'झारखंड की वजह से बंगाल में आई बाढ़', CM ममता का बड़ा आरोप, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में आई बाढ़ के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड से डीवीसी उनकी सरकार को सूचित किए बिना ही बांध का पानी छोड़ रही है.;

Credit- ANI
by :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 18 Sept 2024 12:40 PM IST

Flood In West Bengal: पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में आई बाढ़ के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड पर आरोप लगाया है. बंगाल में दामोदर घाटी निगम (DVC) के बांधों से छोड़े जाने वाले पानी के कारण हालात गंभीर होते जा रहे हैं. यहां बारिश का दौर भी जारी है.

राज्य के अधिकारी ने कहा कि वे बंगाल में आई बाढ़ के लिए स्थिति की जांच कर रहे हैं. सीएम ममता ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड से डीवीसी उनकी सरकार को सूचित किए बिना ही बांध का पानी छोड़ रही है.

ममता ने की झारखंड सीएम से बात

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस संबंध में मैं झारखंड सीएम को 3 बार फोन करके बोल चूकी हूं. उन्होंने कहा, पानी का स्तर तेजी से बढ़ने के कारण हुगली में कुछ लोग फंस गए जिनके लिए बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सीएम ममता ने बंगाल में बाढ़ पर रोकथाम के लिए 10 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को काम सौंपा गया है.

सात जिलों में बाढ़ का अलर्ट

जानकारी के अनुसार बंगाल के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दो दिन की बारिश की वजह से बीरभूम, बांकुड़ा, हावड़ा, हुगली, पूर्वी बर्धमान और उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में पहले से बाढ़ आ गई है और नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है.

90 हजार क्यूसेक छोड़ा गया पानी

डीवीसी ने बताया कि सोमवार रात 11.30 बजे तक पंचेत एवं मैथन बांधों से 90 हजार क्यूसके पानी छोड़ा गया है. मंगलवार को पानी की मात्रा बढ़कर 2.1 लाख क्यूसेक हो गई. 7 घंटों के दौरान काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया. सुबह 8.31 पानी 40 हजार क्यूसेक बढ़कर ढ़ाई लाख हो गया.

Similar News