Aaj ki Taaza Khabar: वक्फ पर राज्यसभा में बवाल, चुनाव से पहले सीएम नीतीश को झटका, पढ़ें 3 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 3 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
वक्फ पर BJD ने खेला गेम! सस्मित पात्रा-संशोधन बिल पर सांसद खुद लें फैसला
BJD ने वक्फ संशोधन बिल पर अपना स्टेंड क्लियर नहीं किया, बल्कि इसका फैसला अपने सांसदों पर छोड़ दिया है. BJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने कहा, 'हमारी पार्टी ने राज्यसभा में हमारे माननीय सदस्यों को न्याय, सद्भाव और सभी समुदायों के अधिकारों के सर्वोत्तम हित में अपने विवेक का प्रयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी है. वो अपने समझ से वोटिंग करें. कोई पार्टी व्हिप नहीं है.'
एक दिन BJP जाएगा, दूसरी सरकार आएगी और फिर संशोधन होगा... वक्फ संशोधन विधेयक CM ममता का बड़ा बयान
वक्फ संशोधन विधेयक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'यह जानबूझकर, राजनीतिक रूप से, देश को विभाजित करने के लिए किया गया था. लेकिन एक दिन, वे चले जाएंगे और दूसरी सरकार आएगी. उस समय, आपको याद रखना चाहिए कि एक और संशोधन होगा और इसे लोकसभा और राज्यसभा में पारित किया जाएगा.'
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के लिए पीएम मोदी को दी बधाई
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी Janata Dal (Secular) वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 का समर्थन करती है. उन्होंने इस कानून को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को बधाई दी.
एचडी देवेगौड़ा ने कहा, 'मुझे दुख हुआ है. जिस तरह से काम हो रहा है. हम किस तरह से व्यवहार कर रहे हैं? मैंने अपने जीवन में कभी भी आसन का अपमान नहीं किया?'
एचडी देवेगौड़ा ने कहा, 'जिस संपत्ति का उल्लेख किया गया है, वह लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये है. ये संपत्तियां सरकार द्वारा नहीं बल्कि दानदाताओं द्वारा दी गई हैं. यदि दानदाताओं ने दिया है और इसका दुरुपयोग किया गया है और इसमें स्वार्थ हैं तो अब वर्तमान प्रधानमंत्री इस पर मुहर लगाना चाहते हैं ताकि दानदाताओं की संपत्ति जो किसी विशेष उद्देश्य के लिए समुदाय को दी गई है. उसे अमीर लोगों या समुदाय में उन लोगों द्वारा हड़पने की अनुमति न दी जाए जो इस संपत्ति को हड़पने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत हैं.'
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका! वक्फ से नाराज जेडीयू नेता मोहम्मद कासिम ने पार्टी से दिया इस्तीफा
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है कि उनके नेता ने पार्टी के वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर रवैये के कारण इस्तीफा दे दिया हो. उनके नेता और चुनाव में प्रत्याशी रहे मोहम्मद कासिम ने जेडीयू के नेशनल चीफ और सीएम नीतीश कुमार को अपना त्यागपत्र भेजा है.
वक्फ बहस में विपक्ष पटरी से उतरकर भटक गई... राज्यसभा में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा, 'कोर्ट में कहा जाता है, 'जब आपके पास तर्क होते हैं तो आप संतुष्ट होते हैं और उसी के अनुसार बोलते हैं और जब आपके पास तर्क नहीं होते हैं तो आप अपनी आवाज उठाते हैं और सनसनी फैलाने की कोशिश करते हैं.' मैंने देखा कि बहस पटरी से उतर गई और भटक गई. मैंने कल लोकसभा में भी यही देखा.'
जे.पी. नड्डा ने कहा कि नए कानून के प्रावधानों के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकार क्षेत्र वाली संपत्तियों, ऐतिहासिक या धार्मिक स्मारकों और आदिवासी भूमि को वक्फ द्वारा अपने कब्जे में नहीं लिया जा सकता.
