30 हजार करोड़ कहां से आएं? 15 हजार करोड़ दान देना चाहता हूं, जब अनिरुद्धाचार्य को पैसा दान देने लगा युवक; Video में सुनिए अनोखा जवाब
बिटकॉइन में निवेश कर 30 हजार करोड़ कमाया है. अब युवक ने इसमें से 15 हजार करोड़ रुपये अनिरुद्धाचार्य महाराज को दान करने का दावा किया है. यह दावा युवक ने अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात के दौरान किया. वायरल वीडियो के सच पर उठे सवाल.;
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हर किसी को चौंका दिया है. वीडियो में एक युवक दावा करता दिख रहा है कि उसने बिटकॉइन में निवेश कर 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है और वह इसका आधा यानी 15 हजार करोड़ रुपये सनातन धर्म के लिए दान करना चाहता है. यह दावा उसने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के सामने किया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुआ Video?
वीडियो में युवक पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता है कि उसने 2022 में बिटकॉइन में थोड़ी रकम लगाई थी, जो अब हजारों करोड़ में बदल चुकी है. उसके इस दावे ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
बिटकॉइन से 30 हजार करोड़ कमाने का दावा
अनिरुद्धाचार्य से मिले युवक के अनुसार क्रिप्टो करेंसी में किया गया उसका निवेश असाधारण रूप से बढ़ा और अब उसकी कुल संपत्ति करीब 30 हजार करोड़ रुपये है. इसी में से वह 50 प्रतिशत राशि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में दान करना चाहता है.
दावे की सच्चाई पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने युवक के दावे की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इतनी कम अवधि में बिटकॉइन से इतनी बड़ी रकम कमाना संभव है.
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने क्या सलाह दी?
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बेहद शांत भाव से युवक की बात सुनी और उसे सलाह दी कि वह पैसा सीधे किसी व्यक्ति को दान न करे. उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में इतनी संपत्ति है, तो उसका उपयोग स्कूल, शिक्षा और बच्चों के भविष्य के लिए किया जाना चाहिए, क्योंकि सनातन की सच्ची सेवा समाज के कल्याण से जुड़ी है.
इससे जुड़ा पुराना मामला भी चर्चा में
इसी बीच, अनिरुद्धाचार्य महाराज से जुड़े एक पुराने वायरल मामले की भी याद दिलाई जा रही है, जिसमें जबलपुर के एक व्यक्ति ने पत्नी न होने की गुहार लगाई थी. बाद में ‘खुशी तिवारी’ बनकर आई महिला ने कथित तौर पर उसे शादी के जाल में फंसाकर यूपी में उसकी हत्या कर दी थी.
बिटकॉइन से हजारों करोड़ कमाने और दान के दावे ने सोशल मीडिया पर सनसनी जरूर मचा दी है, लेकिन इसकी सच्चाई पर अब भी सवाल बने हुए हैं. अनिरुद्धाचार्य महाराज की संयमित प्रतिक्रिया इस पूरे मामले में सबसे अहम संदेश देती है. धन से बड़ी सेवा शिक्षा और समाज कल्याण है.