Aaj ki Taaza Khabar News Updates: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का प्रमोशन, फील्ड मार्शल बनाया गया, 20 मई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 20 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
भारत से 'जंग' के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का प्रमोशन, फील्ड मार्शल बनाए गए
पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को प्रमोट कर फील्ड मार्शल की सर्वोच्च सैन्य उपाधि से नवाजा. यह रैंक पाकिस्तानी सेना में बहुत दुर्लभ मानी जाती है और अब तक कुछ ही अधिकारियों को यह सम्मान मिला है. जनरल मुनीर वर्तमान में पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हैं और अब यह पदोन्नति उन्हें सैन्य प्रतिष्ठान में और अधिक शक्ति और स्थायित्व प्रदान करेगी.
महाराष्ट्र के कल्याण में भीषण हादसा, चार मंजिला इमारत की छत गिरने से 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
महाराष्ट्र के कल्याण शहर में सोमवार को एक चार मंजिला रिहायशी इमारत की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिसके चलते एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन युद्धस्तर पर खोजबीन कर रहे हैं. घटना की वजह बिल्डिंग की जर्जर हालत मानी जा रही है.
गोल्ड स्मगलिंग केस में एक्ट्रेस रान्या राव को राहत, लेकिन जेल से बाहर आने पर सस्पेंस
सोने की तस्करी मामले में फंसी कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव और सह-आरोपी तरुण कोंडाराजू को आर्थिक अपराध न्यायालय ने शर्तों के साथ जमानत दे दी है. कोर्ट ने दोनों से दो-दो जमानती और 2 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मंजूर की. साथ ही, देश छोड़ने पर रोक लगाई गई है और दोबारा ऐसा अपराध न करने की सख्त हिदायत दी गई है. हालांकि, रान्या राव की रिहाई अब भी अधर में लटकी हुई है. उनके वकील बी.एस. गिरीश ने बताया कि भले ही उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन एक अलग केस में उनके खिलाफ COFEPOSA (विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी रोकथाम अधिनियम), 1974 के तहत मामला दर्ज है. इस मामले को रान्या की मां ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. अगली सुनवाई 3 जून को होनी है. तब तक रान्या की रिहाई पर संशय बना रहेगा और उनकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी.
बीजेपी नेता ने फिर साधा गौरव गोगोई पर निशाना, कहा - वह बार-बार खुद को पाकिस्तान-परस्ती के करीब लाते आए हैं
असम कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई पर अब बीजेपी नेता पीजूष हजारिका ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''जब पूरा देश पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा था, कुछ चेहरे ऐसे भी थे जो दुश्मन देश के लिए सहानुभूति और ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे थे, उस देश के लिए जो भारत के खिलाफ आतंक की खेती करता है. यह केवल ग़लत प्राथमिकता नहीं, बल्कि एक दोहराता हुआ पैटर्न है. चाहे बात पाकिस्तान हाई कमिशन तक छात्रों को पहुंचाने की हो या ऐसे नैरेटिव्स के साथ खड़े होने की जो भारत की सुरक्षा नीति को कमज़ोर करते हैं, गौरव गोगोई बार-बार खुद को देशभक्ति से दूर और पाकिस्तान-परस्ती के करीब खड़ा करते आए हैं.
स्पेन में मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क ठप्प
स्पेन में मंगलवार को एक गंभीर संचार संकट उत्पन्न हो गया जब देश के सभी प्रमुख मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क अचानक ठप्प हो गए. यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब कुछ ही सप्ताह पहले स्पेन में व्यापक स्तर पर बिजली कटौती देखी गई थी, जिससे पहले ही बुनियादी सेवाएं प्रभावित हो चुकी थीं.
प्रभावित नेटवर्क में Movistar, Orange, Vodafone, DigiMobil और O2 जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन कंपनियों द्वारा दी जा रही मोबाइल, लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवाएं एक साथ ठप्प हो गईं. इस व्यवधान के चलते न सिर्फ आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, बल्कि आपातकालीन सेवाओं, अस्पतालों और व्यावसायिक गतिविधियों पर भी गहरा असर पड़ा.
मंगलवार सुबह से ही हजारों लोगों ने सोशल मीडिया और स्थानीय शिकायत पोर्टलों पर लैंडलाइन, इंटरनेट और कॉलिंग सेवाओं के न चलने की शिकायतें दर्ज कराई हैं. कई इलाकों में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी अस्थायी रूप से बंद हो गए, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई.
