Aaj ki Taaza Khabar Live News: जैसा बाप वैसा बेटा... तेजप्रताप के वीडियो पर बीजेपी का तंज. पढ़ें 15 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 15 March 2025 5:12 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 15 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-03-15 11:19 GMT

जैसा बाप वैसा बेटा... तेजप्रताप के पुलिसकर्मी को डांस कराने के वीडियो पर बीजेपी का तंज

 

पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के लिए राजद नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों के वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जैसा बाप वैसा बेटा. पिता मुख्यमंत्री थे, परिवार सत्ता में था और बिहार को जंगलराज में रखा गया था. उन्होंने कानून को अपने इशारों पर नचाया. अब, वह सत्ता से बाहर हैं, लेकिन उनका डीएनए वही है: वह जंगलराज को वापस लाना चाहते हैं. कानून और वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का सम्मान करने के बजाय, जिस तरह से तेज प्रताप यादव ने वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का अपमान किया है, उससे पता चलता है कि जंगलराज उनकी मानसिकता और डीएनए में है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि बिहार अब बदल गया है. अब यहां सुशासन है ..."

2025-03-15 10:33 GMT

होली के दिन सांप्रदायिक ताकतों को मिला करारा जवाब : तेजस्‍वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...चाहे मुसलमान हों या हिंदू - उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों को करारा जवाब दिया, सभी ने होली और कल का जुम्मा एक साथ मनाया. यही देश की खूबसूरती है, यही विविधता है. कई सांप्रदायिक ताकतें किसी अनहोनी की ताक में थीं, लेकिन कुछ नहीं हुआ..."

2025-03-15 09:03 GMT

कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा गरमाया, बीजेपी बोली - पूरे देश पर होगा असर

 

कर्नाटक सरकार ने सरकारी ठेकों में मुस्लिम ठेकेदारों को 4 फीसदी आरक्षण देने एलान किया है. इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है और बीजेपी हमलावर है. इस मुद्दे पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह मुद्दा कर्नाटक का है लेकिन इसका असर पूरे देश पर है. यह कांग्रेस और राहुल गांधी की मानसिकता को भी दर्शाता है. कर्नाटक सरकार ने बजट में सरकारी ठेकों में मुसलमानों के लिए 4% आरक्षण की सार्वजनिक घोषणा की है..."

2025-03-15 08:49 GMT

जम्‍मू-कश्‍मीर के सोनमर्ग में फिर हुई बर्फबारी

एक ओर जहां देश के ज्‍यादातर इलाकों में गर्मी पड़नी शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी ओर जम्‍मू-कश्‍मीर के कुछ इलाकों में अब भी बर्फबारी का दौर जारी है. राज्‍य के सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी के बाद का नजारा किसी का भी मन मोह लेगा. ताजा बर्फबारी के बाद सोनमर्ग बर्फ की मोटी चादर से ढका हुआ है.

2025-03-15 07:58 GMT

पुलिस केजरीवाल की सुरक्षा में व्यस्त है: मंदिर हमले पर बोले शहजाद पूनावाला

 अमृतसर मंदिर हमले पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है. ये सभी ग्रेनेड हमले सिलसिलेवार तरीके से हुए हैं, जिनमें से कुछ पुलिस स्टेशनों पर भी हुए हैं. जबकि, पुलिस अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में व्यस्त है.

2025-03-15 07:28 GMT

तय हो गया है, तेजस्‍वी जी ही बनेंगे सीएम : तेज प्रताप यादव

बिहार में आज होली मनाई जा रही है. पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव के घर भी जमकर होली खेली जा रही है. तेजस्‍वी यादव और लालू यादव का होली मनाते वीडियो भी सामने आ चुका है. अब लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का होली मनाते एक वीडियो सामने आया है, जिसमे वो कह रहे हैं कि तेजस्‍वी का सीएम बनना तय हो गया है. तेज प्रताप ने कहा, ''शांति से होली मनाएं, यह तय हो चुका है कि तेजस्‍वी जी इस बार सीएम बनने जा रहे हैं.''

2025-03-15 06:56 GMT

देहरादून में 900 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत

 

उत्तराखंड के देहरादून में लोखंडी के पास बुंदेल रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक कार 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

एसडीआरएफ ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि दो मृतकों के शवों को बरामद कर लिया गया. यह हादसा 15 मार्च को हुआ, जब अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. पुलिस और बचाव दल दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.

2025-03-15 06:37 GMT

खंडवाला में मंदिर पर फेंका गया ग्रेनेड, सीएम ने कहा- लोग करते हैं शांति बिगाड़ने की कोशिश

 

अमृतसर के खंडवाला में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में देर रात एक विस्फोट हुआ, जब दो अज्ञात बाइक सवारों ने मंदिर परिसर में एक ग्रेनेड फेंकी. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं. वहीं, सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके.

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब 2 बजे मिली, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में अशांति फैलाने के लिए युवाओं को गुमराह कर रही है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें और अपने भविष्य को बर्बाद न करें. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें होती हैं. ड्रग्स, गैंगस्टर, जबरन वसूली इसका हिस्सा हैं और यह दिखाने की कोशिश की जाती है कि पंजाब एक अशांत राज्य बन गया है. दूसरे राज्यों में होली के त्यौहार के दौरान पुलिस को जुलूसों के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ता है. लेकिन पंजाब में ऐसी चीजें नहीं होती है. पंजाब में कानून और व्यवस्था की स्थिति अच्छी है."

2025-03-15 06:28 GMT

अगर ओवैसी सच में मुसलमानों से करते हैं प्‍यार तो करें वक्‍फ बिल का समर्थन : शिवसेना


वक्फ संशोधन विधेयक पर शिवसेना ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, "अगर ओवैसी जी वास्तव में मुसलमानों की परवाह करते हैं और उनसे प्यार करते हैं, तो उन्हें इस विधेयक का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि वक्फ बोर्ड ने कई मुसलमानों की जमीन हड़प ली है..."

2025-03-15 06:16 GMT

क्या है आयुष्मान भारत योजना, कौन कर सकता है आवेदन


Full View


Similar News