I will be not coming to work today... बेंगलुरु की मेड ने दिया कॉर्पोरेट वालों को मात, प्रोफेशनल अंदाज़ में ‘सिक लीव’ लेने का मैसेज हुआ वायरल

बेंगलुरु की एक महिला का लिंक्डइन पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बताया कि उसकी हाउसहेल्प यानी मेड (नौकरानी) बीमार होने पर अंग्रेज़ी में प्रोफेशनल मैसेज भेजकर छुट्टी लेती है. महिला ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा कि उनकी मेड के मैसेज कई कॉर्पोरेट कर्मचारियों से ज्यादा प्रोफेशनल होते हैं. दरअसल, यह मैसेज उसकी 10 साल की बेटी टाइप करती है. इस पोस्ट पर 2000 से ज्यादा लाइक्स आए और लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएँ दीं.;

( Image Source:  Sora )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 Aug 2025 11:16 PM IST

Bengaluru woman househelp viral post: सोशल मीडिया पर बेंगलुरु की एक महिला का लिंक्डइन पोस्ट वायरल हो गया है. वजह है उनकी हाउसहेल्प के 'प्रोफेशनल' तरीके से भेजे गए सिक लीव मैसेज. महिला ने बताया कि उनकी घरेलू सहायिका जब भी छुट्टी लेती है, तो वह अंग्रेज़ी में बेहद सधे हुए और विनम्र संदेश भेजती है, जो कई कॉर्पोरेट कर्मचारियों से ज्यादा पेशेवर लगते हैं.

महिला ने लिखा, “मेरी हाउसहेल्प छुट्टी लेने में आधे कॉर्पोरेट लोगों से ज्यादा प्रोफेशनल है. वह मुझे डिटेल में अंग्रेजी में लीव नोट व्हाट्सऐप करती है.” उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, “I am not well, I have a cold and throat infection, so I will be not coming to work today.” बाद में महिला ने बताया कि यह संदेश उसकी 10 वर्षीय बेटी टाइप करती है।

Full View

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

22 अगस्त को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 2,000 से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूज़र ने लिखा, “North India में तो मेड बिना बताए छुट्टी ले लेती हैं, यहां तो बाकायदा नोटिस मिल रहा है.” दूसरे ने मज़ाक किया, “मैं तो खुद ऑफिस में PTO लेते समय वजह तक नहीं लिखता, यह तो मुझसे भी ज्यादा प्रोफेशनल है.”

किसी ने कहा, “मेरी मेड तो मुझे बीमार होने पर दवाइयां भी लाकर देती है और हालचाल पूछती रहती है. यह है पीक बेंगलुरु.” वहीं, दिल्ली के एक यूज़र ने लिखा, “मेरी हाउसहेल्प सिर्फ वॉयस नोट भेजती है-‘Aaj main nahi aaungi’, बस.”

कुछ लोग हुए नाराज

हालांकि, कुछ लोग नाराज़ भी हुए और महिला पर प्राइवेट चैट को पब्लिक करने का आरोप लगाया. एक कमेंट में लिखा गया, “अगर मेरा बॉस मेरे निजी मैसेज पब्लिक कर दे तो मुझे अच्छा बिल्कुल नहीं लगेगा.”

जब फेक सिक लीव ने बना दिया तमाशा

इसी बीच एक और मज़ेदार किस्सा रेडिट पर वायरल हुआ. एक कर्मचारी ने बताया कि उसने वीकेंड पर कूर्ग ट्रिप के लिए बॉस को पेट दर्द (स्टमक फ्लू) का बहाना बनाया, लेकिन दुर्भाग्यवश, उसी रिज़ॉर्ट का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया, जिसमें वह बैकग्राउंड में दिख गया.

कर्मचारी ने बताया, “सोमवार को मेरे सीनियर मैनेजर ने वही इंस्टाग्राम रील लिंक भेजकर कहा,‘Hope your stomach is better’.” हालांकि नौकरी नहीं गई, लेकिन इसके बाद उसके वर्क फ्रॉम होम रिक्वेस्ट हमेशा रिजेक्ट होने लगे.

Similar News