महाराष्ट्र में गर्भवती को ले जा रही थी एंबुलेंस, अचानक लगी आग और उड़ गई गाड़ी, देखें धमाके का वीडियो

महाराष्ट्र के जलगांव में एक प्रेगनेंट महिला और उसके परिवार वाले बाल-बाल बचे. परिवार वाले एम्बुलेंस में थे और फिर अचानक से इंजन में आग लग गई और फिर कुछ ही समय में ऑक्सीजन सिलंडर फट गया. घटना में हुआ धमाका इतनी तेज था कि आस-पास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Video Grab- @JamilKhabir396 )
By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 14 Nov 2024 11:06 AM IST

महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक खबर आ रही है, जिसे सुन आपका दिल दहल जाएगा. बुधवार की शाम की एक प्रेगनेंट महिला और उसके परिवार वाले बहुत बड़े खतरे के शिकार होते-होते बच गए. परिवार वाले एम्बुलेंस में थे और फिर अचानक से इंजन में आग लग गई और फिर कुछ ही समय में ऑक्सीजन सिलंडर फट गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में एम्बुलेंस में आग लगी हुई दिख रही है और फिर थोड़ी देर में वो आग गोले में बदल जाती है. घटना में हुआ धमाका इतनी तेज था कि आस-पास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं.

हादसे में इस बात की गनीमत है कि एम्बुलेंस ड्राइवर ने इंजन से धुआं निकलते देख लिया, जिसके बाद वह वाहन से नीचे उतर गया. ड्राइवर एम्बुलेंस से कुछ दूरी पर जाकर खड़ा हो गया और परिवार वालों को भी वाहन से दूर किया. जब सभी लोग एम्बुलेंस से उतर गए तो उसके इंजन में आग लग गई और फिर कुछ ही देर में ऑक्सीजन सिलंडर फट गया.

कहां का है मामला?

यह घटना दादा वाडी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर की बताई जा रही है, यह सबकुछ तब हुआ जब एम्बुलेंस प्रेगनेंट महिला के परिवार को एरंडोल सरकारीअस्पताल लेकर जा रही थी. अगर ड्राइवर ने समय रहते ये समझदारी नहीं दिखाई होती तो कुछ भी हो सकता था.

नवी मुंबई की घटना

हाल ही में मुंबई में बहुत सी दुर्घटनाएं हुई हैं. नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के अंतर्गत पिछले तीन दिनों में छह अलग-अलग स्थानों पर हादसे हुए जिसमें 6 लोगों की जान चली गई और 5 घायल हो गए. इनमें से तीन हादसे ठाणे-बेलापुर मार्ग पर स्थित तुर्भे और ऐरोली में हए हैं. आपको बता दें की 7-9 नवंबर के बीच नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए हैं. 8 नवंबर को लगभग 11:00 बजे वह तुर्भे रेलवे स्टेशन के सामने 60 वर्ष का गार्ड रोड पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी जान चली गई.

Similar News