शराब के नशे में दोस्त को दिया मौत का चैलेंज, वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले- यह है गरीब होने की कीमत
आज-कल तो दोस्त ही दुश्मन बन जा रहे हैं. बेंगलुरु से एक खबर आ रही है जहां पर कुछ दोस्तों ने अपने दोस्त को एक चैलेंज दिया, जिसकी वजह से व्यक्ति की मौत हो गई. उनका एक चैलेंज किसी की जिंदगी ले गया. मामले को देखते हुए पुलिस ने छह दोस्तों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है.;
बेंगलुरु के कोनानाकुंटे इलाके से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है. पुलिस ने बताया कि 32 साल के सबरीश नामक व्यक्ति की मौत उस वक्त हो गई, जब उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर मजाक में पटाखों के डिब्बे पर बैठने की चुनौती स्वीकार कर लिया. जब आपके दोस्त ही ऐसे हो तो किसी को दुश्मन की क्या जरूरत पड़ेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सबरीश अपने छह दोस्तों के साथ दिवाली का जश्न मना रहा था. दोस्तों के ग्रुप ने नशे में मस्ती करते हुए एक चैलेंज दिया कि अगर सबरीश जलते हुए पटाखों के बॉक्स पर बैठ रहा, तो वे मिलकर उसे एक ऑटोरिक्शा खरीदकर देंगे. चुनौती को स्वीकारते हुए सबरीश ने जलते हुए पटाखों के डिब्बे पर बैठने का फैसला कर लिया.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस हादसे का पूरा दृश्य एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें सबरीश को पटाखों के बॉक्स पर बैठे हुए और उसके दोस्तों को उसके चारों ओर खड़े देखा जा सकता है. जैसे ही एक दोस्त ने पटाखों में आग लगाई, सभी लोग खुद को बचाने के लिए वहां से भाग गए. सबरीश अकेले बॉक्स पर बैठे हुए पटाखों के फूटने का इंतजार कर रहा था.
पटाखों के फूटने के कुछ ही पलों बाद, जब बॉक्स में धमाका हुआ, तो वहां धुएं का घना बादल बन गया. दोस्त उसे देखने के लिए दौड़े, लेकिन सबरीश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया था. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई.
हत्या का मामला दर्ज, दोस्त हिरासत में
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण बेंगलुरु) लोकेश जगलासर ने बताया कि इस घटना के बाद सबरीश के छह दोस्तों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है.
लोगों ने किए कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों के अंदर गुस्सा भर गया और लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा- 'मेरा मतलब है कि लोग इतने मूर्ख कैसे हो सकते हैं... उन्हें इसके लिए जेल जाना चाहिए... यह एक हत्या का प्रयास है... मेरा मतलब है कि यह क्या है...', वहीं दूसरे ने कहा- 'इन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया जाना चाहिए. इससे पता चलता है कि हम कितने मूर्ख लोगों से घिरे हुए हैं.', तीसरे ने कहा- 'किसी चुनौती के लिए जान जोखिम में डालना उचित नहीं है. शरारतें और चुनौतियाँ सुरक्षित होनी चाहिए, जानलेवा नहीं. ',चौथे ने कहा- 'यह है गरीब होने की कीमत.'इसी तरह अन्य लोग भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.