यूट्यूब से सीखा गोली चलाना, स्नैपचैट पर करता था बातें, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे
Baba Siddiqui murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इस हत्या को लेकर पुलिस ने पूछताछ के बाद कई खुलासों का दावा किया है. इस पूरी हत्याकांड की प्लानिंग पुणे में की गई थी.;
Baba Siddiqui murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर क्राइम ब्रांच जांच में लगी है. इस दौरान कई खुलासे सामने आ रहे हैं. मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश 3 महीने पहले ही शुरू हो गई थी, आरोपी कई बार बिना हथियार के बाबा सिद्दीकी के घर गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने ये भी बताया कि उसने गोली चलाना कहां से सिखा था?
पुलिस ने बताया कि आरोपी शूटर गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर शूटिंग सीखी थी और यही आरोपी मुंबई में शूटिंग की प्रैक्टिस करते थे. मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. मुंबई पुलिस ने बताया कि इस मामले में आज मिले काले रंग के बैग में उन्हें 7.62 MM की बंदूक मिली है.
पुणे में बनाई गई थी हत्या की पूरी प्लानिंग
पुलिस ने मामले को लेकर आगे जानकारी दी कि बाबा सिद्दीकी की पहचान के लिए आरोपी को बाबा सिद्दीकी की फोटो और बैनर दी गई थी और बताया गया कि यही टारगेट है. घटना से 25 दिन पहले घर और ऑफिस की रेकी भी की गई थी. मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी योजना पुणे में बनाई गई थी.
चैटिंग के लिए करता था स्नैपचैट का यूज
मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि पैसे के साथ शूटरों को दो मोबाइल फोन भी दिए गए थे. हरीश पिछले 9 सालों से पुणे में रह रहा है. जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी चैटिंग के लिए स्नैपचैट ऐप और कॉल करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते थे.
बेटा जीशान भी था निशाने पर
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की निर्मल नगर स्थित उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें कई गोलियां लगने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार रात को उनकी मौत हो गई. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों ही निशाने पर थे और उन्हें आदेश दिया गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चला दें. घटना के कुछ दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकियां मिली थीं.