'बस चालक को अचानक आया हार्ट अटैक', कंडक्टर ने लगाया दिमाग, बची कई यात्रियों की जान; Video वायरल
बेंगलुरू में एक बस चालक की अचानक मौके पर आए हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. वहीं जिस दौरान ये हादास हुआ उस समय बस में कई सवारियां सवार थीं. लेकिन समय रहते कंडक्टर की सूझ-बूझ के कारण कई यात्रियों की जान बच गई. इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.;
बेंगलुरू मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) के एक ड्राइवर की सोमवार को मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उसे बस चलाते समय हार्ट अटैक आया. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया गया कि किरण नेलमंगला से यशवंतपुर के लिए बस चला रहे थे. उस दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द उठा और वह मौके पर ही बेहोश हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार जिस दौरान ये हादसा हुआ उस समय बस में कई सवारियां भी बैठी हुईं थी. लेकिन कंडक्टर की सूझ-बझ के कारण यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वहीं अब सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरी घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हुई. वीडियो में देखा गया कि चालक अचानक बेहोश हो जाता है, और इस दौरान जब बस आगे की ओर बढ़ते हुए दूसरी दिशा की ओर जाना शुरू हो जाती है. लेकिन इसी दौरान कंडक्टर अपनी सूझ-बूझ दिखाता है.
कंडक्टर के कारण बची कई की जान
जिस दौरान बस चालक बेहोश होता है उस समय कंडक्टर अपनी सूझ-बूझ के कारण बस को रोकने में कामियाब होता है और सुरक्षा के साथ बस को बस स्टॉप तक पहुंचाता है. इसी तरह बड़ी घटना होने से टल गई. वहीं इसके बाद तुरंत ही बस चालक किरण को नजीदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जाता है. जहां इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया होता है. वहीं बीएमटीसी अधिकारियों ने कंडक्टर के कार्यों की सराहना की.
लोगों ने की तारीफ
बीएमटीसी अधिकारियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने बस कंडक्टर की तारीफ की है. कई यूजर्स ने कंडक्टर की सूझ-बूझ की तारीफ की. एक यूजर ने कहा कि 'यह बहुत ही दुखद है'. दूसरे यूजर ने लिखा कि 'यह है असली हीरो है जिसने कईयों की जान बचाई'. एक अन्य यूजन ने कहा कि 'यह खबर बस चालक के परिजनों के लिए बहुत ही दुखद है'. लेकिन कंडक्टर की सूझ-बूझ काबिले तारीफ है. वहीं इस दौरान यूजर ने एक सलाह देते हुए कहा कि BMTC को नियमित स्वास्थ्य शिविर और स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन करवाना चाहिए.