Aaj ki Taaza Khabar: कराची में जर्जर इमारत बनी कब्रगाह, 17 की मौत, मलबे में दबे कई लोग पढ़ें- 5 जुलाई की बड़ी खबरें

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 July 2025 10:55 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 5 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-07-05 17:21 GMT

पाकिस्तान में 17 लोगों की मौत हो गई

पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार रात फिदा हुसैन शेखा रोड स्थित ली मार्केट की पांच मंजिला जर्जर इमारत ढह गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हुए. अधिकारियों ने इमारत को पहले ही असुरक्षित घोषित किया था, लेकिन हालिया बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी. लियारी के बगदादी इलाके में राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. कराची में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं.

2025-07-05 16:38 GMT

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, बेन डकेट को आकाश दीप ने किया क्लीन बोल्ड

इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. खतरनाक दिख रहे बेन डकेट को आकाश दीप ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. इंग्लैंड का स्कोर अब 4.3 ओवर में 30 रन है. ओली पोप 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इंग्लैंड अभी भी भारत के स्कोर से 578 रन पीछे हैं.

2025-07-05 16:27 GMT

इंग्लैंड को लगा पहला झटका, जैक्र कॉली बिना खाता खोले आउट

एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. जैक्र कॉली को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई. क्रॉली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन है. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य रखा है.

2025-07-05 16:10 GMT

भारत ने अपनी दूसरी पारी की घोषित, इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य

भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन पर घोषित कर दी. रविंद्र जडेजा 69 और वाशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान शुभमन गिल 161 रन की शानदार पारी खेली.

2025-07-05 15:48 GMT

प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर हमला

अरवल (बिहार) में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में रोज़ाना हत्या, लूट और रंगदारी की घटनाएं आम बात हो गई हैं... पिछले एक महीने में पांच लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ है. कोई बिहार की चिंता नहीं कर रहा. बिहार के लोग मर रहे हैं और ये नेता जनता को बेवकूफ बनाने में लगे हुए हैं." प्रशांत किशोर ने राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला और कहा, "जनता की जिंदगी की कोई कीमत नहीं बची, जबकि सरकारें चुनावी हथकंडों में व्यस्त हैं."

2025-07-05 15:34 GMT

नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में NC क्लासिक जीता

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में आयोजित नीरज चोपड़ा (NC) क्लासिक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 86.18 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ खिताब अपने नाम किया. ओलंपिक चैंपियन नीरज का यह प्रदर्शन आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है.

2025-07-05 14:44 GMT

ब्यूनस आयर्स में PM मोदी ने जनरल सैन मार्टिन स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में स्थित जनरल सैन मार्टिन स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि जनरल जोस दे सैन मार्टिन अर्जेंटीना, चिली और पेरू के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे. ब्यूनस आयर्स में स्थित यह भव्य अश्वारूढ़ स्मारक उन्हीं की स्मृति में बनाया गया है, जो उनकी वीरता और योगदान को सम्मानित करता है.

2025-07-05 14:42 GMT

'दूसरी पारी में भी शानदार गिल'

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गिल ने पहली पारी में धमाकेदार 269 रन बनाए, और अब दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया है. इस तरह शुभमन गिल ऐसे सिर्फ दूसरे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक दोनों जड़ने का कारनामा किया है. इससे पहले यह उपलब्धि केवल सुनील गावस्कर के नाम थी.

2025-07-05 14:35 GMT

'भाषा के नाम पर गंदी राजनीति न हो' गोरखपुर में बोले निरहुआ

महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर भोजपुरी एक्टर और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा, "भाषा, जाति या धर्म के नाम पर गंदी राजनीति नहीं होनी चाहिए... भारत ऐसा देश है जहां विभिन्न धर्मों, भाषाओं और जातियों के लोग साथ रहते हैं, और यही विविधता में एकता इसकी असली ताकत है.

2025-07-05 14:10 GMT

तेजस्वी यादव ने रामविलास पासवान की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और दलित नेता रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष और दलित सेना के प्रमुख पशुपति कुमार पारस के आवास पर आयोजित किया गया था.

तेजस्वी यादव ने रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय और दलित अधिकारों की मजबूती के लिए आजीवन संघर्ष किया. इस मौके पर अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिससे यह कार्यक्रम एक राजनीतिक सद्भावना का प्रतीक बन गया.

Similar News