Ayushman Bharat का विस्तार, बुजुर्ग अब करा सकेंगे ये ट्रीटमेंट, 5 साल के बच्चों के लिए भी प्लान

केंद्र सरकार इस आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का विस्तार कर सकती है. इसके तहत अल्जाइमर और डिमेंशिया समेत कई बीमारियों को शामिल किया जाएगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार AB-PMJAY में स्ट्रोक, हार्ट फेलियर, कैंसर, अल्जाइमर और डिमेंशिया उन स्वास्थ्य समस्याओं में शामिल हैं.;

( Image Source:  @Anjan94150697 )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 Oct 2025 10:36 AM IST

Ayushman Bharat Scheme: भारत सरकार ने में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी. अब सरकार इस स्कीम का विस्तार करने वाली है. सूत्रों के अनुसार AB-PMJAY को लेकर नया अपडेट सामने आया है.

केंद्र सरकार इस आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का विस्तार कर सकती है. इसके तहत अल्जाइमर और डिमेंशिया समेत कई बीमारियों को शामिल किया जाएगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.

बुजुर्गों को होगा लाभ

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सरकारी सूत्रों से पता चला है कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी आयुष्मान भारत योजना में और पैकेज शामिल करने का प्लान कर रही है. इनमें ज्यादातर बीमारियां वो हैं जो बुजुर्ग को हो जाती हैं. अभी इस योजना में 25 हेल्थ पैकेज के इलाज किया जाता है.

इन बीमारियों को करेंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार AB-PMJAY में स्ट्रोक, हार्ट फेलियर, कैंसर, अल्जाइमर और डिमेंशिया उन स्वास्थ्य समस्याओं में शामिल हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अधिकारी बताया कि बुजुर्गों के लिए तैयार किए जा रहे पैकेज में गंभीर बीमारियों को शामिल किया जा सकता है.

बच्चों का भी होगा इलाज

पीएम आयुष्मान योजना के तहत देशभर में करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलता है. वर्तमान में 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों और उनके माता-पिता को ही इसका लाभ मिलता था लेकिन अब आयुष्मान कार्ड में अब नई सुविधाएं लोगों को दी जा रही हैं. अब 5 साल तक के बच्चों का भी मुफ्त में इलाज किया जाएगा. अभी तक केवल माता-पिता को ही योजना का लाभ था. अब उनके 5 साल तक के बच्चों का भी इलाज किया जाएगा.

क्या है AB-PMJAY?

केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों के लिए शुरू की गई योजना AB-PMJAY के तहत लाभार्थियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं. इसके तहत इलाज के लिए पैसे नहीं देने होते हैं. हाल में सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों को हेल्थ कवरेज देने की घोषणा की थी. योजना की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. इसके तहत 70 साल और उससे अधिक नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. बुजुर्ग अपनी किसी भी बीमारियों का बिना किसी चिंता के इलाज करा सकते हैं.

Similar News