Aaj ki Taaza Khabar: क्या मुस्कान और साहिल जेल में साथ रहने की कर रहे मांग? जेलर ने कही यह बात
Aaj ki Taaza Khabar: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 24 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 24 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
नागपुर हिंसा के आरोपियों की प्रॉपर्टी पर फिलहाल नहीं चलेगा बुलडोजर, हाईकोर्ट ने दी राहत
नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपियों फहीम खान और यूसुफ सेमत आरोपियों की प्रॉपर्टी पर फिलहाल बुलडोजर नहीं चलेगा. बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने से पहले संपत्ति के मालिकों की सुनवाई न होने पर चिंता जताई, जो कथित तौर पर अवैध हिस्से के निर्माण के लिए जिम्मेदार थे. फहीम खान की संपत्ति को आज दोपहर हाई कोर्ट के आदेश पारित होने से पहले ही ध्वस्त कर दिया गया था. कोर्ट ने सरकार और नगर निगम अधिकारियों को जवाब देने का निर्देश दिया है और मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को तय की है.
क्या मुस्कान और साहिल जेल में साथ रहने की कर रहे मांग? जेलर ने कही यह बात
मेरठ के जघन्य सौरभ राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. खबर यह भी आई थी कि दोनों ने जेल में साथ रहने की मांग की है. अब मेरठ जेल के जेलर वीरेश राज शर्मा ने बताया है कि, "ऐसी कोई बात नहीं है. जब वे पहले दिन आए थे, तो उन्हें जेल की व्यवस्था के बारे में पता नहीं था. जेल की प्रक्रिया में स्पष्ट रूप से पुरुष और महिला वर्गों को अलग-अलग रखा गया है."
WFI चीफ संजय कुमार सिंह बने UWW एशिया के ब्यूरो सदस्य
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने घोषणा की है कि उसके अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW)-एशिया का ब्यूरो सदस्य चुना गया है. यह चुनाव सोमवार को जॉर्डन के अम्मान में आयोजित UWW-एशिया आम सभा के दौरान हुआ.
संजय सिंह ने 38 में से 22 वोट हासिल किए, जो एशियाई कुश्ती समुदाय से मिले मजबूत समर्थन को दर्शाता है. इस प्रतिष्ठित पद पर उनका चुनाव भारतीय कुश्ती के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती मंच पर देश की उपस्थिति को और मजबूत किया है.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की जस्टिस यशवंत वर्मा के इलाहाबाद HC ट्रांसफर की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा को उनके मूल न्यायालय, इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश करते हुए प्रस्ताव जारी किया.
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने के सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के फैसले पर आपत्ति जताई थी.
कुणाल कामरा के शो पर हमला करने वाले 12 शिवसेना कार्यकर्ताओं को मिली जमानत
मुंबई पुलिस ने शहर के एक स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में 12 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई. इस स्टूडियो में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक शो के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से गद्दार कर दिया था.
मुंबई पुलिस ने शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की थी. पुलिस ने खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.
रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने NHAI जनरल मैनेजर समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक जनरल मैनेजर समेत 4 आरोपियों और एक निजी कंपनी के जनरल मैनेजर समेत 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
इन लोगों ने एनएचएआई के अनुबंधों/कार्यों से संबंधित बिलों को संसाधित करने और पारित करने में अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अवैध रूप से 15 लाख रुपये की रिश्वत का तुरंत आदान-प्रदान करने का आरोप है. इस संबंध में की गई तलाशी में 1.18 करोड़ रुपये नकद (लगभग) बरामद हुए.
गद्दार कहने पर कोई पछतावा नहीं, माफ़ी तभी मांगूंगा जब... कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से क्या कहा?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा निशाने पर हैं. उनके बयान को लेकर शिंदे समर्थकों ने खूब बवाल काटा है और कामरा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब कुणाल कामरा का बयान सामने आया है. कामरा ने पुलिस से कहा है कि उन्हें अपने 'गद्दार' या 'देशद्रोही' वाले बयान पर कोई पछतावा नहीं है.' उन्होंने यह भी कहा कि वह केवल तभी माफी मांगेंगे जब कोर्ट ये आदेश देगी.
सांसदों की तो निकल पड़ी! 24% मिली हाइक, जानिए अब कितनी होगी हर महीने सैलरी
भारत में सांसदों की तो बल्ले-बल्ले हो गई है. बाबू साहब को 24% हाइक मिली है. अब उनकी हर महीने की सैलरी 1,24,000 रुपये होगी, जो पहले 1,00,000 रुपये की थी.
सैलरी: संसद की सैलरी 24% बढ़ाने के साथ ही 1,00,000 रुपये से बढ़ाकर 1,24,000 रुपये हो गई है.
दैनिक भत्ता: दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है.
पेंशन: संसद सदस्यों और पूर्व सदस्यों के लिए मासिक पेंशन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये कर दी गई है.
एडिशनल पेंशन: पूर्व सदस्यों को प्रत्येक सेवा वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन में भी वृद्धि मिलेगी, जो 2,000 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये हो जाएगी.
सैलरी: संसद की सैलरी 24% बढ़ाने के साथ ही 1,00,000 रुपये से बढ़ाकर 1,24,000 रुपये हो गई है.
दैनिक भत्ता: दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है.
पेंशन: संसद सदस्यों और पूर्व सदस्यों के लिए मासिक पेंशन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये कर दी गई है.
एडिशनल पेंशन: पूर्व सदस्यों को प्रत्येक सेवा वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन में भी वृद्धि मिलेगी, जो 2,000 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये हो जाएगी.
देश का इस्लामीकरण करने की कोशिश... डीके शिवकुमार के बयान पर बीजेपी का हमला-माफी मांगे राहुल गांधी
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के संविधान पर कथित बयान पर संसद में हंगामा और कार्यवाही स्थगित होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'देश का इस्लामीकरण करने की कोशिश की जा रही है...राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और डीके शिवकुमार को बर्खास्त करना चाहिए.'
डीके शिवकुमार ने कहा था कि कुछ भाजपा नेताओं ने मुसलमानों के बारे में दावा किया है कि वे बाइक पंक्चर ठीक करने जैसे काम करते हैं. उन्होंने कहा था कि समाज के सभी वर्गों का उत्थान करना सरकार की जिम्मेदारी है, ताकि वे विकास में भागीदार बन सकें.
यूपी के मेरठ में पुरानी रंजिश में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद के बाद 20 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मृतक की पहचान गोकुलपुर गांव निवासी मनीष प्रजापति के रूप में हुई है. पुलिस ने रविवार रात को घटी इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.