बंगाल की सियासत में खून खराबा! भाजपा विधायक और सांसद को भीड़ ने किया लहूलुहान तो BJP बोली- ये TMC का 'जंगलराज'

पश्चिम बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे भाजपा विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर स्थानीय लोगों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों नेताओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. भाजपा नेताओं ने इस घटना को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का ‘जंगलराज’ करार देते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार और TMC ने राहत कार्य में बाधा डालने के लिए जानबूझकर हमला करवाया.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 Oct 2025 2:09 PM IST

पश्चिम बंगाल के नागरकाटा में सोमवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे बीजेपी सांसद खगन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. दोनों नेताओं को चोटें आईं और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार, जैसे ही घटना की जानकारी मिली, बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को काबू में लिया गया. लेकिन यह हमला एक बड़े राजनीतिक तूफान में बदल गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जानबूझकर हिंसा भड़काई ताकि राहत कार्यों को रोका जा सके.

बीजेपी का आरोप- 'टीएमसी ने राहत कार्य रोकने के लिए हमला करवाया'

घटना के बाद बंगाल में सियासी सरगर्मी बढ़ गई. बीजेपी नेताओं ने टीएमसी सरकार पर तीखे हमले किए. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे 'घबराहट के मोड' में हैं और जनता के गुस्से से बचने के लिए हिंसा का सहारा ले रही हैं.

अधिकारी ने कहा कि 'ममता बनर्जी को अब एहसास हुआ है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने उनके अमानवीय रवैये को नकार दिया है. जब उत्तर बंगाल बाढ़ और भूस्खलन की मार झेल रहा था, तब वह कोलकाता में सेलिब्रिटीज़ के साथ कार्निवल में नाच रही थीं. इसके विपरीत, बीजेपी सांसद और विधायक राहत कार्यों में जुटे थे. अब उन्होंने 'स्पेशल कम्युनिटी' के गुंडों को उकसाकर बीजेपी नेताओं पर हमला करवाया ताकि राहत कार्य रोके जा सकें.'

उन्होंने दावा किया कि खगन मुर्मू पर “निर्दयतापूर्वक हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया गया”, जबकि शंकर घोष की गाड़ी पर पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया. अमित मालवीय का पलटवार: 'टीएमसी के जंगलराज में इंसानियत का दम घुट रहा है' बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो साझा करते हुए ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 'यह है टीएमसी का जंगलराज! उत्तर मालदा से दो बार के सांसद और आदिवासी नेता खगन मुर्मू पर तब हमला किया गया जब वे जलपाईगुड़ी के डुआर्स क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों में मदद करने जा रहे थे. ममता बनर्जी जब कोलकाता कार्निवल में नाच रही थीं, तब प्रशासन और टीएमसी दोनों गायब थे. जो लोग जनता की मदद कर रहे हैं, उन्हीं पर हमले हो रहे हैं. यही है टीएमसी का बंगाल, जहां निर्दयता हावी है और संवेदनशीलता को सजा मिलती है.”

ममता सरकार पर राहत कार्यों में लापरवाही का आरोप

बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी की सरकार उत्तर बंगाल में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत देने में नाकाम रही है. पार्टी नेताओं के अनुसार, जब प्रशासन को सक्रिय होना चाहिए था, तब मुख्यमंत्री “शोबाज़ी” में व्यस्त थीं. वहीं, टीएमसी की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. नागरकाटा और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है. स्थानीय पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. फिलहाल दोनों बीजेपी नेताओं की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Similar News