसमें विभिन्न विभागों के लिए अनुमानित व्यय और आय का अनुमान शामिल होता है.

बजट प्रस्ताव को चर्चा और मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाता है.इसके बाद इसे संसद में प्रस्तुत किया जाता है, जहां इसे चर्चा और मंजूरी के लिए रखा जाता है बजट प्रस्ताव को वित्त विधेयक के रूप में पारित किया जाता है, जो कि एक कानूनी दस्तावेज होता है. बजट को लागू करने के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिए जाते हैं.

हलवा सेरेमनी क्या होता है?

वित्त मंत्री बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन करते हैं. यह इस बात का संकेत है कि बजट को तैयार किया जा चुका है. इसकी छपाई का काम जारी है. हलवा सेरेमनी में बजट तैयार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया जाता है. ये अधिकारी बजट तैयार होने से लेकर संसद में पेश होने तक, अपने घर नहीं जा सकते थे. इसीलिए सरकार उनका धन्यवाद करने के लिए हलवा सेरेमनी का आयोजन करती है.

Similar News