Aaj ki Taaza Khabar: 3 भाषा विवाद के बीच RSS चीफ का बयान, अप्रैल-जून में पड़ेगी भीषण गर्मी, पढ़ें 31 मार्च की दिनभर की खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 31 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
लोहिया ने कहा था राम उत्तर-दक्षिण जोड़ने वाले... 3 भाषा विवाद के बीच RSS चीफ का बड़ा बयान
नागपुर में शिव तांडव स्तोत्र कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं, 'राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि भगवान राम उत्तर और दक्षिण को जोड़ने वाले हैं, भगवान कृष्ण पश्चिम और पूर्व को जोड़ते हैं, और भगवान शिव सभी में बसते हैं। अगर हम इसे समझ लें, तो हम भगवान शिव को समझ सकते हैं। भगवान शिव अपने लिए कुछ नहीं चाहते, वे केवल देते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'वे देवों के देव महादेव हैं, लेकिन वे अन्य देवताओं की तरह भव्यता से नहीं रहते, बल्कि वे श्मशान में रहते हैं. वे अमृत नहीं पीते, बल्कि विष पीते हैं. वे बहुत शक्तिशाली हैं. लोगों की अपनी राय होती है, चर्चा को 'मंथन' कहते हैं. इससे निकलने वाली सहमति को 'अमृत' कहते हैं. बहस होती है. यह लड़ाई नहीं है. इस प्रक्रिया में कुछ हलाहल (विष) निकलता है. अगर हम इसे नियंत्रित नहीं करते हैं तो यह हमें खत्म कर देगा. भगवान शिव इसे पी जाते हैं। लेकिन वे कैलाश पर रहते हैं.'
अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना, कई राज्यों में अधिक चलेगी लू
भारतीय मौसम विभाग ने इस बार चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है इसके अलावा कई राज्यों में अधिक लू चलने की संभावना भी है.
देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज़्यादा रहेगा, पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर, जहाँ तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ज़्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज़्यादा रहेगा.
उन्होंने कहा, 'अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक गर्म हवाएं चलने की संभावना है.'
फैंस को ईदी देने भाईजान निकले बाहर लेकिन जरा बचके! सलमान ने फैंस का किया अभिवादन
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ईद-उल-फितर के अवसर पर बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर आकर इंतजार कर रहे फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस मौके पर ऐसा पहली बार हुआ है जब भाईजान कांच के अंदर से ही फैंस से मुलाकात की और यह मुलाकात बस चंद सेकेंड की ही रही.
होमगार्ड अभ्यर्थी कर रहे थे प्रोटेस्ट, पुलिस ने जड़ दिया थप्पड़, क्या ये अधिकार है?
बिहार के भागलपुर में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने भर्ती आवेदन प्रक्रिया में देरी को लेकर नौगछिया, बगहा और अरवल जिलों में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक वीडियो सामने आया है, जहां तैस में आए थानेदार साहब ने एक अभ्यर्थी को कैमरे के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया, लेकिन सवाल है कि क्या पुलिस को इसका अधिकार है.
कानून कहता है कि पुलिस किसी भी स्थिति में किसी को भी ऐसे थप्पड़ नहीं मार सकती है. अगर किसी व्यक्ति ने कोई अपराध किया है और पुलिस उसे हिरासत में लेकर मजिस्ट्रेट के पास ले जाती है. फिर आगे का फैसला मजिस्ट्रेट के आदेश पर निर्भर करता है. लेकिन पुलिस को मारने का कोई अधिकार नहीं है.
नौगछिया में प्रदर्शनकारियों ने एनएच-31 को जाम कर दिया, बुलडोजर और ट्रकों पर चढ़ गए और नारे लगाए. पुलिस ने हस्तक्षेप किया, जिसके कारण झड़पें हुईं, हिरासत में लिए गए और कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन फिर व्यवस्था बहाल हो गई.
पूछताछ से कुणाल कामरा की दूरी! कॉमेडियन के घर पहुंची मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस की एक टीम मुंबई में कुणाल कामरा के आवास पर पहुंची. कॉमेडियन को मुंबई पुलिस कई बार पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस दे चुकी है. इसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुए हैं. पुलिस के पहुंचने से लग रहा है कि शायद उन्हें लेकर पुलिस कुछ कार्रवाई कर सकती है.
