Aaj ki Taaza Khabar: गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, 3 दिन में तीसरी बार कांपी धरती- पढ़ें 20 जुलाई की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 20 July 2025 10:50 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 20 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-07-20 16:50 GMT

गुजरात के कच्छ में आया 4.0 तीव्रता का हल्का भूकंप

गुजरात के कच्छ जिले में खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में रात 9:47 बजे 4.0 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान ने यह जानकारी दी.

2025-07-20 16:45 GMT

किश्तवाड़ के दच्छन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी



2025-07-20 16:42 GMT

प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल के आरोपोंं पर दिया तीखा जवाब

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भाजपा नेता संजय जयसवाल के शराब पीने के आरोप पर तीखा जवाब दिया. किशोर ने कहा कि अगर वे जानते हैं कि मैं शराब पी रहा हूं तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई? बिहार में शराबबंदी है. उन्होंने संजय जयसवाल को क्रिकेट का 'रनर' बताया और तंज कसते हुए कहा कि जब बल्लेबाज़ आउट होता है तो रनर भी आउट होता है. साथ ही उन्होंने संजय के बड़े भाई दिलीप जयसवाल पर भी निशाना साधा कि उन्होंने किशनगंज में सिखों के कॉलेज के कब्जे पर कोई सफाई नहीं दी.

2025-07-20 16:30 GMT

 कृषि मंत्री महाराष्ट्र के किसानों का मज़ाक उड़ा रहे हैं: प्रशांत सुदामराव जगताप

महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे पर NCP-SCP विधायक रोहित पवार द्वारा 'X' पर महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान रमी खेलने का आरोप लगाने पर, NCP-SCP नेता प्रशांत सुदामराव जगताप ने कहा, "जब से माणिकराव कोकाटे देवेंद्र फडणवीस सरकार में कृषि मंत्री बने हैं, तब से वे महाराष्ट्र के किसानों का मज़ाक उड़ा रहे हैं... उसी सत्र में जिसमें यह चर्चा हो रही थी कि महाराष्ट्र में किसान हर दिन आत्महत्या कर रहे हैं, वे ऑनलाइन रमी खेलते देखे गए. यह किसानों का अपमान है..."

2025-07-20 16:08 GMT

पटना पारस अस्पताल गोलीबारी मामले के चार आरोपियों को लाया गया आनंदपुर पुलिस स्टेशन

2025-07-20 15:57 GMT

अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है, "मैं अत्यंत पीड़ा और चिंता के साथ, बड़ी संख्या में बंगाली प्रवासी मज़दूरों, जो मुख्यतः ओडिशा और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में दिहाड़ी मज़दूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं, को हो रहे अभूतपूर्व और अनसुने उत्पीड़न, अपमान, शारीरिक यातनाओं और 'अनावश्यक' हिरासत को समाप्त करने के लिए आपके हस्तक्षेप की मांग कर रहा हूं..."

2025-07-20 15:50 GMT

दुग्ध उत्पादन में यूपी देश में पहले स्थान पर है: मंत्री धर्मपाल सिंह

यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, "दुग्ध उत्पादन में यूपी देश में पहले स्थान पर है. हमने एनडीडीबी (राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड) के माध्यम से कानपुर, गोरखपुर, कन्नौज में चार कारखाने स्थापित किए हैं और चौथा आजमगढ़ के चारा उत्पादन केंद्र में स्थापित किया है. इन चारों केंद्रों के संचालन से उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में और आगे बढ़ेगा... आज उत्तर प्रदेश गौ सेवा और पशुधन में शीर्ष स्थान पर है..."

2025-07-20 15:37 GMT

अधीर रंजन का PM मोदी को पत्र

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा कि, 'मैं अत्यंत पीड़ा और गहरी चिंता के साथ आपके हस्तक्षेप की मांग कर रहा हूं, ताकि ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में काम करने वाले बड़ी संख्या में बंगाली प्रवासी मजदूरों पर हो रहे अभूतपूर्व और असहनीय उत्पीड़न, अपमान, शारीरिक यातना और 'बिना वजह' की हिरासत को रोका जा सके. ये लोग मुख्य रूप से दैनिक वेतन भोगी मजदूर के रूप में अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं.

2025-07-20 14:59 GMT

पुणे में होगा 'ग्रैंड टूर 2026'; अजीत पवार

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, 'हम जल्द ही पुणे में 'ग्रैंड टूर 2026' इवेंट का आयोजन करने जा रहे हैं. इसकी तैयारियों को लेकर आज जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में 40 से 50 खिलाड़ी भाग लेंगे. यह आयोजन जनवरी में संभावित है, हालांकि अंतिम तारीख तय नहीं हुई है. इसका मकसद पर्यावरण जागरूकता के साथ पुणे में पर्यटन को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, हिंजवाड़ी आईटी पार्क क्षेत्र की नागरिक समस्याओं पर भी चर्चा हुई.

2025-07-20 14:45 GMT

2027, 2029 और 2031 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेज़बानी करेगा इंग्लैंड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एलान किया है कि 2027, 2029 और 2031 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेज़बानी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को सौंपी गई है. यह लगातार तीसरी बार होगा जब इंग्लैंड इन प्रतिष्ठित मुकाबलों की मेज़बानी करेगा, जिससे वहां टेस्ट क्रिकेट को और मजबूती मिलेगी.

Similar News