31 केस, हत्या की साजिशें और विदेशी ऑपरेशन... अनमोल बिश्नोई को कोर्ट ने 11 दिन की NIA रिमांड पर भेजा- अब क्या करेगा लॉरेन्स?
NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को कोर्ट से 11 दिन की कस्टडी पर लिया है. अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद हुई गिरफ्तारी में उसके खिलाफ 31 से ज्यादा मामलों और कई हाई-प्रोफाइल हत्या की साजिशों के सबूत सामने आए हैं. एनआईए का दावा है कि अनमोल विदेश में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क को ऑपरेट करता था. उसकी रिमांड को गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.;
Anmol Bishnoi: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को 11 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेजा है. अनमोल, जिसे अमेरिका से डिपोर्ट यानी प्रत्यर्पित किया गया था, गिरफ्तार होते ही कोर्ट में पेश किया गया. उसे अमेरिका में हिरासत में रहने के बाद भारत लौटाया गया था.
अनमोल बिश्नोई पर कई संगीन आरोप दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने बताया कि अनमोल पर एनसीपी नेता Baba Siddique की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. इसके साथ ही राजस्थान सहित कई राज्यों में उसके खिलाफ 31 से अधिक मामले दर्ज हैं.
अमेरिका में फर्जी पहचान के साथ छिपा था अनमोल बिश्नोई
वकील राहुल त्यागी ने बताया, "अनमोल बिश्नोई अमेरिका में फर्जी पहचान के साथ छिपा हुआ था. एनआईए अधिकारियों ने उसका पता लगाया और अब वह उनकी हिरासत में है. वह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. उससे आगे की पूछताछ की जाएगी."
मार्च 2023 में अनमोल के खिलाफ दायर की गई थी चार्जशीट
एनआईए के मुताबिक, मार्च 2023 में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. जांच में यह सामने आया कि 2020-23 के बीच अनमोल ने प्रसिद्ध आतंकी Goldy Brar व लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर कई आतंकी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई थी.
एनआईए को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि अनमोल ने विदेश में रहते हुए अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी सिंडिकेट का संचालन किया. उनकी गिरफ्तारी इसी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.