Aaj ki Taaza Khabar: ट्रम्प के टैरिफ से दुनिया परेशान, पेट्रोल-डीजल और LPG की नई कीमत, पढ़ें 7 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 10 April 2025 10:20 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 7 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-04-07 13:28 GMT

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इमरान प्रतापगढ़ी ने हाल ही में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार मुस्लिम समुदाय को प्रभावित करने वाले मामलों पर ध्यान केंद्रित करके जनता का ध्यान जरूरी मुद्दों से हटाने का प्रयास कर रही है.

बता दें कि लोकसभा ने 12 घंटे की बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसमें 288 सदस्यों ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में मतदान किया. 

2025-04-07 13:07 GMT

नागपुर में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां

नागपुर के ताज बाग इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पास में ही स्थित कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. धुएं और लपटों का घना गुबार आसमान में उठने लगा, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

2025-04-07 13:07 GMT

कर्नाटक के कलबुर्गी में कपनूर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग, मौके पर पहुंचीं कई दमकल गाड़ियां

कर्नाटक के कलबुर्गी में कपनूर औद्योगिक क्षेत्र में वे ब्रिज परिसर में आग लग गई. कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. 

2025-04-07 12:55 GMT

मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन के पास एक शख्स ने लगाई छलांग, हालत गंभीर, GTB अस्पताल रेफर

मयूर विहार-1 मेट्रो के स्टेशन कंट्रोलर से सूचना मिली कि विक्रम शर्मा (45) नामक व्यक्ति करीब आधे घंटे से सड़क किनारे लटका हुआ है. CISF, दिल्ली मेट्रो स्टाफ, स्थानीय पुलिस, PCR और फायर ब्रिगेड ने व्यक्ति को बचाने की कोशिश की.

तमाम कोशिशों के बावजूद वह व्यक्ति सड़क पर कूद गया. उसे इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल ले जाया गया. व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन और कॉन्टैक्ट नंबर लिखा हुआ एक कागज, एक मेट्रो कार्ड और 1,370 रुपये नकद बरामद किए गए. घायल व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया.

2025-04-07 12:50 GMT

नेशनल कॉन्फ्रेंस वक्फ के खिलाफ, यह असंवैधानिक है... अमित शाह के कश्मीर दौरे पर फारूक अब्दुल्ला

वक्फ अधिनियम पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'नेशनल कॉन्फ्रेंस इस बिल के खिलाफ है. यह असंवैधानिक है. सुप्रीम कोर्ट में पक्ष हैं. इसलिए स्पीकर ने इस पर बहस की अनुमति नहीं दी. हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट न्याय करेगा.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मौजूदा दौरे पर उन्होंने कहा, 'यह अच्छा है कि वे यहां हैं. वे देखेंगे कि यहां के हालात कैसे हैं और हमारी सीमाएं कैसी हैं? हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल करेंगे. मैं उनसे (गृह मंत्री अमित शाह) बात नहीं करूंगा. सीएम उनसे (राज्य के दर्जे के बारे में) बात करेंगे. मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं करने जा रहा हूं. हम आशावान हैं क्योंकि दुनिया उम्मीद पर चलती है. हम उम्मीद की वजह से जीवित हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि हमारी मुश्किलें हल हो जाएं.'

2025-04-07 12:42 GMT

भगवान ही जाने आगे क्या होने वाला... अमेरिका के टैरिफ से हो रहे प्रभाव पर बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'हम कांग्रेस कार्यसमिति और AICC की बैठक के लिए यहां आए हैं. हम देश में मौजूदा स्थिति से निपटने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.'

अमेरिका के टैरिफ पर उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय वार्ता के जरिए भारत को राहत मिलेगी. यह सभी देशों के लिए नकारात्मक खबर है. ट्रंप के टैरिफ को कोई नहीं समझ पाया है. हमें बस इसे सहना होगा. कोई भी ऐसी बुरी खबर की कल्पना नहीं कर सकता था. भगवान ही जाने आगे क्या होने वाला है.'

2025-04-07 12:36 GMT

ट्रम्प के टैरिफ एक्शन के आगे गिरगिड़ाने लगे मोहम्मद यूनुस, 3 महीने की मांगी मोहलत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ एक्शन से बांग्लादेश की हवा निकल गई है. बांग्लादेश की आंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस अब ट्रम्प के आगे गिड़गिड़ाते हुए 3 महीने की मोहलत मांगी है. यूनुस सरकार ने बांग्लादेश में अमेरिका से 3 महीने तक टैरिफ रोकने का अनुरोध किया है.

इससे पहे बांग्लादेश के अंतरिम नेता ने शनिवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई, क्योंकि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े परिधान विनिर्माण देश के कपड़ा नेताओं ने कहा था कि अमेरिकी टैरिफ प्रमुख उद्योग के लिए बड़ा झटका है.

