बेंगलुरु का कपल हर महीने खर्च कर रहा लगभग 6 लाख रुपये, Video शेयर कर बताई डिटेल; यूजर्स बोले- भाई ये हमारी सालभर की...

Bengaluru News: बेंगलुरु के एक कपल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि अगस्त में उनता खर्च 5 लाख 90 हजार रुपये आया. उन्होंने कहा, सिर्फ साथ रहना ही काफी नहीं है, जिंदगी बनानी पड़ती है. जिसके लिए मुश्किल को पहले उठाना जरूरी है, जिससे वे बाद में समस्या न बनें.;

( Image Source:  escapetolandscapes )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Sept 2025 7:42 AM IST

Bengaluru Couple News: देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि 20 हजार कमाने वाला और 1 लाख कमाने वाला दोनों ही परेशान है. जिसकी जितनी सैलरी है उतने ही उनके खर्चे भी हैं. सैलरी आने और खत्म होने का पता ही नहीं चलता. सोशल मीडिया पर ऐसे ही विषयों पर लोग अपने परेशानी के बारे में शेयर करते हैं. अब एक बेंगलुरु के कपल ने एक वीडियो शेयर किया और मंथली लाखों के खर्चे के बारे में बताया.

इंस्टाग्राम पर कपल ने अपने अगस्त में हुए सभी खर्चों की जानकारी दी, जिसमें घर के किचन से लेकर घूमने-फिरने तक का हिसाब था. उन्होंने बताया कि पिछले महीने हमारे 5 लाख 90 हजार खर्चे हुए. इस वीडियो को देख यूजर्स के होश उड़ गए और उन्होंने मिलेजुले रिएक्शन्स दिए.

कपल का वायरल वीडियो

आशीष अरोड़ा और उनकी पत्नी इंस्टाग्राम पर ट्रैवल कपल के नाम से फेमस हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर 5,90,000 के बजट का ब्योरा दिया. इसके बाद उन्होंने जोड़ों के बीच पैसे और निवेश जैसे संवेदनशील विषयों पर बात और इसे जरूरी बताया. उन्होंने कहा, सिर्फ साथ रहना ही काफी नहीं है, जिंदगी बनानी पड़ती है. जिसके लिए मुश्किल को पहले उठाना जरूरी है, जिससे वे बाद में समस्या न बनें.

वह कहते हैं, इसलिए अब हम हर महीने की शुरुआत में एक मीटिंग करते हैं, जिसमें हमने सारे खर्चों का हिसाब देखते हैं. सैलरी जरूरी है, जिसे सेविंग्स और इनवेस्ट में बांट देना चाहिए. आगे कहा, पैसे'मिस्ट्री फंड' के लिए बचत करते हैं. हालांकि यह आसान नहीं है, लेकिन जरूरी है.

लाखों का खर्चा

उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में टोटल 5,90,000 खर्च हुए, जिसमें 42 हजार रूम रेंट, 40 हजार फिटनेस, 20 हजार राशन, 10 हजार यूटिलिटीज में, 13 हजार ऑर्डर व बाहर का खाना, 1 लाख निवेश और 15 हजार बाकी के छोटे-मोटे चीजों पर खर्च हुए. इसके अलावा 3,50,000 दो घरेलू और दो फॉरेन टूर (होटल और बुकिंग पर) खर्च शामिल है. अब कपल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक ने लिखा, वही तो मेरी साल की सैलरी है. दूसरे ने कहा, उनका 1 महीने का खर्च = हमारा 1 साल की सैलरी. तीसरे ने लिखा, तो फिर बाहर खाना-खाना 13k, जबकि आप लोग फिटनेस जर्नी पर हो और पर्सनल ट्रेनर व पिलेट्स भी लेते हो? इस पर कपल ने जवाब दिया कि यह पूरी तरह से बाहर खाने पर नहीं गया. चौथे ने कहा, कैलकुलेट करने में मुझे डर लगता है.

Similar News