Aaj ki Taaza Khabar: 'कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले कसम खाएं कि एक भी अपराधी को नहीं देंगे टिकट', 17 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 17 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
'कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले कसम खाएं कि एक भी अपराधी को नहीं देंगे टिकट'
बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राजद लगातार हमलावर है. तेजस्वी यादव के अलावा राबड़ी देवी और पार्टी के तमाम नेता सवाल उठाते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में पुलिसकर्मियों के खिलाफ बढ़ते आपराधिक मामलों से इसे और हवा मिली है. बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उठाए गए सवालों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, "मैंने कहा है कि जो लोग अपराध और भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले कसम खानी चाहिए कि वे एक भी अपराधी को टिकट नहीं देंगे. वे किसी अपराधी को शरण नहीं देंगे. क्या उनमें यह क्षमता है? अपनी कथनी और करनी में तालमेल बिठाएं और फिर अपराध और भ्रष्टाचार पर सवाल उठाएं."
'नीतीश सरकार के 20 सालों में 60,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार हुए, क्या ये जंगलराज नहीं'
बिहार में कानून व्यवस्था पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के 20 साल के राज में राज्य में अपराध बेहिसाब बढ़ा है. तेजस्वी यादव ने कहा, "सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अगर आम नागरिकों की सुरक्षा में तैनात लोग ही सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें पीटा जा रहा है, तो फिर यहां कौन सुरक्षित है? नीतीश जी के राज में हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है. नीतीश कुमार की सरकार के 20 सालों में 60,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार हुए हैं. इन 20 सालों में पुलिसकर्मियों पर सबसे ज़्यादा हमले और हत्याएं भी हुई हैं. अगर कोई मुख्यमंत्री से सवाल करता है, तो वह लालू जी को दोषी ठहराते हैं. अगर सत्ता में बैठे लोगों से पूछो, तो वे लालू जी को दोषी ठहराते हैं. आप मुझे इन 20 सालों के बारे में बताइए? क्या यह जंगलराज नहीं है?"
बहुजन समाज मेरे साथ, विरोधियों के मंसूबे पूरे नहीं होने दूंगी : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए अपनी पार्टी को अस्थिर करने का आरोप लगाया. मायावती ने कहा, "...पिछले कुछ सालों से सत्ता और विपक्ष में बैठी पार्टियां हर तरह के हथकंडे अपनाकर बसपा को कमजोर करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. मैं किसी भी कीमत पर उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दूंगी. यह मेरा अपनी पार्टी के लोगों से वादा है, जिसके लिए मेरे लिए हर स्तर पर अपने बहुजन समाज का समर्थन पाना बेहद जरूरी है और अच्छी बात यह है कि बहुजन समाज मेरे साथ खड़ा है."
औरंगजेब की कब्र हटाने का विरोध करने वाले मूर्ख हैं, केंद्रीय मंत्री का अजब बयान
औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत जारी है. एक तरफ उसे हटाने को लेकर हिंदू संगठन अपना प्रदर्शन तेज कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके खिलाफ भी हैं. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव का बयान सामने आया है. मामले पर जाधव ने कहा, "जो लोग औरंगजेब की कब्र को हटाने का विरोध कर रहे हैं, वे मूर्ख हैं. अपने 27 साल के शासन में औरंगजेब ने कई हिंदुओं को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया और कई मंदिरों में तोड़फोड़ की. औरंगजेब की कब्र पर लाखों रुपये खर्च करना सही नहीं है."
India's Got Latent विवाद: YouTuber समय रैना को साइबर सेल ने फिर भेजा नोटिस
India's Got Latent विवाद को लेकर यूट्यूबर समय रैना की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को इंडियाज गॉट लैटेंट शो के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 19 मार्च को पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा है. उन्हें आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए.
मंगलराज में हो रही पुलिसवालों और अधिकारियों की हत्या, जंगलराज में तो ऐसा नहीं था : राबड़ी देवी
बिहार में पुलिसकर्मियों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह अगर मंगल राज है तो इससे अच्छा तो जंगलराज ही था. उन्होंने कहा, "अगर होली के दौरान 2 दिनों में 22 हत्याएं हुईं, तो हर दिन कितनी हत्याएं हो रही होंगी? वे कहते हैं कि यहां सुशासन है, कानून व्यवस्था ठीक है. कानून व्यवस्था कहां ठीक है? अगर सरकारी अधिकारी, इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की हत्या हो रही है, तो आम लोगों का क्या?... यह मंगलराज है, जंगलराज में ऐसी चीजें नहीं होती थीं. इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की हत्या नहीं हुई, यह मंगलराज में हो रहा है, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है..."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने दिल्ली में की मुलाकात
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से दिल्ली में मुलाकात की. इस बैठक में भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने सुरक्षा चुनौतियों और खुफिया साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया. इस वार्ता से भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में और मजबूती आने की उम्मीद है.
वक्फ विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन, हिंदू कार्यकर्ता ने कहा- विपक्ष कर रहा नाटक
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. मेरठ के हिंदू कार्यकर्ता सचिन सिरोही ने कहा, "देश संविधान से चलेगा. विपक्ष क्या नाटक कर रहा है? उन्हें सरकार की बात सुननी चाहिए. हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जी यह कानून लाएंगे."
नीतीश कुमार के बिना राजनीति आगे नहीं बढ़ती, तेजस्वी की तरह झूठे दावे नहीं करते निशांत : जेडीयू
पटना, बिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश करने की अटकलों पर जेडी(यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "सीएम नीतीश कुमार के बिना राजनीति आगे नहीं बढ़ती. मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार ने सरकारी केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की है और वह उन अन्य लोगों की तरह नहीं हैं जो अपनी शैक्षणिक योग्यता का झूठा दावा करते हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास की है, जबकि तेजस्वी यादव झूठा दावा करते हैं कि विराट कोहली उनके नेतृत्व में खेले..."
विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोग हंसेंगे, सदन में बोले सीएम स्टालिन
विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु के खिलाफ एआईएडीएमके द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा, "विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोग हंसेंगे. आज इस प्रस्ताव के जरिए लोगों को पता चलेगा कि अध्यक्ष कैसे काम करते हैं. अध्यक्ष का काम हमेशा निष्पक्ष रहा है. इसीलिए हमने उन्हें अध्यक्ष घोषित किया. वह हमारी सरकार या पार्टी के प्रभाव के बिना काम करते हैं."