गला काटा, पत्थर से हमला किया... क्लास मॉनिटर को छात्रों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

Andhra Pradesh Crime News: आंध्र प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां छात्रों ने मिलकर अपने क्लास मॉनिटर को बुरी तरह पीटा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Nov 2024 9:11 PM IST

Andhra Pradesh Crime News: आंध्र प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. डॉक्टर बी आर आंबेडकर कोनसीमा जिले में तीन युवकों ने एक युवक पर बेरहमी से हमला किया. एक ने जानवरों की तरह उसके गले को काट लिया, जबकि दूसरे ने पत्थर से सिर पर वार कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुडापल्ली गांव के रहने वाला रामेश्वरप्पा जयसाई युवराजू का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवराजू और उस पर हमला करने वाले युवक मलकीपुरम स्थित एएफडीटी जूनियर कॉलेज के छात्र हैं. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दया की भीख मांगता रहा युवराजू

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवराजू दो छात्रों से बहस कर रहा है. तभी तीसरा हमलवार उसे अचानक सूखे नारियल के पत्ते से मारता है. इसके बाद उस पर पत्थर से हमला किया जाता है. वीडियो में युवराजू दया की भीख मांग रहा है, लेकिन हमलावरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता.

हमलवार युवराजू को कीचड़ भरे रास्ते से घसीट कर ले जाते हैं. एक हमलावर उसे कुछ कहता हुआ दिखाई दे रहा है. वह बार-बार युवराजू की गर्दन पकड़ लेता है और उसे जमीन पर गिरा देता है. इससे शर्ट का कॉलर फट जाता है.

करीब चार मिनट के वीडियो में छात्र को बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता है. हमलावर छात्र को पीछे से पकड़ते हैं, उसका गाल काटते हैं. हमलावर करने वालों में से एक अपने हाथ में लगे खून को दिखाता है.

एक जगह पर युवराजू अपनी फटी हुई शर्ट के साथ जमीन पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य लोग उसे बार-बार लातें मार रहे हैं. वह अपनी फटी हुई शर्ट का कॉलर गर्दन के चारों लपेटे हुए घुटनों के बल बैठा हुआ है.

युवक पर हमला क्यों किया गया?

रिपोर्ट के मुताबिक, युवराजू क्लास मॉनिटर था. उसने छात्रों के बारे में शिकायत की थी. इसलिए उन्होंने उससे बदला लिया है. उन्होंने युवराजू को कॉलेज ले जाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गए और दो घंटे से ज्यादा समय तक उसकी पिटाई की.

तीन छात्रों को किया गया निलंबित

फिलहाल तीनों युवकों को निलंबित कर दिया गया है. युवराजू ने बताया कि हमला करने वाले छात्रों ने इस घटना के बारे में बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

Similar News