मणिपुर में बिगड़े हालात पर BSF की पैनी नजर! ADG का 'एक्शन मोड' दौरा- जवानों से कही ये बात

मणिपुर में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं, जिसे देखते हुए BSF के पूर्वी कमांड के ADG महेश कुमार अग्रवाल ने हाल ही में राज्य का दौरा किया. उन्होंने मणिपुर में तैनात BSF जवानों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. अग्रवाल ने जवानों को 'हर हाल में चौकसी' की सख्त हिदायत दी और स्थानीय प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय पर जोर दिया.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Aug 2025 8:42 PM IST

zपूर्वोत्तर भारत में जारी अस्थिर हालात के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) श्री महेश कुमार अग्रवाल, आईपीएस ने मणिपुर का दो दिवसीय दौरा किया. इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति का आकलन करना और हिंसा-प्रभावित इलाकों में तैनात बीएसएफ कंपनियों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करना था. उनका यह दौरा 1 अगस्त 2025 को इंफाल स्थित तुलीहल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू हुआ, जहां उनका स्वागत बीएसएफ एम एंड सी फ्रंटियर के आईजी रवि कांत, आईपीएस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया.

अग्रवाल ने इस दौरान मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से भी मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह और मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री राजीव सिंह, आईपीएस से भी सुरक्षा विषयों पर विस्तृत चर्चा की.

 

थौबल जिले में बीएसएफ की तैनाती और जवानों से संवाद

दौरे के पहले दिन, ADG बीएसएफ महेश कुमार अग्रवाल ने थौबल जिले के विभिन्न बीएसएफ स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां तैनात कमांडरों और जवानों से मुलाकात कर जमीनी हालात की जानकारी ली. सुरक्षा बलों की तैयारियों को लेकर उन्होंने संतोष जताया और उन्हें निरंतर सतर्कता बरतने की सलाह दी.

बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

2 अगस्त 2025 को अपने दौरे के दूसरे दिन अग्रवाल ने बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चुराचांदपुर स्थित STC (स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर) का भी निरीक्षण किया और वहां 'सैनिक सम्मेलन' को संबोधित किया. सम्मेलन में उपस्थित अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुशासन, निष्ठा और राष्ट्रसेवा की भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की.

'कर्तव्यनिष्ठा और पेशेवर रवैये से करें कार्य'; ADG महेश कुमार अग्रवाल

ADG ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी को सौंपे गए कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और पेशेवर रवैये के साथ निभाना चाहिए, जिससे मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखा जा सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीएसएफ का प्रत्येक जवान राष्ट्र की सुरक्षा और एकता के लिए समर्पित है. 3 अगस्त 2025 को अपनी यात्रा समाप्त कर श्री अग्रवाल कोलकाता के लिए रवाना हो गए.

Similar News