बांग्लादेश में मंदिर से चोरी हुआ काली मां का मुकुट, PM मोदी ने किया था भेंट
बांग्लादेश जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली के मुकुट चोरी होने की जानकारी सामने आई. यह मंदिर प्रसिद्ध 51 शक्तिपीठों में से एक है. जिस मुकुट की चोरी हुई उसे प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 में अपने दौरे के दौरान भेंट में दिया था. हालांकि चोरी की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस CCTV फुटेज की सहायता से जांच पड़ताल में जुट चुकी है.;
बांग्लादेश के सतखीरा में स्थित श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर से काली मां के मुकुट चोरी होनी की जानकारी सामने आई है. इस मुकुट को प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान भेंट में दिया था. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर 2 बजे से लेकर 2:30 बजे के बीच उस समय हुई जब मंदिर के पुजारी अपने घर चले गए.
मंदिर से पूजा करने के बाद पुजारी अपने घर गए. जिसके बाद सफाई कर्मचारी ने देखा कि काली माता के सिर पर मुकुट नहीं है. इस पर स्थानिय पुलिस अधिकारी तयजुल इसलाम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से वह चोर का पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
भारत ने दी प्रतिक्रिया
51 शक्तिपीठों से एक है यह मंदिर
हिंदु पौराणिक कथाओं के अनुसार यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है. काली मां को समर्पित यह मंदिर सतखिरा उपजिला के श्याम नगर में स्थित ईश्वरीपुरा में स्थित है. माना जाता है कि मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में अनारी नामक एक ब्राह्मण ने किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साल 2021 में 27 मार्च को अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान दर्शन किए थे. उस दौरान का एक वीडियो भी प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था. उनकी यह यात्रा COVID-19 महामारी के बाद किसी भी देश की उनकी पहली यात्रा थी.
अनारी ब्राह्मण ने किया था मंदिर का निर्माण
इस मंदिर का निर्माण 12 वीं शताब्दी में अनारी नाम के ब्राह्मण ने किया था. उस समय उन्होंने मंदिर के लिए 100 दरवाजों को किया था. हालांकि बाद में इसे दोबारा लक्षमण सेन ने रेनोवेट किया था. मान्यता के अनुसार इस जगह पर जब भगवान भोलेनाथ सती मां को लेकर जा रहे थे उस दौरान उनके पांव के तलवे और हथेलियां गिरी थी. तब से लेकर उस जगह पर देवी मां जेशोरेश्वरी इस मंदिर में निवास करने लगी और भगवान शिव को चंदा के रूप से जाना जाता है.