जलती फ्लाइट, धुएं से भरा आसमान और मौत का सन्नाटा, हाथ में फोन लेकर जलते मलबे के बीच से बाहर आया रमेश- नया Video

12 जून को अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (Boeing 787-8 Dreamliner) के क्रैश होने से 241 लोगों की मौत हो गई, लेकिन इस दिल दहला देने वाले हादसे में एक शख्स चमत्कारिक रूप से बच गया विश्वास कुमार रमेश. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर दिन नए- नए दावे किए जा रहे हैं.

इस बीच प्लेन क्रैश होने के बाद एक नया वीडियो सामने आया है जो हैरान कर रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि विश्वास कुमार रमेश सफेद टी-शर्ट पहने, हाथ में मोबाइल लेकर जलते मलबे के बीच से अकेले बाहर निकलते नजर आते हैं. पीछे से काले धुएं के गुबार उठ रहे हैं. स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाते हैं.

सीट 11A ने दी नई ज़िंदगी

ब्रिटिश-इंडियन मूल के 40 वर्षीय रमेश, प्लेन की इमरजेंसी सीट 11A पर बैठे थे। वहीं से वह बाहर निकल पाए. उन्होंने दूरदर्शन को बताया, “मुझे अब भी समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे बच गया. कुछ सेकेंड्स के लिए लगा कि अब मरने वाला हूं… लेकिन जब आंखें खुलीं तो खुद को जिंदा पाया। सीट बेल्ट खोली और बाहर निकल आया. एयरहोस्टेस और अंकल-आंटी मेरे सामने मर गए.”

क्रैश का पल

रमेश के मुताबिक, टेकऑफ के एक मिनट बाद ही प्लेन में झटका महसूस हुआ. उन्होंने बताया, “पहले हरा और सफेद लाइट दिखा, फिर प्लेन ने ऊंचाई पकड़ने की कोशिश की लेकिन पूरी स्पीड में जाकर बिल्डिंग से टकरा गया. हादसा महज 32 सेकेंड के अंदर हुआ। प्लेन ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी और कुछ ही सेकंड में कॉलेज की हॉस्टल इमारत से टकरा गया.

रमेश बताते हैं कि प्लेन का आपातकालीन दरवाज़ा टक्कर में खुल गया था और वे ग्राउंड फ्लोर के पास थे, जहां थोड़ी जगह थी। उन्होंने वहीं से बाहर निकलने का रास्ता पा लिया .इस हादसे में दो पायलट, 10 केबिन क्रू समेत 241 लोगों की जान गई. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मृतकों में शामिल हैं. डीएनए टेस्टिंग से शवों की पहचान की जा रही है ताकि उन्हें उनके परिवारों को सौंपा जा सके.

Similar News