क्या आपके आईफोन में भी ऑन है ये सेटिंग? कर लीजिए ऑफ नहीं तो होगा डेटा लीक
एप्पल की सिक्योरिटी सिस्टम पर सवाल उठा है. दरअसल एक डेवलपर ने दावा किया कि कुछ डिवाइस में Enhanced Visual Search फीचर इनेबल हो चुका है. जिसके कारण डिवाइस में डेटा लीक होने को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. दावा है कि ये फीचर ऑटोमैटेकली इनेबल हो चुका है और आपकी फोटो का डेटा कंपनी के साथ शेयर किया जा रहा है.;
एप्पल कंपनी अपने डिवाइस को लेकर डेटा लीक न होने का अकसर दावा करती है. कुछ लोगो को एप्पल के सिक्योरिटी सिस्टम पर काफी विश्वास है. इस कारण वह एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीदने पर विश्वास करते हैं. लेकिन हाल ही में जेफ जॉनसन नाम के एक डेवलपर ने कंपनी की सिक्योरिटी सिस्टम पर सवाल उठाए और कहा कि हम iPhone और Mac को जितना प्राइवेट समझते हैं उतने प्राइवेट वो है नहीं.
डेवलपर ने बताया कि एप्पल के कुछ डिवाइस में ऑटोमैटेकली एक फीचर एनेबल्ड हुआ है, जिसे 'एन्हांस्ड विजुअल सर्च' के नाम से जाना जा सकता है. जानकारी के अनुसार ये फीचर एप्पल के कई डिवाइस में ऑटोमैटेकली इनेबल हो चुका है.
आपके फोन का डेटा चुरा रही कंपनी?
iOS 18 पर चलने वाले डिवाइस और macOS Sequoia पर चलने वाले प्रोडक्ट में ये फीचर इनेबल हो रहा है. डेवलपर ने दावा किया कि ये फीचर ऑटोमैटेकली आपके फोन का डेटा शेयर करता है. इसका खुलासा उन्होंने 28 दिसंबर को अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में किया है. दावा है कि उन्होंने इसे जांचने के लिए अपने आईफोन 15 में देखा. जहां उन्हें विजुअल सर्च ऑप्शन मिला जिसे उन्होंने नहीं चलाया और ऑटोमैटेकली ऑन हो गया.
इस तरह काम करता ये फीचर
बात करें कि आखिर ये फीचर है क्या? तो बता दें कि अगर आपके डिवाइस में भी ये फीचर इनेबल है तो घबराने की जरुरत नहीं ये फीचर केवल आपकी फोटो में दिख रही चीजों की जानकारी आपको शो करने वाला है. उदहारण के तौर पर अगर आपकी फोटो में कोई फेमस बिल्डिंग दिखाई दे रही है. उस जगह की जानकारी आसपास की जगह या फेमस लैंडमार्क की जानकारी आपके डिवाइस में शो होंगी. लेकिन उसके लिए एप्पल को आपके एनक्रिप्टेड डेटा की जरुरत है. जिसके कारण कंपनी की सिक्योरिटी पॉलिसी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि कंपनी के पास आपके डिवाइस का फुल एक्सेस होने वाला है.
कैसे बंद होगा ये डिवाइस?
अगर आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे ऑफ करने के लिए मोबाइल की सेटिंग्स में आपको जाना होगा. इसके बाद ऐप्स और वहां एक फोटो का सेक्शन आपको दिखाई देगा. थोड़ा ही स्क्रॉल करने के बाद आपको एन्हांस्ड विजुअल सर्च ऑप्शन दिखाई देगा. अगर बाय डिफॉल्ट आपके डिवाइस में भी ये ऑन है तो आप इसे ऑफ कर सकते हैं. वहीं मैक ऑपरेटर्स को भी सेटिंग्स में जाकर इस डिवाइस को ऑफ करना होगा.