Aaj ki Taaza Khabar: लोकसभा में पास हुआ 'इमिग्रेशन बिल', रोहिंग्या-बांग्लादेशी को शाह की चेतावनी, पढ़ें 27 मार्च की दिनभर की खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 27 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
NGO के लिखे भाषण पढ़ते हैं राहुल गांधी... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा हमला
लोकसभा में अप्रवासन और विदेशी विधेयक, 2025 पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'जब से राहुल गांधी INDI गठबंधन के नेता बने हैं, तब से वे सरकार के अलावा NGO द्वारा जारी किए गए डेटा को भी देखते हैं. कभी-कभी, वे NGO द्वारा लिखे गए भाषण भी पढ़ते हैं.'
ममता सरकार बना रही बांग्लादेशी घुसपैठिए का आधार कार्ड... लोकसभा में अमित शाह का आरोप
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'बांग्लादेशी घुसपैठिए हों या रोहिंग्या, पहले वे असम के रास्ते भारत में आते थे जब कांग्रेस सत्ता में थी. अब वे पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में आते हैं, जहां TMC सत्ता में है.'
उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें आधार कार्ड, नागरिकता कौन जारी करता है? पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों के पास 24 परगना जिले के आधार कार्ड हैं. आप (TMC) आधार कार्ड जारी करते हैं और वे वोटर कार्ड लेकर दिल्ली आते हैं... 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और हम इसे खत्म कर देंगे.'
बाड़ लगाने के लिए जमीन नहीं दे रही ममता सरकार... अमीत शाह का बड़ा आरोप- TMC कार्यकर्ता गुंडागर्दी और धार्मिक नारेबाज़ी करते
लोकसभा में 'इमिग्रेशन बिल' पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, '450 किलोमीटर की बाड़ लगाने का काम लंबित है क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार इसके लिए जमीन नहीं दे रही है. जब भी बाड़ लगाने की प्रक्रिया पूरी होती है, तो सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी और धार्मिक नारेबाज़ी में शामिल हो जाते हैं. 450 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं हुआ है क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार घुसपैठियों पर मेहरबान है.'
लोकसभा में पास हुआ 'इमिग्रेशन बिल', रोहिंग्या-बांग्लादेशी को अमित शाह की चेतावनी - भारत कोई 'धर्मशाला' नहीं
लोकसभा में 'इमिग्रेशन बिल' पास हो गया है. इमिग्रेशन बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं, उन्हें देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. देश कोई 'धर्मशाला' नहीं है...अगर कोई देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए देश में आता है, तो उसका हमेशा स्वागत है.'
अमित शाह ने कहा, 'पिछले 10 सालों में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में उभरा है. भारत विनिर्माण का केंद्र बन गया है और दुनिया भर के लोगों का भारत आना स्वाभाविक है. निजी लाभ के लिए भारत में शरण लेने वाले और देश को असुरक्षित बनाने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि हुई है...चाहे रोहिंग्या हों या बांग्लादेशी, अगर वे भारत में अशांति फैलाने के लिए आते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
भारत ने निर्वासित भारतीयों के धार्मिक संवेदनशीलता को लेकर ट्रम्प सरकार के आगे उठाए थे सवाल, अमेरिका ने दिया जवाब
भारत सरकार ने भारत में निर्वासित किए जा रहे भारतीय नागरिकों की धार्मिक संवेदनशीलता और खान-पान प्राथमिकताओं को समायोजित करने की आवश्यकता के बारे में अमेरिकी सरकार के समक्ष अपनी चिंताएं दर्ज की थी, जिसे लेकर अब अमेरिका की ओर से जवाब आया है.
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि 5, 15 और 16 फरवरी 2025 को आने वाली तीन चार्टर्ड उड़ानों में निर्वासित लोगों को कोई भी धार्मिक सिर ढंकने वाला कपड़ा हटाने का निर्देश नहीं दिया गया था.
निर्वासित लोगों ने शाकाहारी भोजन के अनुरोध के अलावा उड़ानों के दौरान किसी भी धार्मिक समायोजन का अनुरोध नहीं किया था.
अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (CBP) ने यह भी बताया कि कुछ बंदी बिना पगड़ी के अमेरिकी सीमा पर पहुंचे थे.
