Aaj ki Taaza Khabar: बीजेपी वालों में संस्कार नहीं... राबड़ी देवी का बड़ा हमला, पढ़ें 10 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 10 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
बीजेपी वालों में संस्कार नहीं... बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी का बड़ा हमला- सबका खून एक जैसा
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के होली वाले बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'बीजेपी वालों में संस्कार नहीं हैं, इसलिए वो इस तरह की बातें करते हैं. सबका खून एक जैसा है, जन्म और कर्म का निर्धारण भगवान ही करते हैं. जो लोग ऐसा बयान देते हैं, उनमें कोई संस्कार नहीं है.'
दरअसल, हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि मुसलमानों को होली के दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.अगर बाहर निकलना जरूरी हो, तो उन्हें 'कलेजा बड़ा' रखना होगा, क्योंकि होली के दौरान रंग लग सकता है, जिसे उन्हें सहन करना चाहिए.
ग्वाटेमाला में भारत का अगले राजदूत बने IFS राज कुमार सिंह
1996 बैच के आईएफएस अधिकारी राज कुमार सिंह को ग्वाटेमाला में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. फिलहाल वह भारत सरकार के मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं.
झारखंड: थाने में व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में 2 पुलिस अधिकारी निलंबित
झारखंड के रामगढ़ जिले के एक पुलिस थाने में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक (SP) अजय कुमार ने बताया कि बलंगा थाने के प्रभारी विकास आर्यन और सहायक उपनिरीक्षक (ASI) मंगल उरांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
जीतेन्द्र कुमार महतो नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 मार्च को एक मामले के सिलसिले में इन दोनों अधिकारियों द्वारा उसे पुलिस थाने लाया गया और उसके साथ मारपीट की गई.
बिहार की ज्लेवरी शॉप में लूट का VIDEO आया सामने
बिहार के आरा में आज सुबह हथियारबंद लुटेरों ने तनिष्क शोरूम में धावा बोलकर करोड़ों की ज्लेवरी लूट लिए. लूट की यह वारदात आरा थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ब्रांच में हुई और शोरूम के अंदर लगे CCTV में यह वारदात कैद हो गई.
पूरा बंगाल - बांग्लादेश में बदल गया... BJP का CM ममता पर बड़ा हमला-भारत की जीत पर जला दी दुकानें
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मंदिरों पर हो रहे हमलों पर निराशा जताते हुए कहा, 'इस राज्य को बांग्लादेश बना दिया गया है. पिछले 3-4 दिनों में कई मंदिरों और मूर्तियों के साथ ऐसा ही हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद दुकानों में आग लगा दी गई. स्थिति सबसे खराब है.'
मारा नहीं, बल्कि गाली दी... रान्या राव ने DRI हिरासत में उत्पीड़न का लगाया आरोप
दुबई से सोना तस्करी करते हुए बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस ने राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जब भी वह उनके सवालों का जवाब देना बंद करती हैं तो अधिकारी उनके साथ गाली-गलौज करते हैं. रान्या राव को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.
राहुल गांधी को थोड़ा पढ़ाई करनी चाहिए... नेता विपक्ष की मांग पर BJP- EC पर संसद में चर्चा नहीं होती
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोटर लिस्ट को लेकर संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं. इस बयान पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'राहुल गांधी को थोड़ा अध्ययन करना चाहिए. ये सब संवैधानिक प्रक्रियाएं हैं. सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग दो ऐसी संस्थाएं हैं जिनके मामलों पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती.'
उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि, उनके फैसलों पर बहस हो सकती है. जहां तक आज राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया है, शायद उन्हें पता नहीं है कि चुनाव आयोग इस मामले पर पहले ही तीन महीने का समय ले चुका है. चूंकि चुनाव आयोग अभी इसकी समीक्षा कर रहा है, इसलिए इस पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती. संसद इस पर तभी विचार-विमर्श कर सकती है जब चुनाव आयोग अपना फैसला सुना दे.'
लालू राज आरक्षण बढ़ाया और अब... तेजस्वी यादव का बड़ा हमला-बिहार नहीं चला पा रहे CM नीतीश
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'इन (BJP) लोगों को आरक्षण से कोई लेना-देना नहीं है. पहले कर्पूरी ठाकुर जी ने आरक्षण बढ़ाया, फिर लालू जी ने आरक्षण बढ़ाया, फिर राबड़ी देवी जी ने पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाया. उसके बाद से अब तक आरक्षण नहीं बढ़ाया गया.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब हमारी सरकार 17 महीने तक सत्ता में थी, तब आरक्षण बढ़ाया गया... इन लोगों को पिछड़ों, दलितों और गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है. ये लोग सिर्फ सत्ता का सुख चाहते हैं. लोगों का शोषण हो रहा है. जनता के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. भ्रष्टाचार हो रहा है... मुख्यमंत्री बिहार चलाने में सक्षम नहीं हैं.'
रमज़ान पर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट, UP के सहारनपुर में विरोध में उतरे लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने इस्लाम और रमज़ान पर आपत्तिजनक फेसबुक टिप्पणियों के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज किया.
एसपी सागर जैन ने कहा, 'बेहट में सड़क जाम किया गया. कुछ दिन पहले एक धर्म विशेष को निशाना बनाते हुए एक विवादित फेसबुक पोस्ट किया गया था. बेहट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.'
मध्य प्रदेश के भोपाल में कांग्रेस का बवाल, टूटा मंच, कई कार्यकर्ता घायल
मध्य प्रदेश के भोपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच गिरने से कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए. कांग्रेस किसान नेताओं का प्रदर्शन उस वक्त हादसे में बदल गया, जब अधिक भार के कारण मंच टूट गया.