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में पेश होगी 8वीं CAG रिपोर्ट
दिल्ली में सीएजी रिपोर्ट पर सियासत जारी है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में 8वीं सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी. 'वाहनों से वायु प्रदूषण की रोकथाम' पर यह सीएजी रिपोर्ट विधानसभा के इस सत्र में पेश की जाने वाली छठी सीएजी रिपोर्ट होगी. अगले दो दिनों में इस रिपोर्ट पर चर्चा होगी. अगर यह पाया जाता है कि अतीत में भ्रष्टाचार हुआ है तो दिल्ली विधानसभा कोई भी निर्णय लेने के लिए सक्षम है.''
गुजरात में पेट्रोल पंप के पास एक लकड़ी कंपनी में लगी भीषण आग
गुजरात के कच्छ के गांधीधाम भचाऊ हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास एक लकड़ी कंपनी में भीषण आग लग गई. गांधीधाम नगर पालिका सहित दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
पूर्वी कच्छ के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश चौधरी ने कहा, 'हमें गांधीधाम भचाऊ राजमार्ग से आग की घटना के बारे में सूचना मिली. दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.'
कानपुर के एक घर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
उत्तर प्रदेश के कल्याणपुर में एक घर में आग लग गई, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने किसी तरह की जनहानि होने से बचा लिया. आग की लपटों के कारण आस-पास के लोगों को अपने घर खाली करने पड़े.
बीमा के पैसे के लिए अपने ही बेटे का कर दिया झूठा अंतिम संस्कार, दिल्ली के नजफगढ़ से धोखाधड़ी का मामला
दिल्ली के नजफगढ़ बीमा धोखाधड़ी मामले पर डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा, '5 मार्च 2025 को, हमें एक व्यक्ति की पीसीआर कॉल मिली, जिसमें उसने अपने बेटे की बाइक दुर्घटना की सूचना दी थी. शिकायतकर्ता सतीश ने कहा कि उसके बेटे गगन की बाइक दुर्घटना हो गई है, तब आईओ ने उन्हें आकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा, जिस पर सतीश ने कहा कि वह बाद में आएगा.'
इसके बाद 11 मार्च को आईओ ने फिर से सतीश से संपर्क किया और उसने जवाब दिया कि उसके बेटे गगन की मृत्यु हो गई है और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मामला संदिग्ध लग रहा था.
एसीपी नजफगढ़ ने एक पूरी रिपोर्ट मंगवाई और आईओ ने इसकी जांच की. यह पाया गया कि इस तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई थी, न ही चेहरे को साबित करने के लिए कोई सीसीटीवी फुटेज थी, न ही किसी स्थानीय मुखबिर ने ऐसी किसी बात की पुष्टि की. कॉल करने वाले सतीश को बुलाया गया और फिर पूछताछ की गई.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को बदनाम करने की साजिश! भारत ने New York Times की रिपोर्ट को बताया झूठा
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड-एचएएल को लेकर एक रिपोर्ट देखी है. जिसे विदेश मंत्रालय ने गलत और भ्रामक बताया है.
मंत्रालय ने कहा कि ये रिपोर्ट राजनीतिक प्रेरित और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की गई है. रिपोर्ट में भारतीय इकाई (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड-एचएएल) ने रणनीतिक व्यापार नियंत्रण और यूजर्स प्रतिबद्धताओं पर अपने सभी अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का ईमानदारी से पालन किया है.
रणनीतिक व्यापार पर भारत का मजबूत कानूनी और नियामक ढांचा इसकी कंपनियों द्वारा विदेशी वाणिज्यिक उपक्रमों का मार्गदर्शन करना जारी रखता है. हम उम्मीद करते हैं कि प्रतिष्ठित मीडिया आउटलेट ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित करते समय बुनियादी सावधानी बरतें, जिसे स्पष्ट रूप से इस मामले में नजरअंदाज कर दिया गया.