Aaj ki Taaza Khabar: ब्रिटेन ने जयशंकर की लंदन यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की निंदा की, पढ़ें 6 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 7 March 2025 9:34 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 6 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-03-06 12:08 GMT

ये अंग्रेज तो चालू निकले! पहले जयशंकर की सुरक्षा उल्लंघन की निंदा, फिर खालिस्तानियों के लिए बड़ा दिल

ब्रिटेन ने गुरुवार को खालिस्तान समर्थकों के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा उल्लंघन करने की कड़ी निंदा की. लेकिन ब्रिटेन की ये निंदा कुछ जमी नहीं, क्योंकि पिछले कई घंटों से ब्रिटेन सोया हुआ था. तब भारत ने पहले तो इस घटना की आधिकारिक निंदा की. फिर ये नहीं जागे तो भारत ने ब्रिटिश प्रभारी को तलब किया, तब जाकर इनकी निंद खुली. लेकिन निंद खुलना और बिना निंद के आंखों को बंद रखना ये कोई ब्रिटेन से सीखे.

यूके के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) के प्रवक्ता ने पहले तो कहा कि हम विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान कल चैथम हाउस के बाहर हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं. यहां तक तो ठीक है, लेकिन फिर ब्रिटेन ने कूटनीति दिखाई और खालिस्तानियों को खुश करने के लिए लिखा- जबकि यूके शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है.
इसके बाद फिर ब्रिटेन ने पलटी मारी और लिखा- लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों को डराने, धमकाने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है.
फिर ब्रिटेन सरकार ने अपना बचाव भी किया और लिखा-मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए तेजी से काम किया और हम अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप अपने सभी राजनयिक विजीटर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

ब्रिटेन के 3 'क्रोनोलॉजी'

इस तरह सोशल मीडिया के भाषा में कहे तो आप 'क्रोनोलॉजी' समझिए- पहले ब्रिटेन ने भारत को खुश करने की कोशिश की, लेकिन उसे पता नहीं है कि अब ये उसका उपनिवेश नहीं है. अब भारत सब समझता है.

दूसरी बात- ब्रिटेन ने अपने यहां खालिस्तानियों को भी नाराज नहीं किया और प्रदर्शन की अनुमति दी. तीसरा समझिए कि यूके ने अपने प्रशासन की भी लाज बचाई. इस तरह कुल मिलाकर ब्रिटेन ने लिपा-पोती की है. 

2025-03-06 12:04 GMT

UP STF अवैध हथियारों की तस्करी में 2 को किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पंजाब से उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गुरविंदर जीत सिंह और शेजपाल सिंह के रूप में हुई है.

2025-03-06 11:58 GMT

छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क दुर्घटना, पांच लोगों की मौत



छत्तीसगढ़ के रायपुर के बाहरी इलाके मंदिर हसौद पुलिस स्टेशन की सीमा में आज हुई एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, रायपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने इसकी पुष्टि की. मिली जानकारी के अनुसार एक्सिडेंट तब हुआ जब नेशनल हाईवे 53 पर एक तेज रफ्तार कार रोड डिवाइडर को तोड़कर एक ट्रक से टकरा गई. 

2025-03-06 11:50 GMT

मुगलों का इतिहास मिटाने से नहीं मिटेगा... 'औरंगजेब' विवाद के बीच फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जगहों के नाम बदलकर मुगलों के इतिहास को मिटाना चाहती है, लेकिन इससे इतिहास नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा, 'वे मुगलों के इतिहास को मिटाना चाहते हैं, ऐसा नहीं होगा. वे (मुगल) सैकड़ों सालों तक यहां रहे और यहीं दफन भी हुए.'

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की 'पाकिस्तान द्वारा पीओके खाली करने से कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी' टिप्पणी पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'उन्हें (POK) लेने से किसने रोका है? वे जब चाहें इसे ले सकते हैं. हमने उन्हें नहीं रोका है.'

2025-03-06 11:35 GMT

झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुने गए विधायक दल के नेता

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए. बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'झारखंड की जनता, झारखंड के गरीब, दलित, आदिवासी, महिलाएं हमारी प्राथमिकता हैं. हम सदन के अंदर और बाहर भी उनके लिए लड़ेंगे.'

2025-03-06 11:30 GMT

RJD की सरकार बनी तो बिहार में ताड़ी से बैन खत्म... चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का एलान

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि 'ताड़ी' प्राकृतिक है. लगभग 2% आबादी ने अपना रोजगार खो दिया (ताड़ी पर प्रतिबंध के कारण). पासी समुदाय आर्थिक और सामाजिक रूप से पीड़ित है और जब पुलिस उन्हें पीटती है तो वे शारीरिक रूप से भी पीड़ित होते हैं. अगर हम सरकार बनाते हैं (बिहार में) तो हम ताड़ी को बिहार उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 से बाहर कर देंगे.'

तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहा, 'सच तो यह है कि सरकार ने शराबबंदी इसलिए की है क्योंकि उसकी प्राथमिकता बिहार को नशामुक्त बनाना है और उसी दिशा में काम हो रहा है. जब उनकी सरकार सत्ता में थी, तब उन्होंने ये मुद्दे क्यों नहीं उठाए? अब जब वे सत्ता से बाहर हैं, तो वे इस तरह के बयान दे रहे हैं.'

2025-03-06 10:40 GMT

सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी 12 दमकल गाड़ियां

राजस्थान के उदयपुर में सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में लगी आग तेजी से पहाड़ी के नीचे स्थित रिहायशी इलाके की ओर फैल गई. दो दिन पहले ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी थी.

पिछले दो दिनों से सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में जंगल की आग लगी हुई है। कल रात तक इस पर काबू पा लिया गया था, लेकिन आज तेज़ हवा की वजह से यह फिर फैल गई. फॉरेस्ट पुलिस और दमकल की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं

वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद हैं उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आग से कोई प्रभावित न हो. हमारे पास मौके पर 12 दमकल गाड़ियां हैं.' पहाड़ी के निचले इलाके में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में दमकलकर्मी जुटे हुए हैं.

2025-03-06 10:36 GMT

केरल छात्र संघ का नशीली दवाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कई सदस्य

कोट्टायम में केरल छात्र संघ के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया क्योंकि वे राज्य में कथित तौर पर बढ़ती नशीली दवाओं की समस्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया.

 

2025-03-06 10:26 GMT

अगर भारत गया तो टॉर्चर करेंगे... 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण पर रोक के लिए अमेरिकी अदालत में की अपील

2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा ने भारत में अपने प्रत्यर्पण पर आपातकालीन रोक लगाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. अपने आवेदन में राणा ने कहा कि वह विभिन्न कारणों से भारत में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त समय तक जीवित नहीं रहेगा.

आरोपी ने दावा किया कि यदि उसे भारत में प्रत्यर्पित किया जाता है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि उसे यातना दी जाएगी क्योंकि वह पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम है. उसने कहा कि उसके मुस्लिम धर्म और पाकिस्तानी मूल होने के कारण अधिक टॉर्चर करने की संभावना है और उसे जल्द ही मार दिया जाएगा. 
2025-03-06 09:44 GMT

बिहार में अपराधियों की बहार... नालंदा मर्डर केस को लेकर CM नीतीश पर तेजस्वी का बड़ा हमला

 

बिहार के नालंदा में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश को चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के नजदीक एनएच किनारे एक खेत के गड्ढे में फेंक दिया गया. इसे लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में ह

राजद नेता तेजस्वी यादव ने घटना को लेकर कहा, 'बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और मुख्यमंत्री अपराधियों को जेल से बाहर निकालने के लिए नए नियम बना रहे हैं.'

Similar News