Aaj ki Taaza khabar Breaking News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ के दौरान मारे गए 6 नक्सली, 18 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 14 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;
fकैप्टन शरथ पनिक्कर का WSJ पर निशाना, कहा- एयर इंडिया क्रैश पर बिना अनुमति कैसे छपी रिपोर्ट?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश को लेकर वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कैप्टन शरथ पनिक्कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि यहां एक सुनियोजित नैरेटिव बनाया जा रहा है- पहले एक रिपोर्टर ने हादसे से दो दिन पहले खबर दी, फिर WSJ ने उसी लाइन पर दो दिन बाद रिपोर्ट की, और अब 17 तारीख को और गहराई से रिपोर्टिंग की जा रही है.” कैप्टन पनिक्कर ने जानकारी लीक होने पर चिंता जताते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह जानकारी उनके पास होनी चाहिए थी... और जहां तक बात है ऐसी रिपोर्टिंग की, WSJ को कोई हक नहीं बनता जब तक कि भारत की आधिकारिक एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) से इसकी अनुमति न हो, जिसके पास जांच का पूरा अधिकार है.”
तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग पर भरोसा करना चाहिए: मंत्री संतोष कुमार सिंह
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "तेजस्वी यादव को उस चुनाव आयोग पर भरोसा करना चाहिए, जो डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान के तहत कार्य करता है. आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का अधिकार प्राप्त है. कोई भी नहीं चाहेगा कि वोटर लिस्ट में फर्जी या दोहरे नाम शामिल हों."
नारायणपुर में 6 नक्सली मारे गए: विजय शर्मा
नारायणपुर में मारे गए 6 नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "यह अबूझमाड़ इलाके में हुआ. यह महाराष्ट्र की सीमा है. नारायणपुर में छह वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों को मार गिराया गया है. यह जवानों की ताकत है कि उन्होंने भारी बारिश के बावजूद सर्च ऑपरेशन चलाया. वे लगातार 24 घंटे पैदल चले और उसके बाद उन्हें यह कामयाबी मिली. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, लेकिन अब तक छह नक्सलियों को मार गिराया गया है. इसकी पुष्टि हो चुकी है..."
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी देश को यह बताएं कि रॉबर्ट वाड्रा के पास इतनी ज़मीन कहां से आई? क्या उस समय की कांग्रेस सरकार उनकी मदद कर रही थी?"
औरंगज़ेब कोई हीरो नहीं, समाधि पर फैसला केंद्र का अधिकार: महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगज़ेब भारत या किसी भी समाज का हीरो नहीं है, इसलिए उसकी पूजा या माला अर्पण का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि, उसकी समाधि संसद द्वारा पारित कानून के तहत एक संरक्षित स्थल है, जो पुरातत्व विभाग के अधीन आता है. इस पर निर्णय राज्य सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार ही ले सकती है. उन्होंने कहा कि इतिहास को सही दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए और गलत बातों का महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए.
मिर्जापुर में पटरी से उतरीं मालगाड़ी की तीन बोगियां
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ज़िले में चुनार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरर पलट गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं और बोगियों को वापस पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है.
नालंदा में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर
बिहार के नालंदा ज़िले के पावापुरी इलाके में किराये के मकान में रह रहे एक ही परिवार के छह लोगों ने ज़हर खा लिया. सभी को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह अस्पताल पहुंच गए. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव के लिए था: संजय सिंह
आगामी इंडिया अलायंस की बैठक में आम आदमी पार्टी के शामिल न होने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "न्योता मिलने या न मिलने का सवाल ही नहीं है. सवाल यह है कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव के लिए था. उसके बाद हमने हरियाणा और दिल्ली के चुनाव अपने दम पर लड़े. हम बिहार के चुनाव अपने दम पर लड़ने जा रहे हैं. हमने पंजाब और गुजरात के उपचुनाव अपने दम पर लड़े. इसलिए आप ने अपना रुख साफ कर दिया है. आप स्पष्ट रूप से विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी... इसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद उसने कोई बैठक नहीं की..."
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरक सिंह रावत के खिलाफ पीएमएलए अदालत में चार्जशीट दायर
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत और तीन अन्य के खिलाफ अभियोजन शिकायत या आरोपपत्र दायर किया है. देहरादून स्थित विशेष धन शोधन निवारण (पीएमएलए) अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया, जिसमें बीरेंद्र सिंह कंडारी, लक्ष्मी राणा और पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट का नाम शामिल है.
आरा में रैली के दौरान प्रशांत किशोर को लगी चोट
आरा में रैली के दौरान जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को चोट लगने की खबर सामने आई है. रोड शो के दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें पार्टी के मंच पर लाया गया. उनकी पार्टी के नेताओं का कहना है कि रोड शो के दौरान लोगों से मिलने के लिए वह अपनी कार से बाहर झुक रहे थे. इसी दौरान उन्हें चोट लग गई.