Aaj ki Taaza Khabar: हिमाचल में बादल फटने से तबाही: 2 की मौत, 20 लोगों को बहने की खबर- पढ़ें 25 जून की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 25 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
क्रिकेटर रिंकू सिंह को योगी सरकार का इनाम
उत्तर प्रदेश सरकार ने इंटरनेशनल क्रिकेटर रिंकू सिंह को बड़ा सम्मान देने की तैयारी कर ली है. योगी सरकार ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत शिक्षा विभाग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह फैसला रिंकू सिंह के खेल में योगदान और प्रदेश का गौरव बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
हिमाचल में बादल फटने से तबाही
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश से तबाही मच गई है, जिसमें अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोगों के बह जाने की आशंका है. कांगड़ा जिले की माणुनी खड्ड से दो शव बरामद हुए हैं. इंदिरा प्रियदर्शिनी हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास स्थित मजदूर कॉलोनी से करीब 15-20 मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए. मौके पर SDRF, प्रशासन और राजस्व विभाग की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं.
नैरोबी में हिंसक प्रदर्शन: 8 की मौत, 400 से अधिक घायल
केन्या की राजधानी नैरोबी में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं द्वारा दी गई है. प्रदर्शन सरकार के प्रस्तावित टैक्स और आर्थिक नीतियों के खिलाफ हो रहे हैं, जो अब तेजी से उग्र होते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के चलते घायलों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. शहर के विभिन्न अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायल लोग पहुंच रहे हैं, जिससे चिकित्सा सेवाएं दबाव में हैं. स्थानीय नागरिक संगठनों और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने सुरक्षा बलों द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग पर चिंता जताई है. स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है और आने वाले दिनों में और प्रदर्शन होने की संभावना है.
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची विशेष फ्लाइट
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 296 भारतीय और 4 नेपाली नागरिकों को लेकर एक और विशेष फ्लाइट दिल्ली पहुंची. MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी, "25 जून को शाम 4:30 बजे माशहद से रवाना हुई विशेष उड़ान के ज़रिए 296 भारतीय और 4 नेपाली नागरिकों को दिल्ली लाया गया। ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 3,154 भारतीयों की सुरक्षित वापसी हो चुकी है."
कोलकाता एयरपोर्ट की सीमा को सील किया जाए: सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "कोलकाता एयरपोर्ट पर जो कुछ हो रहा है, वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत चिंता का विषय है. जमीन में नमाज अदा की जा रही है. कोलकाता एयरपोर्ट की सीमा को सील नहीं किया जा रहा है...बाहर से लोग आ-जा रहे हैं और यहां से चीन और बांग्लादेश की कनेक्टिविटी भी है. हमने मांग की है कि (कोलकाता एयरपोर्ट की) सीमा को सील किया जाए. जिन दो नए रनवे के लिए केंद्र सरकार ने बजट आवंटित किया था और जिनका काम भी पूरा हो चुका है, उन्हें चालू नहीं किया गया है... केवल एक रनवे चालू है... इसका कारण सेकेंडरी रनवे पर स्थित मस्जिद का स्थानांतरण बताया गया है... ऐसा नहीं चल सकता... सीमा की दीवार को तुरंत बंद किया जाना चाहिए... ऐसे संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सीमा को तुरंत सील किया जाना चाहिए..."
केरल यूनिवर्सिटी में राज्यपाल के विरोध में SFI का हंगामा
केरल विश्वविद्यालय में आयोजित ‘50 Years of Emergency’ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के दौरान Students’ Federation of India (SFI) के सदस्यों ने केरल के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस विरोध के चलते पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया. SFI के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे और प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप था कि राज्यपाल का रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और विश्वविद्यालय परिसरों में उनका हस्तक्षेप अस्वीकार्य है.
अनुच्छेद 370 लागू करना कांग्रेस का पाप था; सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करना कांग्रेस सरकार का पाप था. संविधान लागू होने के तुरंत बाद कांग्रेस-नेतृत्व वाली सरकारों ने मौलिक स्वतंत्रताओं को कुचलना शुरू कर दिया. यह सिलसिला 1952 में शुरू हुआ.
1975 में आपातकाल के दौरान अपने चरम पर पहुंचा, और फिर 1984 में सिखों के नरसंहार तक जारी रहा. याद रखिए कि राहुल गांधी ने संसद में एक अध्यादेश की प्रति फाड़ दी थी. ये सारे कृत्य अलोकतांत्रिक हैं, संविधान का अपमान हैं और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ हैं. यही कांग्रेस का इतिहास रहा है.
उम्रकैद की सजा काट रहे पादरी बाजिंदर सिंह के पास मिला मोबाइल और नकदी
पंजाब के मानसा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे पादरी बाजिंदर सिंह के पास से मोबाइल फोन और ₹2,500 नकद बरामद होने का मामला सामने आया है. जेल प्रशासन की सख्ती के बावजूद इतनी बड़ी चूक ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जेल अधीक्षक के बयान के आधार पर मानसा पुलिस ने बाजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह कार्रवाई जेल परिसर के भीतर से अनुशासन भंग करने और अवैध वस्तुओं के इस्तेमाल को लेकर की गई है.
ट्रंप के दबाव के बाद NATO का बड़ा फैसला, रक्षा खर्च में भारी इजाफा - अमेरिकी समर्थन पर जताई 'पक्की प्रतिबद्धता'
ट्रंप के बढ़ते दबाव के बाद NATO नेताओं ने रक्षा खर्च में भारी बढ़ोतरी पर सहमति जताई है. AP की रिपोर्ट के अनुसार, सदस्य देशों ने सामूहिक सुरक्षा के प्रति अपनी 'आयरनक्लैड' यानी अटूट प्रतिबद्धता जताई है. हाल ही में ट्रंप ने NATO की उपयोगिता और अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाए थे, जिससे यूरोपीय देशों में चिंता बढ़ गई थी. इसके जवाब में NATO ने स्पष्ट किया कि वह अमेरिका सहित सभी सहयोगियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यह फैसला वैश्विक अस्थिरता और रूस-चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव के बीच आया है.
अमित शाह ने बताया, 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' नाम क्यों दिया गया
आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज हम आज़ादी के बाद के भारत के सबसे काले अध्याय को याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. हमें आपातकाल की यादों को जिंदा रखना होगा, ताकि वह कभी दोहराया न जाए और देश की युवा पीढ़ी संविधान के महत्व को समझे और एक संगठित समाज की ओर बढ़े." अमित शाह ने कहा कि इसी सोच के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' (Samvidhan Hatya Diwas) के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने आगे कहा, "देश में पहली बार 1975 में एक निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार ने संविधान को कुचलकर सत्ता बचाने के लिए आपातकाल थोपा. यह घटना सिर्फ एक राजनैतिक भूल नहीं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक आत्मा पर हमला था."