मंत्रालय ने 5 फरवरी को उतरने वाली उड़ान में निर्वासित लोगों के साथ किए गए व्यवहार, विशेष रूप से महिलाओं पर बेड़ियों के उपयोग के संबंध में अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष अपनी चिंताओं को दृढ़ता से दर्ज किया है.
अमेरिकी पक्ष ने पुष्टि की है कि 15 और 16 फरवरी को भारत में उतरने वाली निर्वासन उड़ानों में किसी भी महिला या बच्चे को नहीं रोका गया था.
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में कहा- भारत पहुंचने पर निर्वासितों से पूछताछ के बाद हमारी एजेंसियों द्वारा इसकी पुष्टि की गई है और इसे रिकॉर्ड भी किया गया है. विदेश मंत्रालय ऐसे अभियानों के दौरान निर्वासितों के साथ मानवीय व्यवहार के संबंध में अमेरिकी पक्ष के साथ लगातार संपर्क में है.
भारत जियो पॉलिटिकल देश नहीं...लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पर बोले अमित शाह
लोकसभा में अप्रवासन और विदेशी विधेयक, 2025 पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'भारत एक जियो-कल्चरल राष्ट्र है, जियो-पॉलिटिकल राष्ट्र नहीं... फारसी लोग भारत आए और आज देश में सुरक्षित हैं. दुनिया का सबसे छोटा अल्पसंख्यक समुदाय केवल भारत में सुरक्षित है. यहूदी इजरायल से भागकर भारत में रह गए. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में पड़ोसी देशों के छह उत्पीड़ित समुदायों के लोग CAA के माध्यम से देश में शरण ले रहे हैं.'
अखबारें खबरों से लाल और सरकार का मुंह काला... तेजस्वी का नीतीश पर हमला, बताया-कितना कर्ज में डूबा है बिहार?
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बजट पर हमला करते हुए कहा कि लालू काल में एस्केलेडेट बजट नहीं था. उन्होंने ये भा कहा कि बिहार पर 3 लाख 19 हजार 618 करोड़ रुपये कर्ज हैं.
उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि क्राइम बढ़ रहा है और अखबारें खबरों से लाल हो रही है तो सरकार का मुंह काला नजर आ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे बच्चा कहा जाता है, लेकिन बिहार का ये तेजस्वी बच्चा एक दिन बिहार को आगे ले जाकर दिखाएगा.
केजरीवाल के काले कारनामों की फेहरिस्त बहुत लंबी : वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की सरकार बने कुछ वक्त हो चुका है, लेकिन अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के हमले रुक नहीं रहे. अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के प्रमुख पर निशाना साधा है. सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के काले कारनामों की फेहरिस्त बहुत लंबी है. केजरीवाल ने योजनाओं के नाम पर गरीब, पिछड़े और दलित लोगों को ठगा है उनकी काम करने की कोई नीयत नहीं थी. वह सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर ठगना चाहते थे."
इम्पोर्टेड कार और ऑटो पार्ट्स पर ट्रम्प के 25% टैरिफ का भारत पर कितना होगा असर? जानिए क्या कह रहे EEPC चीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आयातित कारों और प्रमुख ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ लगाने पर इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (EEPC) इंडिया के अध्यक्ष पंकज चड्ढा ने कहा, 'जहां तक ऑटो का सवाल है, हमारा निर्यात बहुत सीमित है. इसलिए इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
उन्होंने आगे कहा, 'जहां तक ऑटो कंपोनेंट्स का सवाल है, हम अमेरिका को काफी बड़ा निर्यात करते हैं, जो सबसे बड़े बाजारों में से एक है...इस घोषणा के तहत कौन सी टैरिफ लाइनें शामिल होंगी, हमें कार्यकारी आदेश का विवरण मिलने के बाद पता चलेगा.'
गुजरात के वलसाड में माता-पिता और बच्चे का अपार्टमेंट में शव मिलने से सनसनी
गुजरात के वलसाड में एक दंपत्ति और उनका दो साल का बच्चा सोलसुम्बा, उमरग्राम अपार्टमेंट में मृत पाए गए. मृतक की पहचान शिवम विश्वकर्मा (28), उनकी पत्नी आरती और उनके बच्चे के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर फॉरेक्स ट्रेडिंग घाटे के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे.