'नहीं दिख रहा था रनवे', चक्कर लगा लैंडिंग की दोबारा कोशिश और क्रैश; अजित पवार के विमान हादसे पर मंत्री ने क्या बताया?
महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे पर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री के मुताबिक रनवे न दिखने के कारण पायलट ने विमान को दोबारा उतारने की कोशिश की, उसी दौरान यह हादसा हो गया.;
महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार का 28 जनवरी को प्लेन क्रैश में निधन हो गया. उसके बाद से प्रदेश और देश में शोक का माहौल है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तीन दिनों के लिए सरकारी शोक की घोषणा की है. वहीं, इस हादसे को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इस गहराई से दुर्घटना की जांच कराएंगे.
लैडिंग के समय विजिबिलिटी खराब थी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने प्लेन क्रैश को लेकर कह, "हम इस मामले की पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से जांच कराएंगे. उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि सुबह करीब 8:48 बजे लैंडिंग के समय घटनास्थल पर विजिबिलिटी खराब थी. लैंडिंग से पहले, ATC ने पायलट से पूछा कि क्या रनवे दिख रहा है और उसने पुष्टि की कि नहीं दिख रहा था. एक चक्कर लगाने के बाद, विमान लैंडिंग के लिए वापस आया और पायलट से फिर पूछा गया कि क्या लैंडिंग के लिए रनवे दिख रहा है. तब, पायलट ने रनवे दिखने की पुष्टि की. इसके बाद ATC द्वारा लैंडिंग की अनुमति देने के बाद, देखा गया कि प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गई थी."
राम मोहन नायडू ने इस अजित पवार के निधन पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा, "मेरा दिल दुख से बहुत भारी है. यह पचाना मुश्किल है कि अजीत दादा अब हमारे साथ नहीं हैं. मैं, इस घटना में मारे गए अन्य चार लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. अजीत दादा अपने सार्वजनिक सेवा के अनुभव के कारण हमें बहुत मार्गदर्शन देते थे. यह महाराष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके जैसे नेता का मिलना बहुत मुश्किल है."
बुधवार को महाराष्ट्र समेत देश भर के लोगों को उस समय बड़ा झटका लगा, जब खबर आई कि महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में अजित पवार समेत प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. प्लेन क्रैश विजिबिलिटी कम होने की वजह से हुई. बताया जा रहा है कि अजित पवार बारामती किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके साथ प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. लैंडिंग के दौरान अजित पवार का प्लेन क्रैश हुआ.