Aaj ki Taaza Khabar: 'करप्‍शन का टाइगर अभी जिंदा है', लालू के पोस्‍टर पर बीजेपी का वार, पढ़ें 20 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 20 March 2025 6:10 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 20 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-03-20 11:36 GMT

'करप्‍शन का टाइगर अभी जिंदा है', लालू के पोस्‍टर पर बीजेपी का वार




बिहार में पोस्‍टर वार जारी है. पटना में राबड़ी देवी के घर बाहर लालू यादव की तारीफ में पोस्‍टर लगे हैं जिनपर लिखा है 'टाइगर अभी जिंदा है'. अब बीजेी ने उन पोस्‍टरों पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद यादव के 'टाइगर अभी जिंदा है' पोस्टर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "मैंने कहा था कि वह अपराध के जनक हैं, लेकिन सच में उन्होंने जो लिखा उसमें एक शब्द गायब था, वह था 'भ्रष्टाचार'. भ्रष्टाचार का टाइगर अभी जिंदा है."



2025-03-20 11:02 GMT

संवेदनशील मुद्दों से निपटने में थोड़ा सावधान रहना चाहिए, इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी पर बोले वरिष्‍ठ वकील




 

इलाहाबाद हाई कोर्ट की इस टिप्पणी पर कि "स्तन पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार का अपराध नहीं है", अधिवक्ता विकास पाहवा ने कहा, "इससे पूरे क्रिमिनल जस्टिस सोसाइटी को एक बुरा संकेत मिलता है, जहां हमें लगता है कि अगर कोई अपराध करता है, तो उसे दंडित किया जाएगा. न्यायालयों को कानून बनाने में थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. जब ​​हम हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की बात करते हैं, तो हम कानून बनाने की बात करते हैं. हमें ऐसे संवेदनशील मुद्दों से निपटने में थोड़ा सावधान रहना चाहिए."



2025-03-20 10:37 GMT

2005 में मेरे बेटे का अपहरण कर राजद नेता फिरौती मांगने आए थे, बिहार के मंत्री का पलटवार




बिहार में कानून व्‍यवस्‍था पर उंगली उठा रहे राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं को राज्‍य सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने करारा जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा, "आरजेडी के कुछ नेताओं ने अपराध का मुद्दा उठाया है. मेरे बेटे का 2005 में अपहरण हुआ था और आरजेडी के एक वरिष्ठ नेता फिरौती मांगने आए थे. इसलिए, मेरा मानना ​​है कि आरजेडी नेताओं को अपराध और अपहरण पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए."



2025-03-20 09:56 GMT

जिसने बेटी खो दी, उसी पर लगा रहे राजनीति करने का आरोप, दिशा सालियान मामले में विपक्ष पर भड़के नितेश राणे




दिशा सालियान मामले पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया है. राणे ने कहा, "क्या महाराष्ट्र में विपक्ष इतना असंवेदनशील है कि वो एक ऐसे पिता पर आरोप लगा रहा है जिसने अपनी बेटी खो दी है और कह रहा है कि वो राजनीति कर रहा है? सतीश सालियान ही जवाब मांग रहे हैं."



2025-03-20 09:41 GMT

नागपुर हिंसा मामले में अब तक 91 लोग गिरफ्तार, पुलिस कमिश्‍नर बोले - फहीम खान को लेकर भी जांच जारी




 

कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नागपुर के पुलिस आयुक्त रविन्द्र सिंघल ने कहा, "कपिल वन और नंदनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा लिया गया है. 80 लोग और 11 नाबालिग पुलिस हिरासत में हैं. आरोपी फहीम खान की गतिविधियां 2-3 स्थानों पर देखी गई हैं और मामले में आगे की जांच जारी है."



2025-03-20 09:15 GMT

किसानों ने सीएम नायब सिंह सैनी के आवास तक निकाला मार्च

 

अखिल भारतीय किसान सभा और भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के करनाल आवास तक निकाला मार्च.

2025-03-20 08:20 GMT

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में 22 नक्‍सली ढेर



छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्‍सलियों को मार गिराया है. ये मुठभेड़ बीजापुर और कांकेर जिलों में हुई हैं. बीजापुर पुलिस ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सली मारे गए.



2025-03-20 07:46 GMT

सुशासन जंगलराज बन गया है, नीतीश सरकार पर राबड़ी देवी का बड़ा हमला




 

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बिहार में कानून व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर एक बार फिर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, "सुशासन की सरकार में बिहार में हर दिन हत्याएं, बलात्कार, चोरी हो रही हैं. सरकार के पास इसे रोकने की शक्ति नहीं है. होली के दौरान 2 दिनों में 22 हत्याएं हुईं. सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सुशासन जंगल राज बन गया है."



2025-03-20 07:27 GMT

नागपुर हिंसा: संघ के बयान पर बोले अखिलेश - आग लगाने वाले ही कह रहे इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिए




नागपुर हिंसा पर आरएसएस के सुनील आंबेकर के बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा है कि "वही लोग इस मुद्दे को उठाते हैं, वही लोग आग लगाते हैं और अब कह रहे हैं कि इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिए." बता दें कि बुधवार को ही सुनील आंबेकर ने कहा था कि औरंगजेब अब प्रासंगिक नहीं है और हिंसा गलत है. वहीं परिसीमन के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा, "मैं तमिलनाडु के लोगों के साथ हूं क्योंकि कोई नहीं जानता कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह का परिसीमन करेगी. क्या आपने नहीं देखा कि वे चुनाव कैसे लड़ते हैं? पहले सरकार को जनगणना करानी चाहिए और फिर जाति जनगणना करानी चाहिए."



2025-03-20 06:34 GMT

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के लिए BCCI ने किया प्राइज मनी का एलान




 

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पुरस्‍कार की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि विजयी टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि मुख्य कोच को 3 करोड़ रुपये और सहायक स्टाफ को 50 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे.



Similar News