Aaj ki Taaza Khabar: लेह में भूकंप, दिल्ली में आग, वक्फ संशोधन पर फडणवीस का उद्धव को चैलेंज, पढ़ें 31 मार्च की दिनभर की खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
प्यार में मिली असफल! छात्र में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
हैदराबाद में महेंद्र (25 वर्ष) नामक एक छात्र ने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. केपीएचपी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि हमें आज सुबह घटना के बारे में फोन आया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आत्महत्या का कारण मृतक का प्यार में असफल होना और नौकरी छूट जाना था. मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
देखते हैं उद्धव ठाकरे, बालासाहेब के... वक्फ संशोधन बिल पर CM फडणवीस ने दे दिया बड़ा चैलेंज
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट कर उद्धव ठाकरे को बड़ा चैलेंज दे दिया है. उन्होंने लिखा, 'वक्फ संशोधन विधेयक कल संसद में है, अब देखते हैं कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करती है या राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलती है और तुष्टीकरण करती रहती है.'
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को अगले 3 दिनों के लिए व्हिप किया जारी
सरकार द्वारा वक्फ विधेयक में संशोधन लाने से पहले कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा में अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर अगले तीन दिनों तक सदन में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है.
कांग्रेस पार्टी ने तीन लाइन का व्हिप तब जारी किया जब सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक बुधवार को चर्चा और पारित करने के लिए लोकसभा में लाया जाएगा.
पाकिस्तान सेना की नापाक हरकत! LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत के जांबाजों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तानी सेना ने केजी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना की कृष्णा घाटी ब्रिगेड के तत्वावधान में नांगी टेकरी बटालियन के जवानों ने पाकिस्तानी सीमा पर जोरदार जवाब दिया.
टेंशन में अखिलेश यादव! दिल्ली में सपा के बागी विधायकों ने अमित शाह से की मुलाकात
यूपी में साल 2024 में राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने वाले विधायकों ने दिल्ली में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात की है.
इस खबर ने वक्फ संशोधन विधेयक से एक दिन पहले सपा चीफ अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ा दी है. मुलाकात करने वालों में सपा के बागी विधायक राकेश सिंह, विनोद चतुर्वेदी और अभय सिंह थे. बागी विधायकों ने बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सेठ के साथ गृह मंत्री से मुलाकात की.
महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के आशीर्वाद से बनी 'अप्रैल फूल' सरकार... शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का बड़ा हमला
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, 'महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के आशीर्वाद से बनी यह मौजूदा सरकार 'अप्रैल फूल' सरकार कहलाती है, क्योंकि उन्होंने कई मुद्दों पर हमें गुमराह करने और मूर्ख बनाने की कोशिश की है.'
उन्होंने आगे कहा, 'पहले सीएम ने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. लेकिन अब डिप्टी सीएम (अजित पवार) कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा. लड़की बहन योजना भी बंद होने जा रही है क्योंकि सरकार के पास लाभार्थियों को देने के लिए कोई धन नहीं है.'
मैं यहां राजनीति के लिए नहीं बल्कि एक मिशन पर हूं... पंजाब से आप चीफ अरविंद केजरीवाल
लुधियाना में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज की बैठक पंजाब के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं यहां राजनीति, भाजपा, अकाली दल, आप, चुनाव या किसी और चीज के बारे में बात करने नहीं आया हूं। हम सभी यहां एक मिशन पर हैं, जिसका उद्देश्य पंजाब से ड्रग्स को खत्म करना है.
'वक्फ संशोधन बिल मंजूर नहीं, करेंगे विरोध', बोले RJD नेता तेजस्वी यादव
एनडीए सहयोगियों के वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'इन लोगों को बस अपनी कुर्सी (सत्ता) प्यारी है. इनके पास न तो नीति है और न ही कोई सिद्धांत। इन्हें किसी और से कोई लेना-देना नहीं है. स्वर्गीय रामविलास पासवान ने गोधरा कांड पर इस्तीफा दे दिया था, वे विचारधारा, नीति और सिद्धांत की राजनीति करते थे। लेकिन आजकल लोगों को बस सत्ता प्यारी है.'
गोल्ड स्मगलिंग केस जमानत के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंची एक्ट्रेस रान्या राव
रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में एक नया अपडेट सामने आया है. मजिस्ट्रेट और सेशन कोर्ट से जमानत की याचिका खारिज किए जाने के बाद एक्ट्रेस रान्या राव ने कर्नाटक हाई कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर की. उनके वकील बीएस गिरीश ने याचिका दायर की और हाई कोर्ट अगले सप्ताह जल्द ही मामले की सुनवाई करने वाला है.
संसद सत्र समाप्ति का इंतजार! अप्रैल के अंत तक BJP को मिलेगा नया चीफ
संसद सत्र समाप्त होते ही BJP अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, अगले एक सप्ताह में यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत बाकी बचे अधिकांश राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
19 प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा के बाद पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सूत्रों ने बताया कि 13 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने के बाद इन 13 प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है.