Aaj ki Taaza Khabar: हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग, पुलिस मामले की जांच में जुटी- पढ़ें 14 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 12 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
खिड़की से फंदा लगाकर कैदी ने की आत्महत्या
दिल्ली की तिहाड़ जेल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बंदी ने जेल अस्पताल में आत्महत्या कर ली. कैदी का शव अस्पताल की खिड़की से फंदे पर लटका मिला, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस घटना ने जेल में सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी लंगर हॉल को उड़ाने को लेकर ई-मेल द्वारा भेजी गई है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करो वरना लगेगा 100% टैक्स- ट्रंप की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चेतावनी दी कि यदि रूस और यूक्रेन 50 दिनों के भीतर युद्धविराम समझौते पर नहीं पहुंचते, तो अमेरिका रूस पर 100% टैरिफ (शुल्क) लगाएगा. व्हाइट हाउस में डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैं व्यापार का उपयोग कई चीजों के लिए करता हूं, लेकिन यह युद्ध सुलझाने के लिए बेहतरीन तरीका है.
इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में 22 रन से हराया, गिल बोले- जडेजा हैं भारत की...
तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि जडेजा भारत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक हैं. वह जो अनुभव लाते हैं, जो स्किलसेट लाते हैं, चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग वह बेहद दुर्लभ हैं और ऐसे खिलाड़ी मिलना मुश्किल होता है. उन्होंने आज जिस तरह का संयम दिखाया, वो देखने लायक था.
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हराया
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेल गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से हरा दिया है. शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त दिला दी. भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर सिमट गई. रविंद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे.
जब तक ममता बनर्जी सत्ता में हैं, कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है"
कन्या सुरक्षा यात्रा के दौरान, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "जब तक ममता बनर्जी सत्ता में हैं, कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है. बंगाल भर की महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं क्योंकि यहाँ महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और अत्याचार बंद होने चाहिए... अगर भाजपा सरकार यहां सत्ता में आती है, तो हम बलात्कार के हर मामले को फिर से खोलेंगे, और जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार 24 घंटे के भीतर हर मामले का निपटारा करती है, यहां की भाजपा सरकार भी ऐसा ही करेगी..."
लखनऊ में नाले में बहकर युवक की मौत पर गरजे अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ में एक युवक की नाले में बहकर मौत पर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. अजय राय ने कहा, "सुरेश लोधी की मौत भारी बारिश के दौरान खुले नाले में बह जाने से हुई. ये उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हालत है। जब राजधानी में कोई व्यक्ति खुले नाले में बहकर मर सकता है, तो राज्य के विकास की बात कैसे की जा सकती है?"उन्होंने आगे कहा, "राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है। यह न केवल एक प्रशासनिक विफलता है, बल्कि मानवता पर भी हमला है.
हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग
हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की जानकारी सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के SPR रोड पर अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस हमले में राहत की बात ये है कि राहुल को अभी गोली नहीं लगी है. पुलिस जांच में जुट गई है.
निर्मला सीतारमण : 35% महिलाएं GCC वर्कफोर्स में
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'भारत लौटने वाले लोग अब यहीं रुक रहे हैं क्योंकि उन्हें यहां उच्च-स्तरीय अवसर उपलब्ध दिख रहे हैं. यदि वैश्विक जीसीसी (वैश्विक क्षमता केंद्र) प्रतिभा का 32% वर्तमान में भारत में स्थित है, तो सरकार ने ऐसे संस्थान भी स्थापित किए हैं जो जीसीसी के रूप में आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं... मुझे खुशी है कि जीसीसी कार्यबल में लगभग 35% महिला भागीदारी है. अन्य देशों की तुलना में हमारी प्रतिभा अधिक लागत प्रभावी है. यूके, यूएस या ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारत में लागत 30%-35% कम है.
CJI बीआर गवई संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई को हैदराबाद दौरे के दौरान गंभीर संक्रमण हो गया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे इलाज पर अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. संभवतः जल्द ही वे काम पर लौट सकते हैं.