Aaj ki Taaza Khabar: इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमटी, वाशिंगटन सुंदर को 4 विकेट- पढ़ें 13 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 12 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
ममता बनर्जी की वजह से दिल्ली में बंगाली सांसदों की संख्या कम हो गई: सुकांत मजूमदार
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "आज ममता बनर्जी की वजह से दिल्ली में बंगाली सांसदों की संख्या कम हो गई है. जो लोग बंगाल से सांसद बन सकते थे, उन्हें ममता बनर्जी ने हटा दिया..."
इंग्लैंड दूसरी पारी में 192 रन पर ऑलआउट
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रन पर ऑलआउट हो गई. वाशिंगटन सुंदर को 4, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 और नीतीश रेड्डी और आकाश दीप को 1-1 विकेट मिला.
हरियाणा के नूंह जिले में इंटरनेट और SMS सेवाएं 24 घंटे के लिए सस्पेंड, बैंकिंग-रीचार्ज को मिली छूट
हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं और सामान्य एसएमएस सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. हालांकि, बैंकिंग लेनदेन और मोबाइल रिचार्ज से जुड़े मैसेज इस दौरान सक्रिय रहेंगे. यह आदेश गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया है.
इंग्लैंड को लगा नौवां झटका, बुमराह ने क्रिस वोक्स को किया क्लीन बोल्ड
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को नौवां झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह ने क्रिस वोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. वोक्स ने 10 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 185 रन है.
इंग्लैंड को लगा आठवां झटका, बुमराह ने ब्रेडन कार्स को किया क्लीन बोल्ड
इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह ने ब्रेडन कार्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. कार्स ने 1 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 57 ओवर के बाद 185 रन है. क्रिस वोक्स 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पूर्णिया हत्याकांड: राहुल गांधी ने टोनाही के नाम पर जिंदा जलाए गए परिवार से की बात, न्याय का दिया भरोसा
पूर्णिया, बिहार के टिटगांव गांव में 7 जुलाई को कथित रूप से टोनाही/जादूटोना के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जला देने की घटना पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की. राहुल ने इस दुखद घटना पर संवेदना जताई और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
तेजस्वी को जो घर पर सिखाया जाता है, वही रटकर बोलते हैं: बीजेपी नेता संजय जायसवाल
बिहार के बेतिया में बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी बिना पढ़े-लिखे हैं, इसलिए घर पर जो सिखाया जाता है, वही रटकर बोलते हैं. जब उनसे अलग कोई सवाल पूछा जाता है, तो वे उलझ जाते हैं और विवादित बयान दे बैठते हैं. जायसवाल ने मांग की कि तेजस्वी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और वादा करना चाहिए कि भविष्य में बिना समझे कुछ नहीं कहेंगे.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 15 जुलाई को लखनऊ का दौरा कर सकते हैं
अपने इस संभावित दौरे के दौरान राहुल गांधी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में जाएंगे और समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात कर संवाद करेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह दौरा आगामी राजनीतिक रणनीति और जनता से जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
20 साल बर्बाद करने के बाद अब 1 करोड़ नौकरियां?
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को 20 साल किसने रोका था रोजगार देने से? अब कह रहे हैं कि अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां देंगे। 20 साल बर्बाद कर चुके हैं, अब बिहार को और बर्बाद करने के लिए पांच साल और चाहिए?"
तेजस्वी यादव को घेरते हुए किशोर ने कहा, अगर 17 महीनों में आरजेडी ने नौकरियां दी हैं, तो उनके नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक करें. जनता जानना चाहती है कि असली में किसे रोजगार मिला है. प्रशांत किशोर लगातार बिहार सरकार और विपक्ष दोनों के खिलाफ तीखे तेवर दिखा रहे हैं, खासकर जब राज्य में बेरोजगारी एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना हुआ है.
कांवड़ यात्रा मार्ग पर टूटी कांच की बोतलों से मचा हड़कंप
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि दिलशाद गार्डन इलाके में कांवड़ यात्रा मार्ग पर सड़क पर टूटे हुए कांच के टुकड़े मिले हैं, जिससे हड़कंप मच गया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई को लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि एक ई-रिक्शा शालीमार गार्डन (यूपी) से सीलमपुर की ओर 19 शीशे ले जा रहा था। इसी दौरान यात्रा के दौरान कांच टूट गए और सड़क पर गिर गए.