Ayushman Card: बुजुर्गों के लिए कब से शुरू होने जा रही आयुष्मान भारत योजना? डिटेल आई सामने, इस तरह करें आवेदन

Ayushman Card: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए जल्द ही एलान कर सकते है. 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए एक अलग कार्ड बनेगा. पहले से इस योजना में शामिल होने वाले बुजुर्गों को हर साल 5 लाख रुपये का टॉप) अप मिलेगा. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इस योजना का लाभ बस बुजुर्ग ही उठा सकेंगे.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 25 Oct 2024 11:55 AM IST

Ayushman Card: 70 साल के बुजुर्गों और उससे ज्यादा आयु वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए जल्द ही एलान कर सकते है. यह प्रकिया अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है. इस योजना के लिए कैबिनेट ने हाल ही में मंजूरी दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री पीएम मोदी इस मंगलवार को योजना की शुरुआत कर सकते हैं और साथ ही स्वास्थ्य से लेकर और भी प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए एक खबर आ रही है कि बहुत से राज्यों में पायलेट प्रोजेक्ट की भी शुरुआत हो गई है. इस योजना में किसी भी इनकम ग्रुप के 70 साल और उससे ज्यादा के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलेगा. इस योजना का लाभ UWIN ऐप से ले सकते हैं.

जानें आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के बारे में

70 साल और उससे ज्यादा आयु वाले लोगों के लिए एक कार्ड बनेगा. पहले से इस योजना में शामिल होने वाले बुजुर्गों को हर साल 5 लाख रुपये का टॉप अप मिलेगा. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इस योजना का लाभ बस बुजुर्ग ही उठा सकेंगे.

इन लोगों का बन सकता है कार्ड

आयुष्मान भारत कार्ड बनावाने के लिए कौन पात्र है. इसके बारे में जानें- यह कार्ड वो लोग बनवा सकते है जिसके परिवार में कोई दिव्यांग है, दिहाड़ी पर मजदूरी करते है, जो लोग आदिवासी है और जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं.

ये लोग नहीं है कार्ड बनवाने के पात्र

इस योजना का लाभ वो लोग नहीं उठा सकते है जो जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जिन्हें इआईसी का फायदा होता है, जिनका पीएफ कटता है, जो सरकारी कर्मचारी है और जो टैक्स भरते हैं.

कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई

इस शानदार योजना का फायदा उठान चाहते हैं तो आपको PM-JAY के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा. साथ ही आप चाहें तो ऑनलाइन पोर्टल आयुष्मान मित्र एप के जरिए भी कर सकते हैं. जब आप इस योजना के लिए अप्लाई कर लेंगे तो आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत होगी. जब ये प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो आपको एक हेल्थ कार्ड मिलेगा और इलाज के लिए एक फ्री रिसीप्ट मिलेगी.

Similar News