तिरुपति लड्डू पर बवाल! आरोपों के खिलाफ कोर्ट पहुंचे वाईएस जगन मोहन रेड्डी, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट
सीएम नायडू के गंभीर आरोप के खिलाफ YSRCP पार्टी के वकील ने उच्च न्यायालय की पीठ में तिरुमाला लड्डू प्रसादम के संबंध में जानकारी दी. पार्टी ने प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के दावों की जांच करवाने की मांग की है. हाइकोर्ट ने कहा कि बुधवार 25 सितंबर तक एक याचिका दायर करें और फिर सभी दलीलों पर सुनवाई की जाएगी.;
Tirupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में पुरानी सरकार पर आरोप लगाया जिससे पूरे देश में घमासान मच गया है. नायडू ने कहा था पिछली सरकार के दौरान तिरुपति के लड्डुओं प्रसादम में पशु की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता था. अब इस आरोप के खिलाफ पूर्व YSRCP सरकार हाईकोर्ट पहुंच गई है.
सीएम नायडू के गंभीर आरोप के खिलाफ YSRCP पार्टी के वकील ने उच्च न्यायालय की पीठ में तिरुमाला लड्डू प्रसादम के संबंध में जानकारी दी. पार्टी ने प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के दावों की जांच करवाने की मांग की है. साथ में न्यायाधीश या उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति सीएम नायडू के दावे की जांच करने की मांग की. वहीं हाइकोर्ट ने सुझाव देते हुए कहा कि बुधवार 25 सितंबर तक एक याचिका दायर करें और फिर सभी दलीलों पर सुनवाई की जाएगी.
केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
तिरुपति मंदिर विवाद पर केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद ने शुक्रवार (20 सितंबर) को आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू की ओर से तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल करने के आरोपों की विस्तृत मांग की है. उन्होंने कहा आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू जो भी कहा है, वो बेहद चिंता का विषय है. मामले की जांच की जरूरत है और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की जाएगी.
दोषी पर लिया जाएगा एक्शन
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने इस विवाद पर एक्स पर लिखा. 'हम सभी तिरुपति बालाजी प्रसाद में मिश्रित पशु वसा (मछली का तेल, सूअर का मांस वसा और गोमांस वसा) के निष्कर्षों से बहुत परेशान हैं. हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा 'अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से संबंधित सभी मुद्दों पर गौर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' का गठन किया जाए.'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "जब तक YSRCP सरकार सत्ता में थी, उसने केंद्र की भाजपा सरकार का पूरा समर्थन किया. सिर्फ एक लैब टेस्ट सामने लाकर हम सबको परेशान करने के बजाय, बेहतर होता कि वे सब कुछ बता देते, पहले ही जांच के आदेश दे देते और रिपोर्ट सामने लाते. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है उसे सख्त से सख्त और तुरंत सजा मिलनी चाहिए, इसकी जांच फास्ट ट्रैक पर होनी चाहिए क्योंकि इससे करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है."
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, "मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की और इस बारे में जानकारी ली, मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है, उसे मुझे भेजें. मैं इसकी जांच करूंगा और राज्य नियामक से भी बात करूंगा. उन्होंने कहा रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच करने के बाद सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए FSSAI के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी.