पत्नी के साथ संबंध नहीं बना पाया पति तो शादी के तीन महीने बाद महिला ने बताया नामर्द, मांगे दो करोड़ रुपये, जबरन करवाई जांच

बेंगलुरु के गोविंदराजनगर में शादी के तीन महीने बाद पत्नी ने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाकर 2 करोड़ रुपये की मांग कर डाली. पति का कहना है कि मेडिकल जांच में वह पूरी तरह सक्षम साबित हुआ. इसके बावजूद पत्नी ने रिश्तेदारों संग घर में घुसकर मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

बेंगलुरु में वैवाहिक विवाद ने पुलिस थाने तक मामला पहुंचा दिया है. एक 35 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न, हमले और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है. मामला गोविंदराजनगर इलाके का है, जहां पति-पत्नी की शादी 5 मई को हुई थी.

शादी के कुछ ही महीनों बाद रिश्ते में दरार इतनी गहरी हो गई कि पत्नी ने पति पर नपुंसक होने का शक जताया और उसे जबरन मेडिकल जांच कराने तक को मजबूर कर दिया. क्योंकि शादी के बाद वह संबंध नहीं बना पाया था. डॉक्टरों ने जांच में पति को पूरी तरह सक्षम बताया, लेकिन इसके बावजूद पत्नी ने 2 करोड़ रुपये की भारी-भरकम मांग रख दी. मामला और बिगड़ते-बिगड़ते मारपीट तक जा पहुंचा.

पत्नी ने लगाया नपुंसकता का आरोप, पति ने कराई मेडिकल जांच

पति ने अपनी शिकायत में कहा कि शादी के तीन महीने बाद पत्नी ने आरोप लगाया कि वह नपुंसक है. इसके चलते उसने पति पर दबाव बनाया कि वह मेडिकल जांच कराए. जांच में डॉक्टरों ने साफ कहा कि वह शारीरिक रूप से पूरी तरह सक्षम है. डॉक्टरों ने दंपति को धैर्य रखने और मानसिक तनाव को कारण बताया.

2 करोड़ रुपये मुआवजे की डिमांड

पति का आरोप है कि मेडिकल जांच के बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ. पत्नी ने उससे 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग कर दी। पत्नी ने यह रकम इस आधार पर मांगी कि पति ने वैवाहिक दायित्व निभाने में असफलता दिखाई. FIR में पति ने यह भी आरोप लगाया है कि 17 अगस्त को पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ उसके गोविंदराजनगर स्थित घर में जबरन घुस गई. इस दौरान पति और उसके परिवार पर हमला किया गया. घटना के बाद पीड़ित पति ने पुलिस से मदद मांगी.

पुलिस ने दर्ज किया केस

शिकायत मिलने के बाद गोविंदराजनगर पुलिस स्टेशन ने पत्नी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न के आरोपों में केस दर्ज कर लिया है. पति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने कहा कि उसकी पत्नी बीजेपी की मीडिया विंग से जुड़ी हुई है. उसने पार्टी से अपील की है कि इस मामले में उसे न्याय दिलाया जाए.

Similar News