कब सुधरेंगे भारत-पाक के रिश्ते? SCO शिखर सम्मेलन के दौरान एसजयशंकर नहीं करेंगे कोई बात

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह साफ किया कि वह SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होने के दौरान भारत-पाक के रिश्ते सुधारने पर कोई बात नहीं करने वाले हैं.;

( Image Source:  ANI )

पाकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन होने वाला है. ऐसे में इस सम्मेलन से पहले विदेशमंत्री ने पाकिस्तान और भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता की संभावना से इंकार कर डाला है. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने वाले हैं.

शुक्रवार को इस संबंध में घोषणा करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान वह पाकिस्तान जाने वाले प्रतिमंडल करेंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने पाकिस्तान के साथ होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से इंकार कर दिया है.

9 साल बाद पाकिस्तान दौरा

विदेशमंत्री का यह दौरा इसलिए भी महत्व है क्योंकी 9 सालों के बाद भारत के एक्सटर्नल अफेयर्स के मिनिस्टर पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले साल 2015 में आखिरी यात्रा सुषमा स्वराज ने की थी. वहीं पाकिस्तान के साथ चर्चा को लेकर और साथ ही जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा को लेकर फोरेन ऑफिस प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलोच ने कहा कि उनकी यात्रा एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए थी, न कि पाकिस्तान-भारत संबंधों पर चर्चा के लिए. ये टिप्पणियां स्व-व्याख्यात्मक हैं.

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर नहीं होगी चर्चा

वहीं जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान यह स्पष्ट करते हुए कहा कि इस महीने वह पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं, और यह SCO बैठक सरकार के प्रमुख होने वाली है. उन्होंने कहा कि वह वहां भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारने पर चर्चा नहीं करने वाले हैं.

तनावपूर्ण रहे हैं संबंध

साल 2019 में जम्मू-कश्मीर में 370 के मामले को खत्म करने के बाद इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर हैं. वहीं फरवरी 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद भारत की वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैं पर हमला किया था. तब से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते तनावपूर्ण ही रहे हैं. आपको बता दें कि इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. 

Similar News