Aaj ki Taaza Khabar: CM नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए 7 नए विधायक, पढ़ें 26 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 26 फरवरी 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमला भारत के लिए कोई मुद्दा नहीं... यूनुस सरकार का शर्मनाक बयान
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाओं पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चर्चा करते हुए विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा कि यह भारत के लिए कोई मुद्दा नहीं हो सकता है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, यह नई दिल्ली का आंतरिक मामला है.
कांग्रेस के शशि थरूर, लेकिन कब तक? 28 फरवरी को हो जाएगा तय
कई दिनों से अफवाहें सामने आ रही है कि सांसद शशि थरूर अपनी ही पार्टी से नाराज दिख रहे हैं. ऐसे में इन अफवाहों को उन्होंने और हवा दे दी है. उन्होंने इशारों ही इशारों में ये कह दिया कि शुक्रवार यनी 27 फरवरी को तय हो जाएगा कि आखिर कांग्रेस के शशि थरूर, कब तक कांग्रेस में बने रहेंगे.
शशि थरूर ने कहा, 'आप सभी ने पॉडकास्ट (इंडियन एक्सप्रेस मलयालम) सुना, विवाद किस बारे में था? मैं अभी भी विवाद को नहीं समझ पाया हूं. अब जब आपने पूरा पॉडकास्ट सुन लिया है, तो क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपका सवाल क्या है, मुझे जवाब देने में खुशी होगी. यह एक पॉडकास्ट है. जीवन और खुशी की खोज के बारे में 45 मिनट की बातचीत, इसमें किसी राजनीतिक विवाद के बारे में कुछ खास नहीं है. शुक्रवार को पार्टी की एक बैठक बुलाई गई है. मैं बाकी सभी के साथ वहां रहूंगा.'
CM नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 7 नए विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
बिहार में चुनाव से पहले नए मंत्रियों को शामिल कर NDA ने जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की है. यहां विधायक संजय सरावगी, सुनिल कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू कुमार सिंह, मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू को मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने एक-एक कर मंत्री पद की शपथ ली है.
तमिलनाडु के पेरुमल मंदिर को मिली 57,20,727 रुपये का रिकॉर्ड हुंडी
तमिलनाडु के कांचीपुरम के वरदराज पेरुमल मंदिर को 57,20,727 रुपये का रिकॉर्ड हुंडी प्राप्त हुआ, जिसमें नकदी, 91.34 ग्राम सोना, 311.75 ग्राम चांदी और विदेशी मुद्राएं शामिल हैं. मंदिर के अधिकारियों की देखरेख में संग्रह की गणना की जा रही है.
बृहदेश्वर मन्दिर शिव पेरूमल का निर्माण राजा राजचोल ने 1010 ई. में कराया था. इस मन्दिर ने 2010 में अपने 1000 वर्ष पूरे कर लिए. इसे राजाराजेश्वर मन्दिर, राजाराजेश्वरम और पेरुवुदया मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है.
रिमोट से चलती है पंजाब में सरकार... केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलों पर अनुराग ठाकुर का हमला
आप चीफ अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलों पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'पंजाब सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है. इसलिए मैं पंजाब के लोगों से पूछना चाहता हूं - क्या आप अरविंद केजरीवाल को पंजाब से सांसद के रूप में देखना चाहते हैं? जो रिमोट कंट्रोल के जरिए राज्य सरकार चलाते हैं.'
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 14 CAG रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोका गया. AAP और अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि उनका भ्रष्टाचार दुनिया के सामने न आए और इस पर चर्चा न हो. अब यह दुनिया के सामने आ गया है और दिल्ली विधानसभा में पेश किया गया है. पीएम मोदी ने कहा था कि हम सत्ता में आने के बाद रिपोर्ट पेश करेंगे और सीएम रेखा गुप्ता ने ऐसा किया है. अब यह साफ हो गया है कि शराब घोटाले का सरगना अरविंद केजरीवाल है. अपनी छवि बचाने के लिए वह अपने राज्यसभा सांसदों से उनके घर खाली करवा रहे हैं और पिछले दरवाजे से राज्यसभा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.'
पुणे में 26 वर्षीय महिला के साथ बस में बलात्कार, आरोपी की तलाश जारी
पुणे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां 26 वर्षीय महिला के साथ स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी बस के अंदर बलात्कार किया गया. इस घटना ने इलाके में सभी को हैरान कर रख दिया है और महिला की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
पुणे सिटी पुलिस के अंतर्गत आने वाली स्वारगेट पुलिस स्टेशन ने बताया कि आरोपी दत्ता गाडे मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए उसकी पहचान कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
डीसीपी स्मार्टाना पाटिल ने कहा, 'महिला अपने घर वापस जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रही थी. एक आदमी आया और बोला कि तुम्हारे घर जाने वाली बस कहीं और खड़ी है और महिला को खड़ी बस के पास ले गया. फिर, उस आदमी ने महिला के साथ बलात्कार किया. शिकायत दर्ज कर ली गई है. हमने आरोपी की पहचान कर ली है और हम उसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई है. पीड़िता की हालत अभी स्थिर है.'
संजय सरावगी, सुनिल कुमार समेत 7 विधायक आज टीम नीतीश में होंगे शामिल
इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं, जिसके लिए 6 विधायकों की लिस्ट जारी की गई है. विधायक संजय सरावगी, सुनिल कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू कुमार सिंह, मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू को मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.
बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले भाजपा नेताओं की लिस्ट-
दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 अप्रैल से अस्थायी रूप से रहेगा बंद
दिल्ली हवाईअड्डा ऑपरेटर डायल ने बुधवार को कहा कि टर्मिनल 2 (टी2) अप्रैल से चार से पांच महीने के लिए बंद रहने की उम्मीद है और इस अवधि के दौरान उन्नयन के लिए एक रनवे भी बंद रहेगा.
राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) में तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं और इसकी कुल वार्षिक यात्री संचालन क्षमता लगभग 10.9 करोड़ है.
डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि टी-1 पर कार्य 15 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है और अपेक्षित मंजूरी मिलने के बाद इसे उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा.
झारखंड के हजारीबाग में दो गुटे के बीच झड़प और पत्थरबाजी, मौके पर पुलिस तैनात
महाशिवरात्रि के खास मौके पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. मामला इतना बिगड़ गया कि उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
मोहन सिंह बिष्ट बनाया जाए सदन का उपाध्यक्ष... CM रेखा गुप्ता कल दिल्ली विधानसभा में पेश करेंगी प्रस्ताव
कल दिल्ली विधानसभा में 'दिल्ली में शराब के विनियमन और आपूर्ति पर निष्पादन लेखापरीक्षा रिपोर्ट' पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पर चर्चा होगी. कल दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रस्ताव पेश करेंगी कि सदन के सदस्य मोहन सिंह बिष्ट को सदन का उपाध्यक्ष चुना जाए.