Aaj ki Taaza Khabar: भारत ने रचा इतिहास, एजबेस्टन में पहली बार दर्ज की जीत; इंग्लैंड को 336 रन से हराया- पढ़ें 6 जुलाई की बड़ी खबरें

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 July 2025 10:31 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 6 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-07-06 16:22 GMT

भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया

भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज १-१ से बराबर कर दी. आकाश दीप ने सबसे ज्यादा ६ विकेट चटकाए. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 271 रन पर सिमट गई. 

2025-07-06 16:09 GMT

 बंगाल में लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में स्थानीय लोगों ने बारिश के बाद जलभराव की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया और दक्षिण पूर्व रेलवे के एडीआरए डिवीजन के हिस्से पुरुलिया रेलवे स्टेशन के सामने ट्रेनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया.

2025-07-06 15:52 GMT

इंग्लैंड को लगा नौवां झटका, भारत इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर

इंग्लैंड को नौवां झटका लगा है. जोश टंग को रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया है. टंग ने महज 2 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 246 रन है. वह भारत से 362 रन पीछे हैं. भारत को एजबेस्टन में इतिहास रचने के लिए केवल 1 विकेट की और जरूरत है. 

2025-07-06 15:31 GMT

उत्तर प्रदेश में अराजकता का युग हुआ समाप्त, अब है जनता का शासन: सांसद दिनेश शर्मा

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "उत्तर प्रदेश में किस तरह का राज चल रहा है, यह सभी जानते हैं. अराजकता का युग समाप्त हो चुका है और अब जनता का शासन स्थापित हो चुका है... उत्तर प्रदेश को बदलने में काफी समय लगा.  आज 8 साल बाद उत्तर प्रदेश न केवल उत्कृष्ट बल्कि सर्वोत्तम प्रदेश बन गया है..."

2025-07-06 15:25 GMT

ब्रिक्स समय के अनुसार खुद को बदल सकता है: प्रधानमंत्री मोदी

रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ब्रिक्स का विस्तार और नए मित्रों का जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि ब्रिक्स एक ऐसा संगठन है जो समय के अनुसार खुद को बदल सकता है. अब हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, विश्व व्यापार संगठन और बहुपक्षीय विकास बैंकों जैसी संस्थाओं में सुधार के लिए भी यही इच्छाशक्ति दिखानी होगी."

2025-07-06 15:24 GMT

इंग्लैंड को लगा आठवां झटका, जेमी स्मिथ 88 रन बनाकर आउट

एजेबस्टन में जारी दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन लंच के बाद इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे जेमी स्मिथ को आकाश दीप ने वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराकर अपना पांचवां विकेट हासिल किया. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 226 रन है. वह भारत से अभी भी 380 रन पीछे है.

2025-07-06 15:06 GMT

कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो गुटों में हिंसा

कटिहार (बिहार): मुहर्रम जुलूस के दौरान जिले के बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि विवाद तब भड़क गया जब असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर पर पथराव कर दिया. देखते ही देखते तनाव फैल गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ.मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिशें जारी हैं.

2025-07-06 15:02 GMT

PM मोदी ने ब्राज़ील में 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा

MEA प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने 'X' (पूर्व Twitter) पर पोस्ट किया, वैश्विक चुनौतियों के समाधान और साझा मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में BRICS देशों के नेताओं के साथ फैमिली फोटो में भाग लिया.

2025-07-06 14:59 GMT

सुप्रीम कोर्ट पहुंची RJD, मतदाता सूची संशोधन पर उठाए सवाल

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) आदेश को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। तेजस्वी यादव की पार्टी ने मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल RJD की ओर से पैरवी करेंगे और उन्होंने सोमवार को शीघ्र सुनवाई की मांग की है. चुनाव आयोग ने शहरीकरण, प्रवास, नई उम्र के वोटरों का नाम जुड़ना और अवैध प्रवासियों के नाम हटाने जैसे कारणों से यह रिवीजन जरूरी बताया है। आयोग ने कहा है कि संशोधन प्रक्रिया संविधान और कानून के अनुसार ही की जाएगी.

2025-07-06 14:14 GMT

पहली बार किसी भारतीय ने छुआ ISS का 'Cupola'!

भारतीय गगनयान यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो 26 जून को 14 दिन के मिशन पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे थे, अब आइकॉनिक 'कूपोला' से पृथ्वी को निहारते हुए नजर आए. वे स्वस्थ, मुस्कुराते और उत्साहित दिखे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी पर कोई सीमा नजर नहीं आती — सब एक जैसा दिखता है. Axiom Space के अनुसार, शुक्ला समेत पूरी टीम ने अब तक 9 दिनों में विज्ञान, तकनीक और वैश्विक सहयोग से जुड़ी रिसर्च पूरी की है, जो भविष्य की अंतरिक्ष यात्राओं और धरती पर जीवन को बेहतर बनाने में सहायक हो सकती हैं.

Similar News