क्या होती है प्रत्यर्पण संधि, भारत का इन देशों से है करार; अनमोल बिश्नोई को लाने में मिलेगी कामयाबी?
अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़ लिया गया है. जानकारी के अनुसार, बिश्नोई गैंग को अभी अनमोल बिश्नोई ही अमेरिका से लीड कर रहा है. वह कभी अमेरिका तो कभी कनाडा में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग चला रहा था. बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी प्लानिंग अनमोल की ही थी. अब उसे भारत लाने की तैयारी चल रही है.;
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है. फ़िलहाल वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी लॉरेंस बिश्नोई गैंग को पकड़ने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ना चाह रही है. इस लेकर NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में रखते हुए 10 लाख रुपये का इनाम रखा है.
अब गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़ लिया गया है. जानकारी के अनुसार, बिश्नोई गैंग को अभी अनमोल बिश्नोई ही अमेरिका से लीड कर रहा है. वह कभी अमेरिका तो कभी कनाडा में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग चला रहा था. बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी प्लानिंग अनमोल की ही थी. अब उसे भारत लाने की तैयारी चल रही है. आइये जानते हैं कि भारत की किन देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि है?
क्या है प्रत्यर्पण संधि?
प्रत्यर्पण संधि का उद्देश्य दोनों देशों के बीच अपराधियों के प्रत्यर्पण को कानूनी रूप से संभव बनाना है. भारत ने कई अन्य देशों के साथ प्रत्यर्पण संबंधी व्यवस्थाएं भी की हैं, जो औपचारिक संधि से अलग होती हैं लेकिन सहयोग की अनुमति देती है. भारत ने कई देशों के साथ प्रत्यर्पण संधियां की हैं, ताकि अपराधियों या संदिग्ध व्यक्तियों को न्यायिक प्रक्रिया का सामना करने के लिए एक देश से दूसरे देश को सौंपा जा सके.
एशिया में किन देशों के साथ है संधि?
अगर एशिया महादेश की बात की जाए तो भारत ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, हांगकांग, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मलेशिया, रूस, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, ओमान, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान और वियतनाम से संधि की हुई है.
यूरोप में किन देशों के साथ है संधि?
भारत ने प्रत्यर्पण को लेकर यूरोप के देशों से भी संधि की हुई है. इन देशों में बेल्जियम, बुल्गारिया, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, इटली, पोलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड और यूनाइटेड किंगडम शामिल है.
अफ्रीका और अमेरिका में भी है संधि
अफ्रीका में घाना, मोरक्को, दक्षिण अफ्रीका और ट्यूनीशिया में है. साथ ही अमेरिका में ब्राज़ील, कनाडा, चिली, मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका भी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में फिजी, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में है. इसके अलावा कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में भी भारत की संधि है.