Atul Subhash के सुसाइड से पहले पत्नी निकिता ने क्यों लिया था PG? पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग

Atul Subhash case: अतुल सुभाष के मामले में पुलिस तेजी से काम कर रही है. पुलिस के हाथ अब तक कई सुराग लग चुके हैं. ताजा जानकारी के अनुसार अतुल की आत्महत्या से पहले उसकी पत्नी निकिता ने किराये पर पीजी लिया था. पीजी में रहने के लिए एक महीने का किराया भी उसने भर दिया था. लेकिन वो एक भी दिन यहां नहीं रही.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 15 Dec 2024 5:50 PM IST

बेंगलुरू पुलिस ने अतुल सुभाष मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले पर काफी तेजी से काम कर रही है. दरअसल, 9 दिसंबर को 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़कर अतुल ने आत्महत्या की थी.

वहीं इस सुसाइड के पीछे का कारण अतुल ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दिया और आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी भी जानकारी उसने सोशल मीडिया पर दी थी. वहीं जैसे-जैसे मामला सुलझता जा रहा है इसपर छिपे राज खुलते जा रहे हैं.

किराये पर लिया था कमरा

मीडिया रिपरोर्ट्स के अनुसार अतुल ने जिस दिन आत्महत्या को अंजाम दिया था. उससे एक दिन पहले यानी 8 दिसबंर को उसने एक पीजी में शेयरिंग रूम किराये पर लिया था. उस रूम में उसने अपना सारा सामान रखा और उसी शाम चली गई. बताया गया कि इस रूम के लिए उसने एक महीने का किराया भी दे दिया था और अपने नाम से उस रूम को रजिस्टर्ड करवाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निकिता का सामान अभी भी भी वहीं है. लेकिन इस बीच सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि 8 दिसंबर से अपनी गिरफ्तारी वाले दिन तक वो उसी कमरे में नहीं रही.

कमरा लिया लेकिन नहीं रही एक भी दिन

बता दें कि उसका वेरिफिकेशन भी पूरा नहीं था. हालांकि कई बार पीजी से उसको कॉल करने की भी कोशिश की गई थी. लेकिन वो वहां मौजूद नहीं थी. बताया गया कि रूम लेते समय सिर्फ उन्होंने अपना KYC की प्रक्रिया पूरी और चली गई. पीजी को उसके बैकग्राउंड हिस्ट्री के बारे में मालूम नहीं था कई बार उससे कॉन्टैक्ट भी करने की कोशिश की गई.

वहीं डीसीपी शिव कुमार ने बताया कि उन्होंने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीसीपी ने बताया कि अतुल की पत्नी निकिता को उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. वहीं निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज होटल रामेश्वरम के पास से गिरफ्तार किया गया.

बेटे से मिलने नहीं दिया जाता था

आपको बता दें कि अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का नोट छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी, उसकी मां, भाई और चाचा के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही थी. सुभाष ने नोट में ये भी लिखा था उसकी पत्नी और पत्नी के परिवार वाले काफी परेशान करते हैं पैसों की मांग करते हैं. इतना ही नहीं उसके चार साल के बेटे से भी उसे मिलने नहीं देते थे.

Similar News