कितनी गोल है आपकी रोटी? आपको बताएगा ये AI, बेंगलुरू के IITian ने बनाया कमाल का टूल

बेंगलुरू के रहने वाले एक आईआईटी ग्रैजुएट ने एक एआई टूल तैयार किया है. जिसकी इस समय काफी चर्चा हो रही है. दरअसल ये एआई टूल आपको ये चेक करके बताएगा कि आखिर आपकी रोटी कितनी गोल है. इसके लिए वो आपकी रोटी को 100 में से स्कोर भी करेगा. जितनी गोल रोटी होगी उतने ही स्कोर आपको मिलेगा.;

( Image Source:  x-@animeshsingh38 )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 27 Nov 2025 12:21 PM IST

कई बार आपने अपनी दोस्तों को ये कहते सुना होगा कि मुझसे गोल रोटी नहीं बनती. इसपर कई बार बहस भी होती देखी है. लेकिन क्या कभी आपने गोल रोटी बनाई हो और उसे मार्क्स मिले? नहीं तो अब ऐसा हो सकता है. दरअसल बेंगलुरू के एक आईआईटीयन ने एक एआई टूल बनाया है. जानकारी के अनुसार ये एआई टूल से पता लगाएगा कि आपकी रोटी कितनी गोल है और फिर उसे 100 में से रेटिंग भी देगा.

आ गया रोटी को चेक करने वाला AI

इस AI टूल को रोटीचेकर एआई टूल के नाम से जाना जाएगा. IIT खड़गपुर से ग्रैजुएट और बेंगलुरू में रहने वाले इस शख्स ने इस AI को तैयार किया है. जैसे ही लोगों को टूल के बारे में पता चला सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लीगी. दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फोटो पोस्ट की और उसपर कैप्शन दिया कि गोल रोटी बनाना भी एक आर्ट है.

अब इस पोस्ट पर इस एआई टूल को बनाने वाले व्यक्ति अनिमेश चौहान ने रिप्लाई किया और टूल के बारे में बताते हुए कहा कि उनके एआई टूल ने उनके द्वारा बनाई गई रोटी को 100 में से 91 स्कोर दिया है. इतना ही नहीं अनिमेश ने एक चैलेंज दिया कि अगर इस पोस्ट पर 420 लाइक्स आ गए तो वो इस लिंक को पब्लिक कर देगा. देखते ही देखते पोस्ट पर कई लाइक्स आने लगे और तेजी से वायरल हो गया.

लोगों ने सर्च किया टूल

क्योंकी सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हुई, लोगों को इस रोटी मेकर टूल के बारे में पता चला जिसके बाद कई लोगों ने इसे गूगल पर ढूंढना शुरू किया. हालांकि टूल को बनाने वाले डेवलपर ने कहा कि उन्होंने इसे सिर्फ एक मजाक के तौर पर बनाया था. लेकिन जब लोगों के सामने इसका लिंक पब्लिक किया गया तो लोगों ने इसे खूब सर्च किया. इसके कुछ समय के बाद डेवलपर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस टूल के डोमेन को खरीदने के लिए उन्हें इंवेस्टर की जरूरत है. उसके बदले वह 10 प्रतिशत की इक्विटी भी देने को तैयार है. रोटीचेकर एआई की एक वेबसाइट भी क्रिएट कर ली गई है. इस वेबसाइट पर जाने के बाद वेबसाइट पर देखा गया कि इसे जल्द लॉन्च किया जाने वाला है.

Similar News