Aaj ki Taaza Khabar: SIR मुद्दे पर गरजेगा INDIA गठबंधन! कल संसद में उठेगी आवाज- पढ़ें 21 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 21 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
दिल्ली-कोलकाता एयर इंडिया फ्लाइट टेक-ऑफ से पहले रुकी
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'फ्लाइट AI2403, जो 21 जुलाई 2025 को दिल्ली से कोलकाता जा रही थी, टेक-ऑफ रोल के दौरान तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने पर आज शाम के लिए पुनः निर्धारित की गई है. कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करते हुए टेक-ऑफ को बीच में ही रोकने का निर्णय लिया. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है और दिल्ली में हमारी ग्राउंड टीम उनकी हरसंभव मदद कर रही है.
नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम अध्याय... सीवान में बोले प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि यह नीतीश कुमार के लंबे राजनीतिक करियर का अंतिम सत्र है, जब वे मुख्यमंत्री और विधानसभा के नेता के रूप में वहां जाएंगे. इसके बाद उनकी राजनीतिक पारी का अंत हो जाएगा. जनता उन्हें दोबारा विधानसभा का नेता बनने का मौका नहीं देगी.
फायरिंग की घटना पर सिंगर राहुल यादव उर्फ फज़िलपुरिया ने क्या कुछ कहा?
फायरिंग की घटना पर सिंगर राहुल यादव उर्फ फज़िलपुरिया ने कहा , 14 तारीख को मैं फज़िलपुर से अपने घर के लिए निकला था...गांव के पीछे वाली सड़क पर एक सफेद कार ने मुझे ओवरटेक किया, तभी गोलियों की आवाज़ सुनाई दी. मैंने ध्यान नहीं दिया और सामान्य रूप से आगे बढ़ता रहा, लेकिन पीछे वालों को शक हुआ. फिर वही कार आगे जाकर रुक गई और रास्ता ब्लॉक कर दिया, जब उसमें बैठे लोग नीचे उतरकर भागे तो मैंने अपनी कार से उनका पीछा किया... उस समय मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ. शुरू में मुझे लगा ये वही लोग हैं जिन्होंने सिद्धू मूसे वाला के वक्त हमें धमकाया था... लेकिन अब नई कड़ियाँ सामने आ रही हैं उसी रात जब मैं पुलिस के सामने बयान दे रहा था, तभी मुझे एक कॉल आई. कॉल करने वाला पंजाबी नाम से धमकी दे रहा था. मैं उसका नाम सही समय आने पर बताऊंगा...
सिद्धारमैया की पत्नी को बड़ी राहत! आवास के बाहर बांटी गई मिठाइयां
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया, जो बेंगलुरु स्थित उनके आवास के बाहर जश्न मना रहे थे और मिठाइयाँ बाँट रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें कर्नाटक हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती के खिलाफ मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से जुड़ी कथित अवैध जमीन आवंटन की जांच को रद्द कर दिया गया था.
गोवा से इंदौर आ रही IndiGo फ्लाइट की लैंडिंग से पहले तकनीकी खराबी
21 जुलाई 2025 को गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डाबोलिम) से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली IndiGo की फ्लाइट 6E 813 में लैंडिंग से ठीक पहले एक तकनीकी खराबी (Technical Snag) आ गई। हालांकि पायलट और क्रू की सतर्कता के चलते विमान सुरक्षित रूप से इंदौर में लैंड कर गया. IndiGo के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को अब निर्धारित नियमों के तहत आवश्यक तकनीकी जांच से गुजरना होगा, उसके बाद ही वह अगली उड़ान के लिए रवाना हो सकेगा.
CM योगी आदित्यनाथ से तीन साल बाद मिले बृजभूषण शरण सिंह
करीब 3 साल बाद इन दोनों की मुलाकात हुई जिसको लेकर तरह- तरह से अनुमान लगाए जा रहा है. मुलाकात के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हैं मुलाकात होनी चाहिए तो वहीं जब उनके पूछा गया कि बहुत साल बाद हुई है तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया.
सिराज ने बताया बुमराह की वापसी तय
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज आकाश दीप ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं और इस समय फिजियो उनकी देखरेख कर रहे हैं. सिराज ने बताया कि चोट लगने से पहले आकाश सुबह के समय नेट्स में गेंदबाज़ी कर रहे थे. उनकी जगह अंशुल काम्बोज को टीम में शामिल कर लिया गया है.
वी. एस. अच्युतानंदन के निधन पर सीपीआई(M) में शोक
वयोवृद्ध सीपीआई(M) नेता और पूर्व केरल मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन के निधन पर सीपीआई(M) नेता नीलोत्पल बसु ने कहा, 'यह पार्टी और वामपंथी आंदोलन दोनों के लिए गहरा शोक का क्षण है. वह 101 वर्ष के थे और सीपीआई की राष्ट्रीय परिषद के सबसे लंबे समय तक जीवित सदस्य थे, जिन्होंने दूसरों के साथ मिलकर सीपीआई(M) का गठन किया था. उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में आंदोलन से जुड़कर एक लंबा सार्वजनिक जीवन जिया.
मुंबई ब्लास्ट केस में कोर्ट का आदेश आते ही होगी कार्रवाई; महाराष्ट्र के गृहमंत्री
2006 मुंबई ट्रेन बम धमाकों से जुड़े सभी 12 लोगों को बरी किए जाने के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा, 'हाईकोर्ट का आधिकारिक आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वह करेंगे. फिलहाल इस पर कुछ भी कहना मेरे लिए उचित नहीं होगा. मुख्यमंत्री खुद इस पर बोलेंगे.
मुंबई ट्रेन धमाकों के आरोपी ज़मीर अहमद को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया बरी
2006 के मुंबई लोकल ट्रेन धमाकों के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सभी 12 आरोपियों को बरी किए जाने के बाद, उनमें से एक ज़मीर अहमद के बड़े भाई शरीफुर रहमान ने कहा, 'मेरे भाई ज़मीर अहमद को 19 साल बाद बरी किया गया है. पिछले 19 सालों से हम कोर्ट में परेशान हो रहे थे, लेकिन आज खुदा की मेहरबानी से हाईकोर्ट ने हमें राहत दी. हम शुरू से कह रहे थे कि वह बेगुनाह है और उसे झूठा फंसाया गया था. फिलहाल वह अमरावती जेल में है और घर में सभी बेहद खुश हैं कि अब वह जल्द वापस लौटेगा.