फर्जी टैक्सी, नो OTP और होने वाली थी किडनैपिंग, फिर लड़की ने लगाया दिमाग!
बेंगलुरु की एक महिला ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया. महिला ने कहा कि वह कैब बुक करके घर जा रही थी, लेकिन कैब ड्राइवर नकली निकला. फिर जो हुआ वो बहुत ही अजीब था. इस घटना ने हवाई अड्डे और टैक्सी सेवाओं की सेफटी पर सवाल किए. बहुत से लोगों ने महिला की हिम्मत की तारीफ की और अपनी एडवाइस शेयर की.;
बेंगलुरु में एक महिला ने हाल ही में एक डरावना एक्सपीरिएंस शेयर किया. महिला के साथ केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे कुछ ऐसा हुआ जिससे वह डर गई. वह एक टैक्सी में गई..टैक्सी ड्राइवर नकली निकला वह बस पैसे ऐंठना चाहता था. वो तो मौके पर महिला ने लोगों से मदद मांगी और वह बच गई. सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स पर महिला ने शेयर कर बताया कि शुक्रवार की रात 10:30 बजे उन्होंने हवाई अड्डे के पिकअप स्टेशन से ओला कैब बुक की थी. ड्राइवर जिसने राइड एक्सेप्ट की थी,महिला के पास आया और उसे उसके डेस्टिनेशन पर ले जाने के लिए कहा.
जैसे ही ड्राइवर ने महिला को गाड़ी में बैठने को कहा, लेकिन कोई भी ओटीपी नहीं मांगा और न ही ओला ऐप का यूज किया. ड्राइवर ने महिला से कहा कि उसका एप काम नहीं कर रहा है, उसने मैप में डेस्टिनेशन लगा लिया है, वह उसे पहुंचा देगा.
कैब ड्राइवर ने ज्यादा किराया मांगा
गाड़ी चलाते समय ड्राइवर ने महिला से ज्यादा किराया मांगा. जब महिला ने मना कर दिया तो ड्राइवर ने उसे दूसरी कार में ट्रांसफर करने की बात कही. जिसके बाद महिला को हालत खराब दिखने लगे और उसने कहा कि मुझे एयरपोर्ट वापस जाना है, जिसे ड्राइवर ने अनसुना कर दिया. ड्राइवर ने गाड़ी को पेट्रोल पंप पर रोका और फ्यूल के लिए 500 रुपये मांगे. महिला ने धैर्य रखा और फिर तुरंत भारत की इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया. साथ ही उसने अपने परीवार वालों को भी हालत के बारे में बताया. पुलिस ने जांच की और 20 मिनट में हवाई अड्डे पर पहुंचकर ड्राइवर को पकड़ लिया.
महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं अनजान ड्राइवर की धोखाधड़ी और उत्पीड़न की शिकार होते-होते बची. यदि मैंने 112 पर कॉल नहीं किया होता, तो शायद आज यह सब लिखने की स्थिति में नहीं होती.'
लोगों ने कही पोस्ट पर कही ये बातें
इस घटना ने हवाई अड्डे और टैक्सी सेवाओं की सेफटी पर सवाल किए. बहुत से लोगों ने महिला की हिम्मत की तारीफ की और अपनी एडवाइस शेयर की. लोगों ने महिला की पोस्ट पर कमेंट किया- एक यूजर ने लिखा, 'आपके अनुभव ने मुझे डरा दिया.' वहीं, एक अन्य ने कहा, 'हवाई अड्डे को यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.'