2025-04-07 12:21 GMT

दिल्ली में सभी स्कूलों का किया जाएगा ऑडिट... मंत्री आशीष सूद ने आप के आरोपों को किया खारिज

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए थे, जिसका जवाब देते हुए मंत्री आशीष सूद ने कहा, 'दिल्ली में 1,677 निजी स्कूल हैं, जिनमें से 335 सरकारी जमीन पर हैं. 114 स्कूलों को दिल्ली स्कूल अधिनियम 1973 के अनुसार राज्य सरकार से अनुमति लेने के लिए बाध्य नहीं किया गया है. हमें दिल्ली स्कूल फीस बढ़ाने के लिए दोषी ठहराया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने 2004 के मॉडर्न स्कूल मामले में एक आदेश पारित किया था कि दिल्ली के स्कूल अपनी फीस बढ़ाने से पहले शिक्षा निदेशालय से अनुमति लेने के लिए बाध्य हैं लेकिन उन्होंने (आप) इस आदेश को 2024 में दिल्ली हाई कोर्ट में खारिज करवा लिया.'

उन्होंने आगे कहा, रेखा गुप्ता ऐसे मामलों में भ्रष्टाचार की जांच करेंगी जहां अंडर टेबल पैसे लिए गए थे. उनका आरोप है कि हमने एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की फीस बढ़ाई। इस स्कूल को 15 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में पकड़ा गया था, और फिर भी इसे उसी वर्ष (2022-23) में 15% फीस बढ़ोतरी की अनुमति दी गई और 2024-25 में इसने 13% फीस बढ़ा दी 2022-23, लेकिन कोई जांच नहीं की गई. वे सलवान पब्लिक स्कूल का नाम ले रहे हैं जो 1.66 करोड़ रुपये की हेराफेरी के साथ पकड़ा गया था, जिसने 2023-24 में 23.84% और 2024-25 में 14.68% फीस बढ़ा दी.'

आशीष सूद ने बताया कि लांसर कॉन्वेंट स्कूल ने भी कथित तौर पर भ्रष्टाचार के रूप में 4 करोड़ रुपये खर्च किए और इसने 2024-25 में फीस में 34% की वृद्धि की और पिछली सरकार ने कोई जांच नहीं की... सभी 1,677 स्कूलों का ऑडिट किया जाना चाहिए, जबकि पिछले 10 वर्षों से केवल 75 स्कूलों का सालाना ऑडिट किया गया है.पहली बार सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जाएगी और सभी स्कूलों का ऑडिट किया जाएगा और अगर कोई स्कूल किसी भी मानदंड में विफल रहता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

2025-04-07 12:14 GMT

बिहार में डबल इंजन की सरकार के हालात बदतर... कांग्रेस नेता तारिक अनवर

राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, 'यह चुनाव से जुड़ा दौरा था.उन्होंने बेगूसराय में छात्रों और युवाओं द्वारा निकाली गई यात्रा में हिस्सा लिया. उन्होंने कांग्रेस सदस्यों से पार्टी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने और आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आग्रह किया. हम चाहते हैं कि कांग्रेस बिहार से बदलाव की लहर शुरू करे. बिहार में पिछले 20 सालों से डबल इंजन की सरकार है, लेकिन अब राज्य में हालात बदतर हो गए हैं. हमें पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता बदलाव लाएगी.'

उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा बदलाव लाने की पहल की है. हम चाहते हैं कि यहां से भी वही आवाज उठे और बिहार कांग्रेस बदलाव की लहर लाए...बिहार में पिछले 20 सालों से एनडीए की सरकार है. लेकिन इन 20 सालों में बिहार की बदहाली सभी देख सकते हैं. यहां से पलायन सबसे ज्यादा है, यहां गरीबी सबसे ज्यादा है, यहां बीमारियां और भ्रष्टाचार सबसे ज्यादा है...मुझे लगता है कि 2025 के चुनाव में बिहार की जनता जरूर बदलाव लाएगी.

2025-04-07 11:55 GMT

योगी ने की एक देश एक चुनाव की वकालत, कहा - हर छह महीने में चुनाव जनता पर बोझ

 एक देश एक चुनाव की वकालत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, "लोकतंत्र में चुनाव और प्रतिनिधि चुनने का अधिकार एक लोकतांत्रिक अधिकार है. लेकिन जब हर छह महीने या हर साल चुनाव होने लगते हैं तो इसके प्रति आकर्षण खत्म हो जाता है. इससे जनता पर अनावश्यक दबाव बनता है.'' योगी आदित्यनाथ लखनऊ में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' अभियान के तहत राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

Similar News