सरकारी सूत्रों ने अभी तक इस व्यापक नेटवर्क ठप होने के पीछे के कारणों पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन साइबर हमले या ग्रिड विफलता जैसी आशंकाएं जताई जा रही है. गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली आपूर्ति में हालिया विफलता और अब यह संचार ठप होना, स्पेन की डिजिटल और अवसंरचनात्मक कमजोरियों की ओर इशारा करता है. यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.
आईबी प्रमुख तपन कुमार डेका को मिला एक साल का सेवा विस्तार
सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन कुमार डेका को एक साल का सेवा विस्तार देने का निर्णय लिया है. आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह विस्तार 30 जून 2025 तक प्रभावी रहेगा. डेका देश की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया प्रणाली के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
तपन डेका को आतंकी गतिविधियों, कट्टरपंथ और आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है. उनके नेतृत्व में आईबी ने कई महत्वपूर्ण आतंकरोधी अभियानों को अंजाम दिया है. इस विस्तार को सरकार की ओर से उनके अनुभव और कुशल नेतृत्व पर भरोसे के रूप में देखा जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय दौरे से पहले ब्रीफिंग में शामिल हुए अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी उन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों के साथ शामिल हुए जिन्हें विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने विदेश यात्रा से पहले अहम ब्रीफिंग दी. यह ब्रीफिंग उन प्रतिनिधियों के लिए आयोजित की गई थी जो भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझा करने के उद्देश्य से विभिन्न देशों का दौरा करने जा रहे हैं.
विदेश सचिव ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भारत की कूटनीतिक रणनीतियों, सुरक्षा चुनौतियों और वैश्विक मंचों पर साझा की जाने वाली प्रमुख बातों की जानकारी दी. इस दौरे को भारत की छवि मज़बूत करने और वैश्विक समर्थन हासिल करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
सिक्किम में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ और भूस्खलन का खतरा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण और नमी के तेज़ प्रवाह के कारण सिक्किम में अगले कुछ दिनों तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस स्थिति के चलते राज्य में बाढ़, भूस्खलन और यातायात में गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं.
आईएमडी ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और आपातकालीन निर्देशों का पालन करने की अपील की है. विशेषकर पर्वतीय और नदी तटीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना में बड़ी उपलब्धि, 300 किमी वायाडक्ट निर्माण पूरा
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना ने 300 किलोमीटर वायाडक्ट (उच्च स्तरीय पुल) निर्माण पूरा कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल कर लिया है. यह भारत की पहली हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना का एक अहम हिस्सा है.
इस परियोजना में आधुनिक फुल स्पैन लॉन्चिंग मेथड (FSLM) का इस्तेमाल किया गया है, जिससे 257 किलोमीटर से अधिक निर्माण कार्य स्वदेशी तकनीक और उपकरणों से संभव हो सका है.
यह उपलब्धि ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सफलता और भारत की उन्नत इंजीनियरिंग क्षमताओं का प्रतीक है. स्टेशन निर्माण, डिपो और ट्रैक बिछाने का कार्य भी तेज़ी से प्रगति पर है.
यह परियोजना न केवल भारत की यातायात प्रणाली को नई दिशा देगी, बल्कि वैश्विक सहयोग और आत्मनिर्भरता की मिसाल भी बनेगी.
2017 से पहले यूपी में हर तीसरे दिन दंगा होता था, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में 60 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश की तुलना करते हुए कहा कि उस समय प्रदेश अराजकता और भय के माहौल में जकड़ा हुआ था.
उन्होंने कहा, "2017 से पहले यूपी की सड़कों पर शाम होते ही कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था. उपद्रवी खुलेआम सड़क पर उत्पात मचाते थे. बेटियां घर से निकलने में डरती थीं, व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे. हर तीसरे दिन कहीं न कहीं दंगा होता था. त्योहार आने से पहले लोगों के दिलों में डर घर कर जाता था.
किसी को नहीं पता होता था कि अगला पल क्या लाएगा. विकास ठप पड़ा था, एक तरफ हिंसा थी, दूसरी ओर अंधकार. इन दोनों का समन्वय समाजवादी पार्टी और उससे पहले की सरकारें थीं." मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब प्रदेश विकास की राह पर है, और कानून का राज स्थापित हो चुका है.