एयर इंडिया के बाद इंडिगो के दो विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई-हावड़ा मेल को लेकर आया साजिश भरा संदेश

Bomb Threat: इंडिगो ने एक बयान में कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार विमान को एक अलग स्थान पर ले जाया गया और जांच की जा रही है. इसके साथ ही मुंबई-हावड़ा मेल में ब्लास्ट की धमकी दी गई, जिसमें जांच के बाद अधिकारियों को इसमें कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिली.;

Bomb Threat
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 14 Oct 2024 11:54 AM IST

Bomb Threat: इन दिनों बम से उड़ाने वाली मिल रही धमकी पुलिस समेत क्राइंम ब्रांच के लिए एक बड़ा चैलेंज बनता जा रहा है. हाल में ही एयर इंडिया को धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को जांच के बाद डायवर्ट कर दिया गया. इसके ठीक कुछ घंटे बाद ही इंडिगो की दो फ्लाइट को भी उड़ान भरने से कुछ मिनट पहले ही बम की धमकी मिली हैं. वहीं मुंबई-हावड़ा मेल को भी टाइमर बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.

धमकी मिलने वाली इंडिगो की पहली फ्लाइट मुंबई से जेद्दाह जा रही थी, जिसका नंबर 6E56 है इसको बम से उड़ने की धमकी दी गई है. वहीं, दूसरी धमकी मुंबई से मस्कट जा रही फ्लाइट नंबर 6E1275 को दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि जिस विमान को उड़ाने की धमकी मिली है, इसे एक अलग जगह पर ले जाया गया है और सुरक्षा जांच की जा रही है. एयरलाइन्स ने एक बयान में कहा, 'मुंबई से मस्कट जा रही इंडिगो की फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली थी. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को एक अलग जगह पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई.'

एयर इंडिया के बाद इंडिगो को मिली धमकी

इंडिगो को मिली ये धमकी ऐसे समय में आई है, जब कुछ ही घंटों पहले 239 यात्रियों को लेकर मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को सुरक्षा कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया था.

रेल को भी उड़ाने की धमकी

बम की धमकी देने वाले ये आतंकी सिर्फ हवा तक ही सीमित नहीं हैं. इन्होंने मुंबई हावड़ा मेल में ब्लास्ट की धमकी दी गई.  धमकी के बाद जांच एजेंसियों ने पूरी रेलगाड़ी की तलाशी ली. करीब दो घंटे तक सघन जांच के बाद सुरक्षाकर्मियों को ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. धमाके की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दी गई थी.

एक ही पोस्ट में रेल-फ्लाइट दोनों की बात

पोस्ट में महाराष्ट्र पुलिस के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है. पोस्ट में लिखा था, 'क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे, आज सुबह खून के आंसू रोओगे. तुम लोग, आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है, नासिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा.' 

Similar News