बिल का उद्देश्य वक्फ की प्रॉपर्टी का सही मैनेजमेंट करना है : जेपी नड्डा
वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने कहा, 'इसका मूल उद्देश्य रिफॉर्म्स लाकर वक्फ की प्रॉपर्टी का सही से मैनेजमेंट करना है. इस सदन के माध्यम से देश की जनता को बताना चाहता हूं कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार पूरी तरह से डेमोक्रेटिक नॉर्म्स को फॉलो करके आगे बढ़ रही है. नड्डा ने कहा, ''आपने (विपक्ष ने) संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग की थी, और हमने इसका गठन किया. 2013 में जब वक्फ बिल के लिए जेपीसी का गठन किया गया था, तब इसमें केवल 13 सदस्य थे. लेकिन मोदी सरकार के तहत गठित जेपीसी में 31 सदस्य हैं. जेपीसी ने 36 बैठकें कीं और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इसकी गतिविधियों पर 200 घंटे से अधिक समय व्यतीत किया गया.''
गरीब मुसलमानों की इतनी चिंता तो जिन्ना ने भी नहीं की थी, संजय राउत ने कहा - ध्यान भटकाने के लिए है वक्फ बिल
वक्फ संशोधन विधयेक पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान शिवसेना के उद्धव ठाकरे वाले धड़े के नेता संजय राउत ने कहा कि सदन में गरीब मुसलमानों को लेकर जितनी चिंता जताई जा रही है, उसे देख कर यही लगता है कि इतनी चिंता तो मोहम्मद अली जिन्ना ने भी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि जब भी कोई बड़ा मुद्दा आता है, जैसे ट्रंप का टैरिफ लगाना, तो उसी समय ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे सरकार उठा लेती है.
वक्फ बिल का समर्थन करने वालों को बिहार चुनाव में मिलेगा करारा जवाब... संशोधन विधेयक पर RJD नेता तेजस्वी यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमने दोनों सदनों में इस बिल का पुरजोर विरोध किया है, लेकिन कुछ धर्मनिरपेक्ष दलों और तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं की पोल खुल गई है. हमने हमेशा अपनी विचारधारा की लड़ाई लड़ी है और इस बार इस बिल का समर्थन करने वालों को बिहार की जनता से करारा जवाब मिलेगा.'
ये बिल बुल्डोजर एक्शन के लिए लीगल कवर... वक्फ संशोधन विधेयक पर लालू यादव के RJD सांसद
वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में लालू यादव की पार्टी RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि ये बिल बुल्डोजर एक्शन के लिए लीगल कवर है. इस दौरान उन्होंने पूछा कि हिंदू समितियों में मुसलमानों को क्यों नहीं रखा जाता?
मनोज झा ने राज्यसभा में वक्फ बिल पर बहस के दौरान जाति जनगणना का मुद्दा उठाया और इस कानून के जरिए पसमांदा मुसलमानों के कल्याण पर सरकार के रुख का जिक्र किया. उन्होंने पूछा कि जब सरकार पसमांदा मुसलमानों के कल्याण की बात करती है तो जाति जनगणना के खिलाफ क्यों है?
वक्फ पर उद्धव सेना का चेहरा बेनकाब... डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा हमला
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, 'शिवसेना यूबीटी ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करके अपना असली चेहरा दिखाया है. उन्होंने हिंदुत्व और बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को पूरी तरह त्याग दिया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है... उन्होंने कल सबसे बड़ा अपराध किया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'उनके समर्थक और सहयोगी शर्मिंदा हैं... यह संशोधन विधेयक वक्फ संपत्तियों पर मुट्ठी भर लोगों के एकाधिकार को खत्म कर देगा... कांग्रेस चाहती है कि गरीब गरीब ही रहें... उद्धव ठाकरे ने वही कहा जो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा.'